Posts

Showing posts from March, 2020

संत निरंकारी मंडल के सेवादारों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को बांटा गया राशन ।

Image
संत निरंकारी मंडल के सेवादारों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को बांटा गया राशन  (फोटो :-सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज) उपदेश चंद भारती संवाददाता सेवा भारत टाइम्स देहरादून /भोगपुर । देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों के अनुसार संत निरंकारी मंडल रजि० दिल्ली के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों में गरीब और जरूरतमंदों को राशन व जरूरत की चीजें बांटी जा रही हैं । जिसके तहत क्षेत्र देहरादून मसूरी जोन नं 55 की ब्रांच भोगपुर देहरादून में गरीब मजदूरों व जरूरतमंदों के लगभग 50 परिवारों को राशन बांटा गया जिसके अंतर्गत चावल , दाल ,आटा , नमक ,तेल व अन्य जरूरत की चीजें लोगों को सेवादारों द्वारा बांटी गयी । ‌ जब भी देश या समाज पर कोई भी विपत्ति आती है तो संत निरंकारी मिशन एक अनोखी भूमिका निभाते हुए हमेशा आगे रहता है संत निरंकारी मिशन के सेवादार व महापुरुष सेवा के इस कार्य को अपने सद्गुरु का आशीर्वाद समझते हैं सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की शिक्षाओं व आदेशों के माध्यम से पूरे विश्व में...

निर्धारित दर से ज्यादा बेचा तो होगी कार्यवाही होगी: जिलाघिकारी ।

Image
निर्धारित दर से ज्यादा बेचा तो होगी कार्यवाही होगी: जिलाघिकारी । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । जिलाधिकारी डा आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के मददेनजर लाकडाउन में आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित किये गये मूल्यों पर ही बेचने के निर्देश देहरादून के शहरी और आसपास के स्थानीय बाजारों के विक्रेताओं को दिये है । जिलाधिकारी के अनुसार शासन के आदेशों के अनुपालन में संयुक्त समिति  ( व्यापार मंडल प्रतिनिधि, प्रशासन,पूर्ति विभाग एवं बाट माप विज्ञान विभाग की संस्तुति के आधार पर आवश्यक वस्तुओं की दर निर्धारित की गयी है ।

"रामनगर शिवलोक युवा मंच" भी आगे आया गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए ।

Image
रामनगर शिवलोक युवा मंच भी आगे आया गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । देश में लॉकडाउन के दौरान , इस मुश्किल दौर में "रामनगर शिवलोक युवा मंच" के युवा साथियों ने मानवता की मिसाल पेश की है । मोदी किचन के माध्यम से भुखे और प्यासे लोगो को खाना बना कर खीला रहें हैं । "रामनगर शिवलोक युवा मंच" के युवा साथी बताते हैं कि जब कभी भी ऐसी परेशानी आती है हम लोग र्मोचा संम्भाल लेते है  और गरीब और असहाय लोगों की सहायता करते है । एक युवा साथी ने बताया की हम खुद सब्जीयां दाल चावल आंटा दुकान से लाकर अपने आप शुद्ध भोजन पकाते हैं ,इन्होने मोदी किचन भी बनाई है जिसके द्वारा गरिबो असाहय लोगों की मदद की जा रही है  रामनगर शिवलोक युवा मंच का कहना है कि हमारा प्रयास रहता की कोई व्यक्ति भुखा नही रहे । 

काम करने वाले सभी श्रमिकों का वेतन निर्धारित तिथि को बिना किसी कटौती के भुगतान करें :जिलाघिकारी

