Posts

Showing posts from December, 2019

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का भव्य तरीके से समापन। 

Image
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का भव्य तरीके से समापन।  सेव भारत टाइम्स ब्यूरो मसूरी/देहरादून , 30 दिसम्बर।विश्व में पहाड़ों की रानी के रूप में विख्यात उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत स्थित मसूरी में आयोजित मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का रंगारंग कार्यक्रमों के मध्य समापन हो गया।   सोमवार शाम मसूरी के गांधी चौक पर समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि विंटर लाइन दृश्य का दीदार या तो मसूरी में या फिर स्वीटरलैंड में होता है। उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है मसूरी उत्तराखंड में है और पहाड़ों की रानी के रूप में विख्यात है। उन्होंने हाल में सम्पन्न विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में आये विभिन्न अधिकारियों द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी भृमण की इच्छा व्यक्त करने को मसूरी के लिये लाभकारी बताया। क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जैसे घर में शादी होती है उस तरह से सारी तैयारियां जिला अधिकारी C रविशंकर और आयोजन समिति के सदस्यों ने की। उन्होंने प्रचार, प्रसार के लिये मीडिया के साथ मसूरी में स्वच्छता अभियान में लगे लो

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का द्वितीय महाअधिवेशन 11 जनवरी 2020 को हल्द्वानी में होगा आयोजित 

Image
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का द्वितीय महाअधिवेशन 11 जनवरी 2020 को हल्द्वानी में होगा आयोजित  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  हल्द्वानी (नैनीताल)। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का द्वितीय महाअधिवेशन 11 जनवरी 2020 को हल्द्वानी के रूद्रराक्ष वैंकेट हाल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि अपना मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे। आज हल्द्वानी के एक रेस्टोरेन्ट में महासंघ के अधिवेशन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासंघ के संरक्षक सम्माननीय श्री भुवन चन्द्र जोशी,   प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, प्रदेश महामंत्री श्री संजय रावत, जनपद नैनीताल के अध्यक्ष श्री राजेश सरकार और जिला महामंत्री श्री गुरमीत सिंह, हल्द्वानी नगर अध्यक्ष सलीम खान, नगर महामंत्री कमल राजपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक गुसांई, देहरादून जिला महामंत्री श्री राजीव मैन्यू सहित महासंघ से जुड़े अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे।

पंखुड़िया कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब कलाकारों ने मचाया धमाल

Image
पंखुड़िया कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब कलाकारों ने मचाया धमाल सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो लालकुआं । लालकुआं  प्राइमरी स्कूल हल्दूचौड़ के प्रांगण में पंखुड़ियां संस्था द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया पंखुड़िया सीजन 9 के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सुबह से ही जबरदस्त उत्साह देखा गया बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी कार्यक्रम को देखने पहुंचे कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे कलाकारों ने भी अपने सशक्त अभिनय क्षमता से सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रूपा देवी तथा विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुमका ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने कहा कि पंखुड़िया संस्था क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सराहनीय कार्य कर रही है उन्होंने संस्था के अध्यक्ष रिंपी बिष्ट तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शर्मा भास्कर भट्ट पीतांबर दुमका दया किशन कबडवाल पूजा बिष्ट के अलावा

मुख्यमंत्री पहुचे उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल

Image
मुख्यमंत्री पहुचे उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  नैनीताल । 28 दिसम्बर 2019 (सूचना) - उत्तराखण्ड राज्य के गठन के बाद श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जो कि शनिवार को उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल पहुचे। उन्होेेने प्रथम बार एकेडमी पहुचकर वहां के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नजदीक से देखा वही विभिन्न राजकीय सेवाओं के लिए चयनित अधिकारियों के सेवा से पूर्व एकेडमी मे दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा प्रशिक्षणार्थियों से दोतरफा संवाद स्थापित कर उनका मनोबल बढाया। मुख्यमंत्री श्री रावत के एकेडमी आगमन में मुख्यमंत्री के सचिव निदेशक एटीआई तथा आयुक्त कुमांयू मण्डल श्री राजीव रौतेला का विशेष प्रयास रहा।  मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि श्री रौतेला प्रदेश के एक अनुभवी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी है इनके द्वारा एकेडमी की कमान सभालने के बाद से एकेडमी में प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार आया है तथा यहां आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को भी नई दिशा मिली है इसके लिए एटीआई के निदेशक बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि श्री रौतेला के मार्गदर्शन मे प्राइमरी स्कूलो

आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर का आयोजन हुआ सम्पन l 

Image
आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर का आयोजन हुआ सम्पन l  रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स  विकास नगर l विकास नगर 25 दिसंबर को आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर का आयोजन हुआ सम्पन l प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवन गढ़ ग्राम पंचायत वार्ड न ० 11 में सभासद श्री अनिल कुमार जी द्वारा क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर लगाया गया l सभासद श्री अनिल कुमार जी के कहा कि  स्थानिय जनता की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया गया है  ताकि प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी आयुष्मान योजना का सभी लोगो को लाभ मिल सके l स्थानिय जनता ने सभासद श्री अनिल कुमार जी का हृदय से आभार प्रकट किया l शिविर में 100 से ज्यादा  लोगो ने लाभ उठाया l  सभासद श्री अनिल कुमार जी ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ग्राम प्रधान चमन स्याना करवा रहे हैं सराहनीय कार्य ।

Image
ग्राम प्रधान चमन स्याना करवा रहे हैं सराहनीय कार्य । रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स नैनबग / जोनपुर । ग्राम सभा टिकरी में , भूमि संरक्षण के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी में मनरेगा में ग्राम प्रधान चमन स्याना द्वारा ग्राम सभा मे सराहनीय कार्य किया जा रहा है मनरेगा के तहत स्थानिय लोगो को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है ।

बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया :पढ़़े

Image
समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य द्वारा दिव्यांगों को व्हील चैयर,वैशाखी, श्रवण मशीनें वितरित किये गये। गरमपानी/नैनीताल । 23 दिसम्बर 2019 (सूचना)- समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में रामगढ ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र मौना मे रामलीला मैदान मे समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा वृहद, बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य द्वारा दिव्यांगों को व्हील चैयर,वैशाखी, श्रवण मशीनें वितरित किये गये। बहुउददेशीय शिविर में 124 समस्यायें दर्ज हुई जिनमे से अधिकांश समस्याओें का मौके पर ही निदान किया गया तथा शेष समस्याये सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजी गई।  समाज कल्याण मंत्री श्री आर्य ने शिविर मे उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति को पहुंचाया जायेगा। इसके लिए सरकार पूर्ण प्रयासरत है। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे बहुउददेशीय शिविर अति महत्वपूर्ण होते है। क्योंकि इन शिविरों में सभी विभागीय अधिकारी एक साथ मौजूद होकर अपनी योेजनाओं की पूर्ण जा

दून मे स्मार्ट सिटी का काम 24 से शुरु :जानें

Image
स्मार्ट सिटी , 24 दिसंबर से ईसी रोड पर काम शुरू । 24 दिसंबर से ईसी रोड पर काम शुरू होगा। इसके चलते 10 दिन तक इस रोड की एक लेन बहल चौक से नैनी बेकरी तक बंद रहेगी (ईसी रोड़ प्रतिकात्मक चित्र) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दून में स्मार्ट रोड का काम शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले 24 दिसंबर से ईसी रोड पर काम शुरू होगा। इसके चलते 10 दिन तक इस रोड की एक लेन बहल चौक से नैनी बेकरी तक बंद रहेगी। देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बहल चौक से नैनी बेकरी की ओर आते हुए बायीं तरफ के हिस्से पर पाइप बस्टिंग तकनीक से सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस तकनीक में सड़क की ऊपरी सतह यथावत रहेगी और नीचे सीवर लाइन बिछती रहेगी। इसके साथ मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था और सड़क सुधार के कार्य भी किए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से यह लेन यातायात के लिए बंद रखी जाएगी। जरूरत पड़ी तो दुपहिया वाहनों के संचालन की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, दूसरी लेन पर वाहनों का संचालन सुचारू रहेगा। इसके बाद ईसी रोड पर सर्वे चौक व आराघर

