गूंज उठा उत्तराखण्ड

गूंज उठा उत्तराखण्ड


शाम 5:00 बजते ही देहरादून की हर कॉलोनी हर क्षेत्र लोग उत्साहित हो कर लोगों ने अपनी अपनी छतों पर जा कर थाली , प्लेटे तालियां , घंटे , संख बजाने लगे



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता से अपील जनता कर्फ्यू को उत्तराखंड में भरपूर सहयोग मिला । वहीं प्रधानमंत्री जी की दूसरी अपील शाम 5:00 बजे लोगों से की अपील सब अपनी-अपनी छतों बालकोनी में जाकर तालियां घंटे शंख थाली बजाकर उन लोगों का उत्साह वर्धन एवं धन्यवाद प्रेषित करेंगे जो लोग कोरोनावायरस को हराने के लिए हम लोगो के लिए एक जंग लड़ रहे हैं ।



चाहे डॉक्टर्स , नर्सेज प्रशासन के अधिकारी मीडिया कर्मी जो अपनी परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं । शाम 5:00 बजते ही देहरादून की हर कॉलोनी हर क्षेत्र लोग उत्साहित हो कर लोगों ने अपनी अपनी छतों पर जा कर थाली , प्लेटे तालियां , घंटे , संख बजाने लगे जिस से पूरे क्षेत्र में ध्वनि गुंजने लगी । इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी अपील भी सफल होती दिखी ।


Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l

उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट :जानें