Image
नियोक्ता (मालिक) उद्योगों, दुकानों में काम करने वाले सभी श्रमिकों लाॅक डाउन अवधि का वेतन निर्धारित तिथि को बिना किसी कटौती के भुगतान करें :जिलाघिकारी प्रवासी श्रमिकों अथवा छात्र जो किराये के आवास में रह रहै हैं उन सम्पत्तियों के मकान मालिकों को निर्देश जारी किये हैं कि मकान मालिक ऐसे श्रमिकों एवं छात्रों से एक महीने की अवधि के लिए किराये की मांग नही करेंगे । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत ऐसे नियोक्ता (मालिक) अपने-अपने उद्योगों अथवा दुकानों में काम करने वाले सभी श्रमिकों लाॅक डाउन अवधि का वेतन निर्धारित तिथि को बिना किसी कटौती के भुगतान करने के निर्देश दिये। इसी क्रम  में जिलाधिकारी ने ऐसे प्रवासी श्रमिकों अथवा छात्र जो किराये के आवास में रह रहै हैं उन सम्पत्तियों के मकान मालिकों को निर्देश जारी किये हैं कि मकान मालिक ऐसे श्रमिकों एवं छात्रों से एक महीने की अवधि के लिए किराये की मांग नही करेंगे तथा कोई भी शिक्षण संस्था किसी भी अध्ययनरत छात्र/छात्रा को शुल्क जमा करने हेतु दबाव नहीं बनायेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया ...

अभी 31 मार्च को घर वापस नहीं जा सकेंगे फंसे हुए लोग ।

Image
अभी 31 मार्च को घर वापस नहीं जा सकेंगे फंसे हुए लोग ।     सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहादून ।  केंद्र सरकार के आदेश के बाद उत्तराखण्ड में राज्य सरकार ने 31 मार्च को लाॅकडाऊन के कारण फंसे लोगों  को राज्य के भीतर अपने घर जाने की जो व्यवस्था की गई थी, जिसे आज अन्तर्राज्य यातायात की घोषणा को वापस ले लिया है । वापस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के राज्य सरकार के आदेश, राज्य सरकार ने कहा जो जहां है वह वहीं रहेगा लॉक डाउन की तिथि तक किसी भी तरह की आवाजाही होगी सख्ती से प्रतिबंधित। अब 31 को घर वापस नहीं जा सकेंगे फंसे हुए लोग

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।

Image
भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला । हमले में गांव की दो महिलाओं सहित एक पुरूष गंभीर रूप से घायल । (फोटो :- भालु का काल्पनिक चित्र) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहारादून । रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सिल्ला में ग्रामीण अपने घरेलू पशुओं के लिए घास (चारा) लेने के लिए पास के जंगल में जा रहे थे। तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया । हमले में गांव की दो महिलाओं सहित एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने भालू से अपनी जान बचाई। तत्काल इस की सूचना वन विभाग को दी गई । ग्राम प्रधान सिल्ला विजयराम नौटियाल, उप-प्रधान शैलेन्द्र, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल तथा सहयोगी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर वन विभाग से पतरौल सुरेश नेगी व फॉरेस्टर होशियार सिंह पुंडीर के साथ मुलायम सिंह भी मौके पर पहुँच गए और  तीनों घायलों को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। जहां उन का उपचार चल रहा है भालू के हमले के बाद गाँव में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान विजयराम नौटियाल व कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल ने घायलों की मदद की गुहार लगाते हुए प्रशासन से उन्हें आ...

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ भी आगे आया गरिबोंऔर असाहय लोगों की मदद के लिए ।

Image
उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ भी आगे आया गरिबों और असाहय लोगों की मदद के लिए । (फोटो :- जरुरत मंदो को खाना वितरित करते उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के पदधिकारी) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो हरादून / हल्द्वानी । देश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की जिला ईकाइ हल्द्वानी ने इस मुश्किल दौर में ने मानवता की मिसाल पेश की है । और गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आए है । उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ हल्द्वानी के नगर अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में शनिवार रात्रि को उनके सहयोगी पत्रकार साथी गोविन्द बिष्ट, राजेश सरकार व शरीफ खान, वैभव जोशी आदि लोगों ने हल्द्वानी, काठगोदाम व इसके आस पास के क्षेत्रो में रहने वाले दर्जनों जरूरतमंद व मजदुर तबके में भोजन वितरित कर पूण्य कमाया। इस दौरान लोगो ने महासंघ के इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशन्सा की। इस दौरान महासंघ के नगर अध्यक्ष सलीम खान ने कहा रात्रि सेवा इसी तरह अनवरत जारी रहेगी। इस सेवा का लाभ गरीब मज़लूमो को मिले इसके लिए कोई भी भाई हमारे मोबाईल नम्बरो में संपर्क कर सकता है, हमारी टीम जरूरतमन्द व गरीब भाई के द्वार पहुच कर उन तक रात्रि सेवा के ...

