Posts

Showing posts from February, 2020

राष्ट्रीय पौषण अभियान

Image
राष्ट्रीय पौषण अभियान के अंतर्गत हुआ जनआंदोलन का आयोजन   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l राष्ट्रीय पौषण अभियान के अंतर्गत  27 फरवरी 2020 को किरसाली मिलन केन्द्र सहस्त्रधारा में राष्ट्रीय पौषण अभियान के अंतर्गत जनआंदोलन के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ l कार्यक्रम में जानकारी देते हुए सुपरवाइजर श्रीमती ललिता बम्पाल ने बताया कि महिलाओं को गर्भावस्था में बच्चे के 2 वर्ष के समय में खाने में पौषक तत्व जरुरी लेने चाहिए इस के साथ ही उन्होंने टीकाकरण  साफ़सफाई पर भी विस्तृत जानकारी दी l इस के  साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृवन्दन योजना ,नन्दा गौरा  धन योजना , की जानकारी भी दी गई l कार्यक्रम में हैल्दी बेबी शो का भी आयोजन हुआ तथा बेबी किट भी वितरित की गई एवं 0 -1 वर्ष तथा 1 से  2 वर्ष के बच्चों को गिफ्ट भी बाटे गए l कार्यक्रम में दादी अम्मा का शो मुख्य आकर्सण का केन्द्र रहा जिस में श्रीमती माया देवी को बेस्ट दादी अम्मा के खिताब से नवाजा गया l कार्यक्रम में स्थानीय वयंजनों की प्रर्दशनी भी लगाई गई जिस का  लोगो ने भरपूर स्वाद चखा l का

दिल्ली में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नई पेंशन स्कीम (NPS) के विरोध में शिक्षको ने किया प्रर्दशन ।

Image
नई पेंशन स्कीम (NPS) के विरोध में शिक्षको ने किया प्रर्दशन । श्री सुधीर आर्य ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पेंशन ही होती है जिसे सरकार ने छीन लिया है सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून/नई दिल्ली । आज दिनांक 24 फरवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नई पेंशन स्कीम (NPS) के विरोध में तथा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की माँग हेतु उत्तराखंड प्रदेश के देहरादून जिले के शिक्षको ने भी (NPS) के विरोध में प्रतिभाग किया  नई पेंशन योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक सभा को संबोधित करते हुए श्री सुधीर आर्य ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पेंशन ही होती है जिसे सरकार ने छीन लिया है जबकि विधायकों, सांसदों आदि। को 3-3 तक पेंशन दी जा रही है। सांसदों/ विधायकों की सेवा मात्र 5 वर्ष ही होती है जबकि सरकारी व्यक्ति अपना सारा जीवन लगाने के बाद भी पेंशन विहीन रहेगा। नई पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारी का पैसा बाजार में लगाया जाता है जिसके डूब जाने की संभावना भी होती है। आंदोलन मे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक उत्तराखण्ड की ओर से स

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बारीस के साथ जम कर पड़े ओले

Image
  देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बारीस के साथ जम कर पड़े ओले संवाददाता उपदेश भारती सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून ।   देहरादून के रायपूर क्षेत्र में बारीस के साथ जम कर पड़े ओले । मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम सर्द हो गया। लोगों ने सुबह से ही खिली हुई चटक धूप के चलते अपनी गरम जैकेटे उतार दी थी बहुत से लोग बिना स्वेटर के ही अपना काम चला रहे थे।  बारिश होने से हुए सर्द मौसम ने लोगों को गरम जैकेट पहनने को मजबूर कर दिया। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सड़कें पानी से लबालब हो गई। देहरादून में बारिश से के साथ रायपुर क्षेत्र में जम कर ओलावृष्टी भी हुई राहगीरों को जहां भी जगह मिली वहीं घंटो खड़े रहे। रविवार की सुबह से ही मौसम कापफी खिला हुआ था यहीं नहीं लोगों को चटक धूप परेशान कर रही थी लोगों ने अपनी गरम जैकेट उतार दी थी। लेकिन अचानक 4 बजे के लगभग मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश होने लगी। 

सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

Image
चलाया स्वच्छता अभियान संवाददाता उपदेश भारती  आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के। अवसर पर। संत निरंकारी मंडल की ब्रांच, भोगपुर क्षेत्र देहरादून। जॉन मसूरी के। अंतर्गत। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा। स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता। के तहत समस्थ सेवादल और साध और साध संगत जी ने मिलकर के। भोगपुर ग्राम के निकट। राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय भोगपुर में सफाई अभियान किया इस सफाई अभियान के तहत समस्त हॉस्पिटल। के बाहरी क्षेत्र की अच्छी तरह से सफाई की गई। इस मौके पर संत निरंकारी सत्संग भवन, भोगपुर देहरादून मुखी महात्मा श्री जयपाल सिंह भंडारी जी पूर्व मुखी श्री सुखपाल जी। व सेवादल के संचालक। नीरज जी। शिक्षक महात्मा श्री जगत सिंह पुंडीर जी तथा भोगपुर ब्रांच की समस्त साध संगत। सेवादल सभी भाई-बहन उपस्थित थे। 