भाजपा ने घोषित की डोईवाला नगर की मंडल कार्यकारिणी 

Image
भाजपा ने घोषित की डोईवाला नगर की मंडल कार्यकारिणी   डोईवाला ।  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर  की संस्तुति पर आज डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने प्रेस वार्ता कर अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की- कार्यकारिणी के सदस्य अध्यक्ष- विनय कंडवाल उपाध्यक्ष- मंदीप बजाज, हृदय राम डोभाल, उधम सिंह, आशा सेमवाल, अनीता अग्रवाल, राजेंद्र सजवान ,दीपक नेगी, सरदार अवतार सिंह सैनी। महामंत्री -मनोहर सिंह नेगी, पंकज शर्मा । मंत्री -मनमोहन नौटियाल ,रवि पाल ,अनीता गुरुंग पंकज बहुगुणा, सुंदर लोधी, मुकेश कुमार ,मनोज मेहरा, आशीष कुमार । कोषाध्यक्ष- राजेंद्र गोयल। सह कोषाध्यक्ष- मनीष नारंग मीडिया प्रभारी -सुरेश सैनी सह मीडिया प्रभारी- पुष्कर सिंह सह सोशल मीडिया- प्रभारी सत्येंद्र चौधरी कार्यकारिणी सदस्य राजेश भट्ट प्रियंका मनवाल हिमांशु राणा संदीप नेगी प्रदीप नेगी सुनीता सैनी अमित कुमार दीपिका नेगी संगीता डोभाल मनदीप सजवान जयदेव गोपाल वेद प्रकाश कंडवाल नीलम नेगी रीता नेगी कोमल अनिल पवार प्रदीप जुयाल निशान थापा गीता सावन विनय जिंदल राकेश ध्यानी शेखर बलूनी मनोज चौधरी राहुल अग्रवाल।  विशेष आम

दून ने मसूरी को भी पीछे छोड़ा :पढ़े

Image
दून ने मसूरी को भी पीछे छोड़ दिया देहरादून ।  पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों ठंड चरम पर है, लेकिन दून ने मसूरी को भी पीछे छोड़ दिया। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया, जोकि मसूरी से भी कम था। मौसम विभाग की मानें तो मौसम का तल्ख मिजाज अभी बरकरार रहेगा।  पूरे उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देहरादून और मसूरी भी इससे अछूते नहीं हैं। दून में तो ठंड से लोगों का बुरा हाल है। उस पर बर्फीली हवाएं चल रही हैं, सो अलग। ऐसे में अधिकांश लोग दिन में घर में ही दुबके रहे। काम पडऩे पर बाहर निकले तो कपड़ों से पूरी तरह पैक होकर।  ---------------------------------------------- ---------------------------------------------------------------------------------------------  

उत्तरखंड पत्रकार महासंघ ने अधिवेशन सफल बनाने हेतु कमर कसी

Image
उत्तरखंड पत्रकार महासंघ के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन  सफल बनाने हेतु महासंघ ने कमर कसी सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l उत्तरखंड पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में एक आम बैठक  महासंघ के नगर कार्यालय अभिषेक टावर में आहुत की जिसकी अध्यक्षा सुश्री टीना वैश्य ने की। बैठक में आगामी 9 जनवरी को हल्द्वानी में होने जा रहे दूसरे वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने व कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लीक करें   बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने संगठन को मजबूत करने व पत्रकार हितो से जुड़े विभिन्न पहलुओ पर गंभीरता के साथ एकजुट होकर कार्य करने हेतु आह्वान किया। बैठक में लिये गए प्रस्ताव का स्वागत करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु एकराय मत से सहमति जताई। बैठक में  प्रदेश मंत्री राजीव शर्मा, जिला महासचिव राजीव मैथ्यू, प्रदेश सचिव सचिव सुभाष कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक गुसाई, जितेंद्र नरूला,हेमेंद्र मलिक, विपिन कुमार सिंह,सुरेंद्र भट्ट,विनोद ममगाईं, राकेश शर्मा,दीवान सिंह राणा,संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।        

आज से सभी स्कूलों का समय 9 बजे से ।

Image
शीत लहर और भीषण सर्दी को देखते हुए सभी स्कूल 9 बजे से लगगें ।   देहरादून। शीत लहर और भीषण सर्दी को देखते हुए देहरादून जिले के सभी स्कूलों का खुलने का समय परिवर्तित किया गया है। 20 दिसंबर से देहरादून जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे।  इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून आशारानी पैन्यूली द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।  पिछले कुछ दिनों से सर्दी में हुए इजाफे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते कईं अभिभावकों ने जिला प्रशासन से राहत प्रदान करने की गुहार लगाई। इसी के चलते कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी चकराता, कालसी, विकास नगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला एवँ नगर शिक्षा अधिकारी देहरादून को स्कूल के समय में परिवर्तन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद देहरादून में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध, राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त निजी क्षेत्रों के विद्यालयों के संचालन का समय कल शुक्रवार दिनाँक 20.12.2019 से

स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड

Image
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड' के निर्माण की प्रगति की समीक्षा  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून दिनांक 17 दिसंबर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में 'अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना' और इसके सम्बन्ध में बनाये जा रहे 'स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड' के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के तहत् क्षेत्रवार 'गोल्डन कार्ड' बनाने को दिये गये लक्ष्य और उसी अनुरूप बनाये गये गोल्डन कार्ड का विवरण प्राप्त करते हुए ग्राउण्ड स्तर पर कार्यरत  आशा सुपरवाइजर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से गोल्डन कार्ड निर्माण में आ रही तकनीकी व्यावहारिक तथा अन्य बाधाओं के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त की ओर निम्न प्रगति का कारण पूछा, जिस पर आशा, सुपरवाईजर  और अन्य चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि 'गोल्डन कार्ड' निर्माण में साफ्टवेयर में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है। अवगत कराया कि लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने में हालांकि राशन कार्ड की अनिवार्यता हटा दी गयी है किन्तु साफ्टवेयर बिना राशन कार्ड के लाभार्थी को बाई

फैक्ट्री कर्मचारी की हुई दुर्घटना में मृत्यु

Image
फैक्ट्री कर्मचारी की हुई दुर्घटना में मृत्यु अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर  रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स विकास नगर । फैक्ट्री कर्मचारी की हुई दुर्घटना में मृत्यु अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर विकासनगर हरबर्टपुर फैक्ट्री कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर । प्राप्त जानकारी के अनुसार वंशी वाला निकट समर फील्ड स्कूल स्थित एक अज्ञात वाहन ने सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मरने वाला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला है । हाल पता सेलाकुई तथा वह सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्य कर रहा था। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई । जिस पर चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि सिपाही नरेश पंत एवं अजीत सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे एवं 108 की सहायता से मृतक को लेमन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर मृृृत को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की र्मोचरी में रख दिया गया। एवं पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की खोज में जुटी है । 108 Sehanspur Team Leader EME - Nautiyal EMT- Nisha Pilot - Ranvir singh

हंसो हँसाओ और स्वस्थ रहो :जरुर पढें

Image
हंसो हँसाओ और स्वस्थ रहो। रमन भटनागर कहते है कि तंदरुस्ती हजार नियामत है, हँसने कि कला प्राणिओ में सिर्फ मनुष्यों में ही पाई जाती है... और इसी हँसने का नाम जिंदगी है और यही काम मार्च 2018 से सर्वे ऑफ़ इंडिया हाथी बरकला के ग्रेट आर्क उद्यान में बखूबी किया जा रहा है । आसपास के करीब 20 जवान जो अपनी उम्र के पचास साल पुरे कर चुके है आज भी अपने अनवरत ठहाको से पुरे उद्यान को सर पर उठा लेते है सुबह 6 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन हम सब यहाँ एकत्रित होकर एक घंटा बिना किसी बात के भी हंस लेते हैँ. हम सबका ये मानना है कि हंसने के लिए किसी बात या बहाने की आवश्यकता नहीं होती.  कहावत है कि यारों के दिल खोल कर हंस लोगे तो डॉक्टर को दिल खोलने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी. और सिर्फ हँसने ही नहीं अध्यात्म का पाठ भी पढ़ाया जाता हैँ. दोनो हाथो से जोर जोर से ताली बजा कर बिठ्ठल नारायण का कीर्तन 10 मिनट करते हैँ. इस कीर्तन से मन प्रफुल्लित हो जाता है वही ताली बजाने से शरीर की रक्त कोशिकाएं पुनः दुगुनी गति से कार्य आरम्भ कर देती है । गायत्री मन्त्र और महामृतुन्जय मन्त्र का जाप और भ्रामरी भी यथाशक्ति करते हैँ. अन्य लोग भी ह

अध्यात्म से लोक शिक्षण का कार्य कर रही है मानव उत्थान सेवा समिति :चंपा कोठारी

Image
अध्यात्म से लोक शिक्षण का कार्य कर रही है मानव उत्थान सेवा समिति :चंपा कोठारी  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो हल्द्वानी । बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चंपा कोठारी ने कहा कि मानव उत्थान समिति आध्यात्म के द्वारा लोक शिक्षण का कार्य कर रही है जो सराहनीय है उन्होंने कहा कि आध्यात्म के द्वारा सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द कायम कर लोगों को नशा समेत तमाम बुराइयों से दूर करने का जो बीड़ा मानव उत्थान सेवा समिति ने उठाया है वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है । बाल विकास परियोजना अधिकारी यहां हरिनगर कुसुम खेड़ा स्थित सद्गुरुदेव सतपाल महाराज आश्रम में आयोजित सत्संग समारोह एवं श्री हंस हर्बल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जन समुदाय को संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि आज समाज में तमाम प्रकार की कुरूतियां एवं भ्रांतियां हैं जिसे दूर करने में धर्म एवं अध्यात्म अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है उन्होंने कहा कि अध्यात्म के द्वारा हम व्यक्ति को कर्मयोगी तथा लोक सेवी बनने की प्रेरणा दे सकते हैं इस दौरान उन्होंने श्री हंस हर्बल स्टोर का शुभारंभ करते हुए कहा कि आयुर्वेद भगवान धन्वंतरि द्वारा विकसित

नीरजा गोयल रोटी बैंक दीन दुःखीयों का सहारा :पढ़े

Image
भारी बारिश होने के पर भी नीरजा गोयल रोटी बैंक ने अपना रोटी वितरण का कार्यक्रम जारी रखा संवाददाता सेवा भारत टाइम्स  ऋषिकेश l आज भारी बारिश होने के पर भी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर नीरजा गोयल रोटी बैंक ने अपना रोटी वितरण का कार्यक्रम जारी रखा जिस में घाट पर रहने वाले साधु सन्याशियों , एवं अन्य लोगों ने रोटी सब्जी ग्रहण किया l इसके साथ ही अन्य तीर्थयात्रियों ने भी गंगा आरती के पश्चायत रोटी बैंक के द्वारा चलाये जा रहे रोटी वितरण कार्यक्रम में रोटी सब्जी ग्रहण किया l इस अवसर पर कमल जी,अमन ,मनीष ,हरीश आनंद जी अन्नू ,प्रीयांशी,नूपुर ,नीरजा जी एवं देहरादून से रमन भटनागर जी ने रोटी वितरण कार्यक्रम में सभागिता की l एवं गंगा मैया से प्रार्थना की इन दीन दुःखीयों की सहायता हेतु जो कार्य हमने शुरू किया है वो अनवरत चलता रहे l

नैनबाग में 33 वें शरदोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ 

Image
नैनबाग में 33 वें शरदोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ  रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स नैनबाग। तीन दिवसीय 33 वें शरदोत्सव का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। शरदोत्सव का उद्घाटन नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री के द्वारा किया गया । 15 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय शरदोत्सव के उद्घाटन के साथ ही आगाज हो गया । शरदोत्सव में कबड्डी रस्साकसी आदि खेल खेले जाएंगे साथ ही लोक नत्यों व लोकगीतों के द्वारा शरदोत्सव को भव्य रूप प्रदान किया जायेगा । इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख सरकार सिंह कंडारी ,क्षेत्रपंचायत सदस्य अंजलि रावत ,प्रधान सुमन लाल वर्मा ,प्रवीन चौहान प्रधान कोटी ,नीतू रावत प्रधान सूरासूं ,श्याम सिंह चौहान ,राकेश जौनपुरी ,व डॉ० विरेन्द्र रावत उपस्थित रहे ।

बस को ओवरटेक करना युवक को पड़ा भारी

Image
बस को ऑवरटेक करना युवक को पड़ा भारी टाटा लिकं कमपंनी में कार्यरत कर्मचारी हुआ घायल रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स विकास नगर । बाईक सवार युवक को भारी पड़ गया बस को ऑवरटेक करना । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबहा 8:25 पर लाघांरोड़ पर टाटा लिकं कमपंनी में कार्यरत एक कर्मचारी फैक्ट्री में काम करने अपनी बाईक से जा रहा था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक की स्पीड बेहद तेज थी जैसे ही युवक ने बस को ऑवर टेक कर बस से आगे निकलने की सोची मगर युवक का बाईक से संतुलन बिगड़ गया जिस करण बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिस कारण युवक को बहुत गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल इसकी सूचना 108 को दी गई । 108 ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर घायल युवक को शंकरपुर रोड स्थित डीआईएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया । जहां उसका उपचार चल रहा है । Team Leader EME - Nautiyal EMT- Nisha Pilot - Ranvir singh