जनपदवासियों को खाद्य सामग्री  उचित दामों पर मिले :जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार

Image
जनपदवासियों को खाद्य सामग्री  उचित दामों पर मिले जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । दिनांक 28 मार्च 2020 (जि.सू.का), कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅक डाउन के दौरान जनपदवासियों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता उचित दरों पर हो इसके लिए  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के अुनपालन में तहसील स्तर पर संयुक्त टीमें निरंतर चैकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिक जो खाना बनाने में सक्षम नही हैं तथा ऐसे छात्र जिनके पास खाना बनाने के साधन नही हैं एवं सड़क किनारे /झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत परिवारों को, जिला प्रशासन  द्वारा भोजन व्यवस्था एवं राशन किट वितरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को अधिकृत करते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में  आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है । जिनमें विभिन्न  कालोनियों में फल, सब्जी वाहनों से भेजा जा रहा है ताकि लोग अपने ही क्षेत्र में  फल-सब्जी क्रय कर स...

आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी।

Image
आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी। सेव भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून । आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले की अपेक्षा भीङभाङ कम रही है। इसलिए  आज की यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया था ताकि कोरोना से निपटने के लिए ज़रूरी सोशल डिस्टनेसिंग का पूर्ण रूप से अनुपालन कराने के लिए आम जनता को ख़रीदारी के उद्देश्य से पर्याप्त समय मिल जाये और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों में एक साथ भीड़ न एकत्र होने पाए। कल भी चौपहिया वाहनों पर रोक रहेगी।  फेसबुक लाईव द्वारा अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन तीन आईएफएस अधिकारियों का कोरोना पाजिटिव होने पर ईलाज चल रहा था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे अब ठीक होने की स्थिति में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने उनके ईलाज में जुटे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे चिकित्सकों की सक्षमता को बताता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प...

संत निरंकारी मिशन भी गरीब असाहय लोगों की मदद करने के लिए आगे आया

Image
संत निरंकारी मिशन भी गरीब असाहय लोगों की मदद  के लिए आगे आया । गरीब व असहाय लोगों के लिए सुखा अनाज वितरण किया उपदेश चंद भारती संवाददाता सेवा भारत टाइम्स देहरादून/ मसुरी । देश में लॉकडाउन के दौरान संत निरंकारी मिशन भी गरीब असाहय लोगों की मदद करने के लिए आगे आया है , संत निरंकारी मिशन द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आदेश अनुसार उत्तराखंड में संत निरंकारी क्षेत्र देहरादून मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हर हरभजन सिंह जी द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए सुखा अनाज वितरण किया गया । इस मुश्किल के दौर पर संत निरंकारी मिशन ने मानवता की मिसाल पेश की है और गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आए है यह सब सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा और आशीर्वाद के कारण ही संभव हो पाया है ।

कोरोना वायरस के रोकथाम ,नियंत्रण के लिए मंत्रियों को जनपद प्रभारी बनाया 

Image
कोरोना वायरस के रोकथाम नियंत्रण के लिए मंत्रियों को जनपद प्रभारी बनाया गया । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु राज्य के मंत्रीगणों एवं राज्यमंत्रियों को उत्तराखण्ड के जनपदों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, श्री सुबोध उनियाल को टिहरी व उत्तरकाशी, डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी, श्री अरविन्द पाण्डेय को चम्पावत व पिथौरागढ़, श्री यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल एवं श्री मदन कौशिक को देहरादून व उधमसिंह नगर, राज्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत को रुद्रप्रयाग व चमोली एवं श्रीमती रेखा आर्या को बागेश्वर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

डोईवाल पुलिस भी आगे आयी ,भुखे एवं असहाय लोगो की मदद के लिए

Image
डोईवाल पुलिस ने भूखे प्यासे राहगीरों एवं असहाय लोगों को लंच पैकेट एवं पानी की बोतलें, बाटीं सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून / डोईवाला । डोईवाला पुलिस द्वारा राहगिरों एवं गरीब लोगो लोगों को बांटे लंच पैकेट एवं पानी की बोतलें । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निर्देशन में पुलिस द्वारा आगामी 21 दिवसीय जनता कर्फ्यू कोरोना के संबंध में लॉक डाउन के चलते मजदूर वर्ग व असहाय व्यक्ति काम ना होने के कारण पैदल पैदल ही अपने गंतव्य को डोईवाला होते हुए जा रहे थे जिनकी संख्या 100 के लगभग थी जो कि भूखे प्यासे थे राहगीरों एवं असहाय लोगों को को स्थानीय लोगों की मदद से तैयार लंच पैकेट व पानी की बोतल बांटी गई ।

