टिहरी जिले के प्रताप नगर कंगसाली मदन नेगी मार्ग मे स्कूल वैन खाई में गिरी,
टिहरी जिले के प्रताप नगर कंगसाली मदन नेगी मार्ग मे स्कूल वैन खाई में गिरी, 9 बच्चों की मौत, 9 बच्चे घायल अगस्त 6, 2019 टिहरी। टिहरी जिले के प्रताप नगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे एक मैक्स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चे घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर एक स्कूली मैक्स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। मैक्स वाहन में 18 बच्चे सवार थे। हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर घायल बच्चों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें प