Posts

Showing posts from April, 2020

लॉकडाउन में दुसरे राज्यों में फसें लोगों के लिए बड़ी राहत :जानें

Image
लॉकडाउन मे दुसरे राज्यों में फसे लोगों के लिए बड़ी राहत । केंद्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन के 35 दिनों बाद प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक अपने घरों को जा सकते हैं।   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो नई दिल्ली ।  केंद्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन के 35 दिनों बाद प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक अपने घरों को जा सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकारें बसों का इंतजाम करेंगी। गृह मंत्रालय ने इसका आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। मंत्रालय ने 6 प्वाइंट्स की गाइडलाइन राज्यों को भेजी है। इसमें बताया गया है कि कैसे सरकारें इन फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के इस फैसले से देशभर में फंसे करीब 10 लाख से ज्यादा मजदूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं, सैलानियों को राहत मिलेगी।यही अथॉरिटी अन्य राज्य सरकारों के साथ बातचीत करके फंसे हुए लोगों को भेजने और उन्हें वापस बुलाने का काम करेगी। अथॉरिटी की जिम्मे

मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन ।

Image
मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन । जिंदगी की जंग हारे दिग्गज अभिनेता इरफान खान, मुंबई में निधन । मुम्बई । एक दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म डायरेक्टर सुजीत सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इरफान खान का निधन हो गया है। सुजीत सरकार ने लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान आप लड़ते रहे… लड़ते रहे और लड़ते रहे। मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा और हम दोबारा मिलेंगे… श्रद्धांजलि’। इरफान खान के अचानक निधन से हर कोई शॉक में है। इरफान खान के फैंस से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स के एक एक कर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इरफान खान के जाने की खबर सुन कर करण जौहर ने भी ट्वीट किया है। करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘शुक्रिया इतनी सारी अच्छी फिल्मों के लिए। कलाकारों का दायरा बढ़ाने के लिए शुक्रिया। हमारे सिनेमा को ऊंचाइयां देने के लिए शुक्रिया। हम आपको सदा याद रखेंगे। आपकी मौजूदगी हमारी जिंदगियों में हमेशा रहेगी। पूरा सिनेमा आपको सेल्यूट करता है।  

लॉक डाउन का पालन न करने वालो पर दून पुलिस

Image
लॉक डाउन का पालन न करने वालो पर दून पुलिस की कार्यवाही शहर के विभीन्न चौराहों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना पास, बेवजह घूमने वालों पर एवं बगैर हेलमेट दुपहिया वाहनों पर पुलिस ने काटे चालान । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । प्रदेश में जारी लॉक डाउन के बीच लगातार नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है इसीलिए आज शहर के विभीन्न चौराहों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना पास, बेवजह घूमने वालों पर एवं बगैर हेलमेट दुपहिया वाहनों पर, अधिक सवारी वाले वाहनों  पर आज पुलिस ने चालान की कार्यवाही अमल में लाई। आपको बता दें कि लगातार लॉक डाउन  के बीच कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही उत्तराखण्ड पुलिस  अपने कार्यों के साथ-साथ अन्य समाजिक कार्यों को भी अंजाम दे रही है जिससे आम आदमी को राहत मिल सके तो वहीं लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वह लोग घर में रहे और बेवजह बाजार में ना निकले इसके बावजूद भी कुछ लोग बार-बार बाजार में बेवजह घूम रहे हैं, जिस पर अब पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है क्योंकि लॉक डाउन के

देहरादून मंड़ी में फल एंव सब्जीयों के थोक रेट जाने

Image
देहरादून मंड़ी में फल एंव सब्जीयों के थोक रेट । आलू के मुल्य में आयी गीरावट सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । देहरादून जिले की स्थानीय सब्जी मंडी निरंजनपुर में आज आलू अधिकतम 1700 रुपये और प्याज 2000 रूपये । टमाटर 2000 रुपये । अंगुर 6000 रूपये कुन्तल है । कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव द्वारा जारी रेट लिस्ट के अनुसार मंडी में अन्य फल और सब्जियों के भाव निम्न प्रकार हैं ।

पब्लिक स्कूलों ने की मनमानी तो होगी कार्यवाही :जानें

Image
पब्लिक स्कूलों की मनमानी हुई ,तो होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । फीस का दबाव बनाने वाले पब्लिक स्कूल अब अपनी मनमानी नही कर सकेगें । जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी स्कूल द्वारा फीस बढाने या फीस के लिए दबाव बनाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती हैं तो मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पीड़ित अभिभावक द्वारा जिलाधिकारी से इस सम्बन्ध में कन्ट्रोलरूम पर शिकायत की जा सकती है।

श्री महन्त इन्दिरेश एंव कोरोनेशन चिकित्सालय

Image
श्री महन्त इन्दिरेश एंव प 0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय (कोरोनेशन) मेंसामान्य क्षेत्र के रोगियों के लिए । सेवा भारत टाइम्म ब्यूरो देहरादून ।   दिनांक 26 अप्रैल 2020  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है दून मेडिकल काॅलेज/चिकित्सालय को कोविड-19 चिकित्सालय के रूप में चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन क्षेत्र से आने वाले रोगियों का उपचार दून मेडिकल कालेज में किया जायेगा। अन्य सामान्य क्षेत्र के रोगियों हेतु प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय (कोरोनेशन) श्री महन्त इन्दिरेश चिकित्सालय देहरादून को चिन्हित किया गया है।

जिंदगी क्या है एक ख्वाइश अधूरी

Image
जिंदगी क्या है एक ख्वाइश अधूरी । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो जिंदगी की कुछ ख्वाइशें  होती हैँ बहुत ही जरुरी  कुछ हो जाती है सही  कुछ रह जाती हैँ अधूरी  यूँ तो जीते चले जाते है सभी  लापरवाह जिंदगी की दौड़ मे  आस नहीं पल भर की यहाँ  कब कहानी खत्म हो जाये  सभी बहाने खत्म कर दिए  समय नहीं मिलने का जिन्हे  कोरोना ने हर किसी की  तमन्ना कर दी है पूरी  कुछ ख्वाइशें निबटा ली थी  कुछ अभी भी रह गई अधूरी  बच्चों को पिता से पति को पत्नी से मिला दिया आज  प्रेम प्यार से कैसे जिया जाता  है ये सबको सीखा दिया  बीवियां करती ही क्या हैँ घर  मे सारे दिन  ये कहने वालो को भी  एक छोटे से कीटाणु ने अच्छे से समझा दिया  पहले एक गज आज से  दो गज की हो गई दुरी  तीन कुंतल लकड़ी या 2 गज जमीन चाहिये  हर एक को  बस इतने से ही मे हो जाएगी जिंदगी पूरी  मौत उसकी जिसका करें जमाना अफ़सोस  यूँ तो सभी आए हैँ दुनिया मे  मरने के लिए लेखक हैं श्री रमन भटनागर     

देहरादून स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम सैशन प्रारम्भ ।

Image
वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम सैशन प्रारम्भ । ऑनलाईन वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम को वर्तमान समय की मांग बताते हुए भविष्य में भी छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास में उपयोगी सिद्ध होगी।  जिले के कई स्कूलों के शिक्षक एवं छात्रों छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । देहरादून स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम सैशन प्रारम्भ किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुए कोरोना वायरस की संरचना, प्रभाव एवं संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। आज आयोजित की गयी. आॅनलाईन वर्चुअल क्लास में जनपद के राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड के प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, शिक्षकगण एवं छात्राएं जिनमें कु0 मधु, कु0 स्वाति काम्बोज, कु0 चेतना के साथ जिलाधिकारी

हल्द्वानी न्यूज ।

Image
  जिलाधिकारी श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा द्वारा  बनभूलपुरा कर्फ्यूू ग्रस्त क्षेत्र का मौका मुआयन किया। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  हल्द्वानी ।   जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार 26 अप्रेल से बनभूलपुरा के सभी सेक्टरों मे प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच तीन घंटे के लिए छूट दी जायेगी। उन्होने अधिकारियों से कि सभी सेक्टरों मे आवश्यक वस्तुओं एवं खादयान की आपूर्ति पूर्ववत् बनाई रखी जाए उन्होने बनभूलपुरा में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार 26 अप्रेल से बनभूलपुरा के सभी सेक्टरों मे प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच तीन घंटे के लिए छूट दी जायेगी। उन्होने अधिकारियों से कि सभी सेक्टरों मे आवश्यक वस्तुओं एवं खादयान की आपूर्ति पूर्ववत् बनाई रखी जाए तथा बैंक एवं एटीएम के माध्यम से लोगो को भुगतान भी किया जाए। उन्होने कहा कि रमजान महिने को दृष्टिगत रखते हुये बनभूलपुरा क्षेत्र मे सेनिटाइजेशन एवं सफाई पर विशेष कार्य किया जाए इसके साथ ही छूट अवधि के दौरान केवल हर घर से एक ही व्यक्ति बाहर आये। उन्होने कहा कि सोशल डिस्

कोरोना : उत्तराखण्ड में दो नए मामले सामने आये

Image
कोरोना : उत्तराखण्ड में दो नए मामले सामने आये, आंकड़ा 50 तक पहुंचा । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । उत्तराखंड राज्य में कोरोना से संक्रमित 2 और लोग मिलने से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे से एक ऋषिकेश स्थित एम्स में कार्यरत है। वहीं दूसरा मामला देहरादून से सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्स के नर्सिंग स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। इसके संपर्क में आये लोगो को चिन्हित कर उन्हें भी क्वारन्टीन किया जा रहा है।  स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित माजरा आजाद कॉलोनी की प्रसूता महिला ने शनिवार को दून महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इस बीच महिला की तबियत खराब होने लगी। कोरोना जांच का सैम्पल भेजा तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। महिला का पति कार डेकोरेट का काम करता है। पति समेत महिला के संम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। राहत वाली बात यह जा की बच्चा फिलहाल स्वास्थ है और रिपोर्ट भी नेगिटिव है। अब देहरादून में कोरोना