"मिलकर लड़ेंगे जंग"

मिलकर लड़ेंगे ये जंग  किसी भी वृद्ध को मेडिकल हेल्प, दवा अथवा अन्य आवश्यक वस्तु की आवश्यकता होने पर उस तक समुचित माध्यम से मदद पहुंचवाना । उत्तराखण्ड / देहरादून । मिलकर लड़ेंगे ये जंग....’ नाम से हमने एक छोटा सा प्रयास इस संकटकाल में अपना सामाजिक दायित्व निभाने के मकसद से एक ग्रुप बनाया   है। इस ग्रुप के माध्यम से मोटे तौर पर प्रयास अपने आसपास किसी भी वृद्ध को मेडिकल हेल्प, दवा अथवा अन्य आवश्यक वस्तु की आवश्यकता होने पर उस तक समुचित माध्यम से मदद पहुंचवाना, काम के अभाव अथवा आर्थिक संकट के कारण भोजन तक से वंचित जरूरतमंद व्यक्ति/परिवार तक मदद पहुंचवाना, आवश्यक वस्तुओं-दवाओं की कालाबाजारी/जमाखोरी आदि की सूचना को कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी तक शेयर करना, अपने आसपास सजग नजर रखकर अफवाहों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना आदि है। चूंकि, अभी यह बहुत छोटे स्तर पर एक प्रयास है, जिसमें सभी का सहयोग मिलने के साथ विस्तार किया जा सकता है। फिलहाल यहां गु्रप से जुड़े चुनिंदा मित्रों के व्हाट्सएप नंबर की सूची दी जा रही, जो फेसबुक पर भी जारी की गई है। इन नंबर्स पर कोई भी अपने आसपास से संबंधित...

गायत्री परिवार ने एक करोड़ रूपए जमा करवाए मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में 

Image
गायत्री परिवार ने एक करोड़ रूपए जमा करवाए मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं पूरे देश में लाक डाउन है उत्तराखंड सरकार भी कोरोनावायरस के बचाव को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है । प्रदेश में लाक डाउन को सफल बनाने के लिए शासन प्रशासन पुलिस मेडिकल स्टाफ मीडिया कर्मी सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभा रहे हैं ।परेशान लोगों को मदद दी जा रही है तथा लोगों को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता रहेंगी लॉक डाउन में किसी प्रकार की कोई समस्या आम जनता को ना हो इसको लेकर अब धार्मिक संगठन भी अपनी भूमिका में उतरने लगे हैं गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज द्वारा आज मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में एक करोड़ की धनराशि का चेक जमा कराया गया

प्रधान मंत्री की, सोशल डिस्टीनेसन अपील हो रही है सफल :जानें

Image
सोशल डिस्टीनेसन बना कर आवश्यक वस्तुओं का वितरण करवाया  जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने  (सोशल डिस्टीनेसन बना कर अपनी बारी का इतेजार करते उपभोक्ता) सेव भारत टाइम्स ब्यूरो नैनीताल 27 मार्च (सूचना) - कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए सोशल डिस्टीनेसन,(सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के आदेशानुसार नैनीताल शहर में सब्जी,फल की आढ़त मल्लीताल फ्लैटस मैदान एवं गैस का वितरण भी फ्लैटस व बस स्टेशन डांठ मे सामाजिक दूरी बनाते हुए सुरक्षा के बीच किया गया ।  जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि जनपद में आवश्यक खादय पदार्थो,गैस,दूध, खादयानों की कमी नही आने दी जायेगी। उन्होने जनता से अपील की कि वे सामाजिक दूरी बनाते हुए वस्तुओं की खरीददारी निर्धारित समयानुसार करें अनावश्यक भीडभाड से बचें। उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं दवाओं आदि की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा खादय दुकानदारों, दवा विक्रेताओं से वार्ता की जा रही है। उन्होने कहा लाकडाउन के समय जनता अनावश्यक सडकों, बाजारों में ना निकले। उन्होने अधिकारियों को लाकडाउ...