चकराता का देखिए प्रकृति नजारा कैसे हो रहा है स्नोफॉल

Image
चकराता का देखिए प्रकृति नजारा कैसे हो रहा है स्नोफॉल रणवीर सिंह चकराता । लोखंड़ी चकराता के ऊंची पहाड़ी मैं हुई बर्फबारी सैलानियों ने उठाया लुफ्त , और दुकानदारों के चेहरे खिल उठे । दूर दरारज से लोग आने लगे बर्फ देखने चकराता में ।..चकराता के कुनैन और झबराङ गांव मैं भी हुई तेज बर्फबारी वहां के ग्राम वासी के चेहरे खिल उठे उनकी अब सेब की फसल खूब पेदावार होगी गाँव के मंगत राम जी का कहना है बर्फ जितनी ज्यादा गिरेगी उतनी ही ज्यादा फसल होगी ।

दुर्घटना में दो युवक घायल :जाने

Image
दुर्घटना में दो युवक हुए घायल रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स  विकास नगर । दुर्घटना में दो युवक घायलहो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना ढकरानी पावर हाऊस के समीप हुई। प्रायक्षदर्शीयों के अनुसार दो युवक मोटरसाईकल से विकास नगर जा रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार मोटरसाईकल खम्बें से टकरा गई जिस कर करण मोटरसाईकल सवार का संतुलन बिगड़ गया। ओर बाईक समेत दोनों युवक नीचे गिर गये दोनों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें 108 की सहायता से लेहमन होस्पीटल में भर्ती करया जहां दोनों युवकों का उपचार चल रहा है ।

जिलाधिकारी ने किया दून के शेल्टर होम का निरीक्षण

Image
जिलाधिकारी ने किया दून के शेल्टर होम का निरीक्षण जिलाधिकारी ने दून शेल्टर होम में साफ- सफाई और लोगों के रहन सहन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से प्रसन्नता व्यक्त की तथा लोगों से सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त की। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून ।    जिलाधिकारी C रविशंकर द्वारा मुख्य डाकघर देहरादून (जीपीओ) के पीछे स्थित दून शेल्टर होम तथा चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने दून शेल्टर होम में साफ- सफाई और लोगों के रहन सहन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से प्रसन्नता व्यक्त की तथा लोगों से सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चूना भट्टा रेन बसेरे मैं भवन के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई पाई गई, टंकी से पानी लीकेज होता पाया गया, साथ ही शौचालय और बाथरूम में विद्युत व्यवस्था खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को 3 दिन के भीतर चुना भट्टी स्थित रैन बसेरे में विद्युत सप्लाई ठीक करने, टंकी की लीकेज में सुधार करने और टूटे हुए दरवाजे और खिड़कियां ठ

कल जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा 

Image
कल जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो दिनांक । 12 दिसंबर 2019, मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पुर्वानुमान के  अनुसार 13 दिसम्बर 2019 को जनपद के उचांई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं पर भारी बर्फबारी तथा ओलावृष्टि होने की सम्भावना  की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 13 दिसम्बर 2019 को  जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रो में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये। 

ग्राम पंचायत टिकरी में पांडव नृत्य कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया 

Image
ग्राम पंचायत टिकरी में पांडव नृत्य कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया  रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स   टिहरी /जौनपुर l आज दिनांक 11  /12 / 19 को ग्राम पंचायत टिकरी पट्टी लालूर नैनबाग विकासखंड जौनपुर जिला टिहरी गढ़वाल मैं पौराणिक धरोहर को जीवित रखने के लिए पांडव नृत्य कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ समस्त ग्राम वाशियों ने द्वारा मनाया गया lकार्यक्रम  विशेष सहयोग श्री विक्रम सिंह पूर्व प्रधान व मीजान सिंह सुमन लाल सियाणा रोशन लाल सरपंच विनोद दास व समस्त ग्राम पंचायत वासियों का रहा l  वीडियो देखें l