अध्यात्म से लोक शिक्षण का कार्य कर रही है मानव उत्थान सेवा समिति :चंपा कोठारी

अध्यात्म से लोक शिक्षण का कार्य कर रही है मानव उत्थान सेवा समिति :चंपा कोठारी 



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


हल्द्वानी । बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चंपा कोठारी ने कहा कि मानव उत्थान समिति आध्यात्म के द्वारा लोक शिक्षण का कार्य कर रही है जो सराहनीय है उन्होंने कहा कि आध्यात्म के द्वारा सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द कायम कर लोगों को नशा समेत तमाम बुराइयों से दूर करने का जो बीड़ा मानव उत्थान सेवा समिति ने उठाया है वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है ।


बाल विकास परियोजना अधिकारी यहां हरिनगर कुसुम खेड़ा स्थित सद्गुरुदेव सतपाल महाराज आश्रम में आयोजित सत्संग समारोह एवं श्री हंस हर्बल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जन समुदाय को संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि आज समाज में तमाम प्रकार की कुरूतियां एवं भ्रांतियां हैं जिसे दूर करने में धर्म एवं अध्यात्म अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है उन्होंने कहा कि अध्यात्म के द्वारा हम व्यक्ति को कर्मयोगी तथा लोक सेवी बनने की प्रेरणा दे सकते हैं इस दौरान उन्होंने श्री हंस हर्बल स्टोर का शुभारंभ करते हुए कहा कि आयुर्वेद भगवान धन्वंतरि द्वारा विकसित की गई सर्वोत्तम पद्धति है जो किसी बीमारी का उपचार करती है बल्कि आयुर्वेद के द्वारा बीमारियों का शरीर में पूरी तरह से रोकथाम भी संभव है इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि समिति द्वारा जगह-जगह आध्यात्मिक शिविरों के माध्यम से लोगों को उनके वास्तविक जीवन का बोध कराया जाता है तथा समिति द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान के अलावा स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि इन सभी महान उद्देश्यों के लिए जन सहभागिता का भी होना जरूरी है उन्होंने युवाओं का आह्वान कर कहा कि अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण कर समाज में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें क्योंकि युवा जिस दिशा में जाता है समाज भी उसी का अनुसरण करता है इस दौरान मदन मोहन जोशी ज्वाला दत्त पाठक राधे राम सुनील चौहान टीकाराम चंद्रेश बिष्ट भुवन भट्ट महेश पांडे किरण कुमारी दिव्या रेखा बिष्ट विकास समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l