खाद्य सामग्री के क्रय विक्रय के लिए सुबहा 7 से एक 1 बाजे तक दुकानें खुली रहेगीं : जिलाधिकारी

Image
खाद्य सामग्री के क्रय विक्रय के लिए सुबहा 7 से एक 1 बाजे तक दुकानें खुली रहेगीं : जिलाधिकारी दूध, फल व सब्जी की दुकानें दिनभर खुली रहेंगी।  दोपहिया वाहन में एक से अधिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नही होगी। ( फोटो :-उपभोक्ताओं द्वारा दिये गये ऑन लाईन  भोजन के आर्डर को प्राप्त करता हुआ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कल 27 मार्च 2020 को जनमानस के लिए प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक के लिए खाद्य सामग्री के क्रय विक्रय के लिए समय निर्धारित किया गया है। दूध, फल व सब्जी की दुकानें दिनभर खुली रहेंगी। सभी चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, जिसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े एवं शासकीय तथा वास्तविक रूप में बीमार व्यक्तियों को लाने व ले जाने वाले वाहनों को छूट होगी। इसी के साथ दोपहिया वाहन में एक से अधिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नही होगी।  कल दिनांक 27 मार्च 2020 को आढत बाजार केवल खुदरा व्यापारियों को सामग्री विक्रय करने हेतु अपरान्ह 02 से 04 बजे तक ही खुला रहेगा, किन्तु ऐसे थोक व्यापारियों से केवल खुदरा व्यापारी ...

केंद्र सरकार ने देश के गरिबों के लिए किया बड़े राहत पैकेज का ऐलान :जानें

Image
केंद्र सरकार ने देश के गरिबों के लिए किया बड़े राहत पैकेज का ऐलान  उज्जवला योजना के तहत देश के 8 करोड़ परिवारों को मिलेगे तीन महिने तक फ्री सिलेंडर नई दिल्ली l  कोरोना वायरस के संकट के बीच केंद्र सरकार ने देश के गरिबों के लिए बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार दोपहर को एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है। जिसके तहत देश के गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग, महिला वर्ग के अलावा दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग वर्ग को मिलने की उम्मीद है। वित्त मंत्री ने बताया कि हमने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वे जिला मिनरल फंड का इस्तेमाल मेडिकल स्क्रीनिंग, टेस्टिंग गतिविधि, कोरोना के बारे में जागरूकता अन्य कार्यों में करें। निर्माण वर्कर्स के लिए उनके वेलफेयर फंड में 31 हजार करोड़ है और 3.5 करोड मजदूर हैं केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि उन्हें किसी आपदा की स्थिति में मदद करें, अभी कोरोना लॉकडाउन में ऐसे हालात हैं, इस धन का इस्तेमाल कर हम चाहते हैं राज्य सरकारें उन्हें फायदा पहुंचाए। साथ ही  जो कोरोना कमांडोज इस जंग को लड़ रहे हैं, उन्हें...

सेवा भारत टाइम्स के सभी सम्मानित पाठकों से अपील

Image
देहरादून । सेवा भारत टाइम्स अपने सभी सम्मानित पाठकों से अपील करता है, कि देश में कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अप्रैल तक घोषित लॉकडाउन की अपील की गई है । आप सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का पालन करें । और सभी से अनुरोध है कि कर्फ्यू के हालत को देखते हुए अपने घरलू आवश्यक सामान की खरीदारी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कर सकते है। इसके बाद घर से बाहर न निकलें । अपने आसपास के लोगों व साथियों को भी फोन द्वारा इसका पालन करने के लिये प्रेरित करें। आपके द्वारा बरती गई सावधानी ही इस कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।

सरकार का आदेश सभी पब्लिक स्कूलों को , स्कूल खुलनें पर ही फीस लें ।

Image
पब्लिक स्कूलों को आदेश , स्कूल खुलने पर ही फीस लें । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । सरकार को कई अभिवाकों ने शिकायत कर बताया की स्कूल द्वारा फीस देने को कहा जा रहा है , इसको मध्य नजर रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक स्कूलों को निर्देशित किया है कि सभी स्कूल छुट्टियो के बाद स्कूल खुलनें पर ही अभिवाकों से फीस लें , अगर बीच में कोई स्कूल फीस देने को दवाब बनाता है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी । सरकार ने घोषणा की है सभी स्कूल छुट्टियो के बाद स्कूल खुलनें पर ही फीस लेंगे ।

दुकानें सुबहा 7 से 10 बजे तक खुली रहेगीं : जिलाधिकारी

Image
खाद्य समाग्री , फल सब्जी की दुकानें सुबहा 7 से 10 बजे तक खुली रहेगीं : जिलाधिकारी पेट्रोल पम्प , कैमिस्ट की दुकानें ,स्वास्थ्य सेवाएं सारे दिन खुली रहेगीं   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l कोरोना वायरस कोविड 19 की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधान मंत्री ने 24 मार्च रात्रि 12 बजे से सम्पूर्ण देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया है l इस को ले कर लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों पर कोई प्रभाव न पड़े जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा देहरादून जनपद में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं का जायजा लिया l उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं को लॉक डाउन से कोई फर्क नही पड़ेगा l उन्होंने बताया कि खाद्य समाग्री , फल सब्जी की दुकानें सुबहा 7 से 10 बजे तक खुली रहेगीं l इस के आलावा पेट्रोल पम्प , कैमिस्ट की दुकानें , स्वास्थ्य सेवाएं सारे दिन खुली रहेगीं l उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्दश दिए l जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस ,राजस्व , खाद्य एवं नागरिक विभाग के अधिकारीयों को आदेशों कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्दश दिए l 

स्कूल मैं घुसा बाग, वन कर्मी को किया घायल

Image
स्कूल में घुसा बाग  वन कर्मी बुरी तरहा से घायल सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  ऋषिकेश l स्कूल मैं घुसा बाग वन कर्मी को किया घायल l प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के गुमानीवाला में स्थित dsb स्कूल मैं घुसा एक बाग घुस आया l जिस सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई l मौके पर वन विभाग की टीम ने जब गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया तो गुलदार ने वन कर्मी सुभाष बहुगुणा पर हमला कर दिया , जिस कारण वन कर्मी बुरी तरहा से घायल हो गया l  वन कर्मी को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है l  डॉ  ने बताया कि वन कर्मी  की आँख के नीचे गुलदार द्वारा पंजा मारने से गहरा घाव हुआ है l

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में लिया फीडबैक

Image
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लिया  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग लाॅक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, आवश्यकता पड़ने पर सख्ती भी की जाएगी। ( फोटो :- मुख्यमंत्री अधिकारियों  से कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लेते हुए) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लेते हुए आगे की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी, सचिव श्री अमित नेगी एवं श्री नितेश झा उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त मीडिया के साथ अनौपचारिक वार्ता में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने आमजन से लाॅक डाउन में अपनी सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इटली जैसे देश ने घुटने टेक दिए हैं। हमें उनसे सबक लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अभी हम इससे बचे हुए हैं और हम ऐसी दिशा-...

उप जिलाधिकारी ने मेंडिकल स्टोर पर की छापेमारी , किया चालान :जाने

Image
उप जिलाधिकारी ने मारा छापा 4 मेडिकल स्टोर पर ओवरेटिंग पाये जाने पर किया चालान । 20 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण , 4 मेडिकल स्टोर पर ओवरेटिंग पाये जाने पर चालान किया तथा समस्त मेडिकल स्टोर के संचालकों को मास्क तथा सेनेटाइजर का विक्रय आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् निर्धारित मूल्य पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी, बाट माप निरीक्षक एवं ड्रग इन्सपेक्टर की संयुक्त टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों  तहसील चैक, चकराता रोड आदि स्थानों में सेनेटाईजर तथा मास्क का विक्रय नियंत्रित रखने हेतु 20 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया किया गया। निरीक्षण के दौरान 4 मेडिकल स्टोर  पर ओवरेटिंग पाये जाने पर टीम द्वारा मौके पर ही चालान किया गया तथा समस्त मेडिकल स्टोर के संचालकों को मास्क तथा सेनेटाइजर का विक्रय आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् निर्धारित मूल्य पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा आढत बाजार तथा मण्डी परिसर में संचालित 15 दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा संयुक्त टीम द...