देहरादून में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कहां खुलेंगी दुकाने :जानें ।

Image
देहरादून में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कहां खुलेंगी दुकाने :जानें । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। देहरादून जिले के लिए भी जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संशोधन आदेश जारी कर दिया है। देहरादून के कुछ क्षेत्रों को छोड़ बाकी जगह प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ही दुकाने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। देहरादून जिले के नगर निगम व नगर पालिका की सीमा को छोड़ सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुल सकेगी दुकाने। इसमे सिंगल या मल्टीब्रांड शोरूम अथवा दुकान को इज़ाज़त नही।जबकि ऋषिकेश नगर निगम में मोहल्लों की दुकान अथवा ऐसी दुकान जो मकान के नीचे है को इजाजत मिली। दून नगर निगम की सीमा में पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी। दून नगर निगम क्षेत्र में सुबह 7 से 1 बजे की व्यवस्था लागू रहेगी। नाई ,शराब की दुकान नही खुलेगी कही भी।समाजिक दूरी का पालन, 50 प्रतिशत स्टाफ को ही मंजूरी।मास्क लगाना जरूरी होगा बेवजह घूमने अथवा भीड़ लगाने पर एक्शन होगा।पास सम्बंधित थाने से हासिल किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग न होने पर उत्तरदायित्व दुकानदार का होगा, दुकानदार पर मुकदमा भी होगा दर्ज।  

देहरादून मंड़ी में फल एंव सब्जीयों के थोक रेट जाने

Image
देहरादून मंड़ी के फल एंव सब्जीयों के थोक रेट जाने । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । देहरादून जिले की स्थानीय सब्जी मंडी निरंजनपुर में आज आलू अधिकतम 2000 रुपये और प्याज 2000 रूपये अंगुर 6000 रूपये कुन्तल है । कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव द्वारा जारी रेट लिस्ट के अनुसार मंडी में अन्य फल और सब्जियों के भाव निम्न प्रकार हैं ।

आज के कोरोना वाॅरियर 

Image
आज के कोरोना वाॅरियर  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर । कोरोना वाॅरियर मास्टर अर्थव गुरूंग अपनी गुल्लक में जमा धनराशि राहत कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की गयी । कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)   श्री कृपाराम जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विकासखण्ड सहसपुर देहरादून लाॅक डाउन अवधि में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से कर रहें  हैं। 

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

Image
चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल । ' सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। लॉकडाउन का पालन कैसे किया जाता है, यह चकराता और त्यूनी के लोगों से सीख सकते हैं । दोनों थाना क्षेत्रों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बाकी 19 थानों में लॉकडाउन के उल्लंघन में 288 दर्ज हो चुके हैं और 1303 लोग गिरफ्तार हैं। देहरादून जिले में 21 थाने हैं। लॉकडाउन को 28 दिन हो चुके हैं। लेकिन चकराता और त्यूनी के लोगों का संयम गजब का है। यही कारण है कि यहां एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इन क्षेत्रों में लोग बेवजह बाहर नहीं घूमते हैं और न ही किसी और को नियम का उल्लंघन करने देते हैं। जबकि दूसरे क्षेत्रों में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर घूमते मिल जाते हैं। जिले में अन्य थानों में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है। 

कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में महिलायें भी आगे ।

Image
कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में महिलायें भी आगें । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । कोविड—19 संक्रमण के खिलाफ चल रही मुहिम में महिलाओं का योगदान किसी भी मुकाबले में पुरूषों से कम नही है। यहां कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही अपर राजीव नगर डांडा धर्मपुर क्षेत्र की श्रीमती भारती देवी ने अपने हाथों से बनाये मास्क को जरुरतमंदो को बटवा रही हैं । उसके साथ साथ अपनी क्षमता के अनुसार सब्जीयां भी वितरित कर रही हैं । श्रीमती भारती देवी के जज्बे को सलाम को सेवा भारत टाइम्स सलाम करता है । 

पालघर प्रकरण

Image
संन्यासियों की निर्मम हत्या की हो सी. बी.आई.जांच सतपाल जी महाराज । (फोटो :-  पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज उत्तराखण्ड  ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो संन्यासियों की निर्मम हत्या पर उत्तराखण्ड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की सी. बी. आई. जांच की मांग की है।  उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या किये जाने की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि पूरे मामले की सी. बी. आई. की जानी चाहिए। श्री महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से पालघर में संन्यासियों को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या की गई उसे देखकर स्पष्ट है कि ऐसा जघन्य कृत्य गाँव वाले कभी नहीं कर सकते। निश्चित रूप से इस निर्मम हत्याकांड के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है। उन्होने कहा कि पालघर में हुई संन्यासियों की हत्या संपूर्ण सनातनियों व देश के लिए एक चुनौती है। इसलिए बेहद ज