गूंज उठा उत्तराखण्ड

Image
गूंज उठा उत्तराखण्ड शाम 5:00 बजते ही देहरादून की हर कॉलोनी हर क्षेत्र लोग उत्साहित हो कर लोगों ने अपनी अपनी छतों पर जा कर थाली , प्लेटे तालियां , घंटे , संख बजाने लगे सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता से अपील जनता कर्फ्यू को उत्तराखंड में भरपूर सहयोग मिला । वहीं प्रधानमंत्री जी की दूसरी अपील शाम 5:00 बजे लोगों से की अपील सब अपनी-अपनी छतों बालकोनी में जाकर तालियां घंटे शंख थाली बजाकर उन लोगों का उत्साह वर्धन एवं धन्यवाद प्रेषित करेंगे जो लोग कोरोनावायरस को हराने के लिए हम लोगो के लिए एक जंग लड़ रहे हैं । चाहे डॉक्टर्स , नर्सेज प्रशासन के अधिकारी मीडिया कर्मी जो अपनी परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं । शाम 5:00 बजते ही देहरादून की हर कॉलोनी हर क्षेत्र लोग उत्साहित हो कर लोगों ने अपनी अपनी छतों पर जा कर थाली , प्लेटे तालियां , घंटे , संख बजाने लगे जिस से पूरे क्षेत्र में ध्वनि गुंजने लगी । इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी अपील भी सफल होती दिखी ।

देहरादून में जनता कर्फ्यू का पूरा असर

Image
देहरादून में जनता कर्फ्यू का पूरा असर सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में अलग अलग क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू का पूरा असर , दिन में 12 :00 बजे जी,एम ,एस ,रोड कावंली गाँव, शहीद रमेश थापा मार्ग, गुजरों वाली चौक , रायपुर रोड़ में देखने को मिली खाली सड़कें , दूर-दूर तक सन्नाटा कोरोना को भगाने के लिए सभी देशवासी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं  

कल सायः 5 बजे कोरोना को सारे देशवासी मिल कर भगाएं

रविवार शाम 5 बजे सायरन के साथ घण्टे , थाली , संख एक साथ बजायें । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । बहुत अच्छा होगा जब पुरा देश एक साथ मिल कर कल शाम 5 बजे सायरन के साथ घण्टे , थाली , संख एक साथ बजेंगे तो इस से तेेेज ध्वनि कंमपन होगा । इससे विशाल आवृति अनुवाद उत्पन्न होगा जब यह सब साथ बजेगें तो वातावरण में कंपन होगा जो वायु मंडल के कारण काफी दूर तक जायेगा । इस कंपन का फायदा यह होगा कि इसके क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु , विषाणु एवं सूक्ष्म जीव इस से प्रभावित होकर नष्ट हो जायेगे । जिससे आस पास का वातावरण शुद्ध हो जायेगा । 

जिला पूर्ति अधिकारी ने आढ़त बाजार क्षेत्र की राशन की दुकानों, किया निरीक्षण

Image
जिला पूर्ति अधिकारी ने आढ़त बाजार क्षेत्र की राशन की दुकानों का किया निरीक्षण जनपद में कोरोना वायरस के तहत आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए आढत बाजार में आवश्यक खाद्य आपूर्ति को लेकर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी ने आढ़त बाजार क्षेत्र की राशन की दुकानों, डेरी, आटा चक्कीयों एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया । जनपद में कोरोना वायरस के तहत आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए शहरी क्षेत्रों में आढत बाजार में आवश्यक खाद्य आपूर्ति को लेकर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।जिला पूर्ति अधिकारी जेएस कंडारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया उन्होंने सभी खाद्य, सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकान में रेट लिस्ट चस्पा करने को कहा उन्होंने बताया कि जो भी व्यवसाई अपने अधिष्ठान में रेट लिस्ट नहीं लगाएगा उनके खिलाफ आवश्यक ...

जुम्मे की नमाज में सभी नमाजी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें : सिटी मजिस्ट्रेट 

Image
जुम्मे की नमाज में सभी नमाजी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें : सिटी मजिस्ट्रेट  सेवा भारत टाइम्स ब्युरो हल्द्वानी । कल जुम्मे की नमाज में सभी मास्क पहनकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । कोरोना वायरस को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने मस्जिदों के इमाम और मौलवियों की बैठक ली । सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बैठक में कहा की कल जुम्मे की नमाज में सभी मास्क पहनकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । कोरोना वायरस को देखते हुए सभी लोग सावधानी बरतते हुए रखे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें । और जिले में बाहर से आए हुए व्यक्ति और संक्रमित मरीज की तुरंत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दे जानकारी।

निर्भया को मिला इंसाफ

निर्भया के गुनहगारों को फाँसी पर लटकाया गया निर्भया को मिला इंसाफ नई दिल्ली। 7 वर्ष , 3 महीने और 4 दिन के बाद वह आज वहा सुबह आ ही गई, जिस का निर्भया के परिजनों को इतेजार था । शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे उसके सभी दोषियों को एक साथ तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया। 16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली में छह दरिंदों ने निर्भया से दुष्कर्म किया था। एक ने जेल में खुदकुशी कर ली थी, दूसरा नाबालिग था इसलिए तीन साल बाद छूट गया। बाकी बचे चार- मुकेश, अक्षय, विनय और पवन अपनी मौत से 2 घंटे पहले तक कानून के सामने गिड़गिड़ाते रहे। अंत में जीत निर्भया की ही हुई। सभी दुष्कर्मियों को निचली अदालत ने 9 महीने में ही फांसी की सजा सुना दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट को महज 6 महीने लगे फांसी की सुनाई जा चुकी सजा पर मुहर लगाने में। इसके 2 साल 2 महीने बाद मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि फांसी ही होगी। फिर 2 साल 10 महीने और गुजर गए। 4 बार डेथ वारंट जारी हुए। आखिरी बार शुक्रवार को फांसी का दिन मुकर्रर कर दिया गया। इससे पहले दुष्कर्मियों ने 15 घंटे में 6 अर्जियां लगाईं। शुक्रवार तड़के सवा तीन बजे तक हाईकोर्ट से लेकर...

उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला :जानें

Image
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला उत्तराखंड में अब पदोन्नति में आरक्षण खत्म,  देहरादून। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने अपने शासनकाल के 3 साल पूरा होने पर एक बड़ा फ़ैसला किया है। राज्य सरकार ने सरकारी सेवाओं में पदोन्नति पर रोक को ख़त्म कर दिया है। गौरतलब हो कि तीन हफ़्ते से प्रदेश भर में जनरल-ओबीसी कर्मचारी इस मांग को लेकर हड़ताल कर रहे थे जो लगातार उग्र होती जा रही थी, इसका असर यह होगा कि अब पदोन्नति में आरक्षण नहीं मिलेगा और सामान्य रूप से पदोन्नति हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी, 2020 को एक निर्णय दिया था जिसमें सरकारी सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण लागू करने के हाईकोर्ट के फ़ैसले को निरस्त कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। आज त्रिवेंद्र रावत की सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने का शासनादेश जारी कर दिया है।भाजपा सरकार ने जनरल ओबीसी संगठन के पक्ष में हड़ताल पर गए कर्मचारियों की सभी मांगें मान ली है। इसके साथ ही पिछले दो मार्च से प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों की हड़ता...

थानों रोड पर बिजली के खम्बें से टकराई कार

Image
थानों रोड पर बिजली के खम्बें से टकराई कार उपदेश चंद भारती संवाददाता  देहरादून । तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई , कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित। प्राप्त    जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 2:00 बजे रायपुर थानों रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज के ठीक सामने एक i20 गाड़ी सामने लगे बिजली के पोल से टकरा गई और अनियंत्रित होकर वेरी गेटिंग को तोड़ते हुए खड्डे में गिर गई । कार में बैठे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और ना ही गाड़ी का नंबर पता चल पाया क्योंकि नंबर प्लीज टूट कर छत विक्षिप्त हो गई थी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के पोल के कई टुकड़े हो गए और जिससे पास वाले गांव की लाइट भी बंद कर दी गई । गाड़ी के दोनों एयर बैग खुल चुके थे लेकिन मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है ।