निर्भया केस के दोषी विनय की अर्जी खारिज

Image
निर्भया केस के दोषी विनय की अर्जी खारिज सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषी विनय शर्मा की अर्जी को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से निर्भया के सभी दोषियों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करने को कहा है। निर्भया के दोषी विनय शर्मा की अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के मुताबिक दोषी विनय शर्मा की दिमागी हालत ठीक है। उसके दिमाग का इलाज कराने की जरूरत नहीं है। पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से निर्भया के सभी दोषियों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करने को भी कहा है। निर्भया के दोषी विनय शर्मा की अर्जी पर सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि दोषी विनय शर्मा ने जेल में अपना सिर फोड़ लिया था। उसके हाथ में भी चोट आई है। डॉक्टर ने रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी है। जेल प्रशासन ने कहा कि दोषी विनय का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। उसका इलाज कोर्ट के मुताबिक ही हुआ है। जेल प्रशासन ने कहा कि विनय को कोई मानसिक बीमारी नहीं हुई है। जेल के

पांच साल से ऊपर के बच्चों का आधार कार्ड अब स्कूल में बन सकेगें

Image
पांच साल से ऊपर के बच्चों का आधार कार्ड अब केवल स्कूल द्वारा सत्यापित आई कार्ड के आधार पर भी बनाया जा सकेगा। सेवा भारत टाइम्म ब्यूरो  आधार सेवा केंद्र के मैनेजर आदित्य शुक्ला ने बताया कि यूआइडीएआइ की ओर से बच्चों को बड़ी रियायत दी गई है। पांच साल से ऊपर के बच्चों का आधार कार्ड अब केवल स्कूल द्वारा सत्यापित आई कार्ड के आधार पर भी बनाया जा सकेगा। लेकिन आइडी कार्ड में आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी जानकारियां पूरी होनी चाहिए। जिसमें बच्चे की फोटो, अभिभावकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर सबसे महत्वपूर्ण है। आदित्य ने बताया कि यूआइडीएआइ की ओर से पांच और 15 साल का होने के बाद बच्चों के आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट, पता, मोबाइल नंबर और फोटो अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है  आदित्य ने बताया कि पांच और 15 साल की उम्र पर आधार में डाटा अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन इसके बाद 50 रुपये शुल्क चुकाना होगा। आधार के नाम पर बाजार में लूट बाजार में साइबर कैफे आधार बनाने से लेकर गलतियां सुधारने की मोटी फीस वसूल रहे हैं। साइबर कैफे में केवल आधार बनवाने के लिए 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक व

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कचहरी परिसर में विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण ।

Image
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कचहरी परिसर में विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । दिनांक 18 फरवरी 2020, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज कचहरी परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संयुक्त कार्यालय, खनन संभाग, नाजिर कार्यालय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट, शस्त्र कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, प्रोटोकाल, मुख्य राजस्व सहायक, पंचास्थानि चुनावालय, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, विशेष भूमि अध्याप्ति, निर्वाचन कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, भूलेख एवं सहायक भूलेख के अलावा सूचना एवं आबकारी कार्यालयों में जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कलैक्टेªट कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए स्वच्छता को अपने नैतिक मंच पर उतारनें जिससे कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी प्रशासन की स्वच्छता के प्रति की चलाई जा रही मुहीम की भी जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खनन सम्बन्धी पत्रावली , नाज

जिलाधिकारी की अनोखी पहल :जानें

Image
जिलाधिकारी की अनोखी पहल पर 1100 छात्राओ द्वारा नैनी झील में नौकायन का आनन्द लिया।  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो नैनीताल । 17 फरवरी 2020 (सूचना) - जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की पहल पर सरोवर नगरी में पहली बार शहर के विभिन्न स्कूल की लभग 1100 छात्राओ द्वारा नैनी झील में नौकायन का आनन्द लिया। जिलाधिकारी की इस पहल का नगरवासियों व विद्यालयों द्वारा सराहना की गई, वहीं बालिकाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास एवं खुशी के भाव देखे गये। सोमवार की सुबह शहर के दर्जनो भर स्कूल की छात्राओं ने बेटी बचाओं - बेटी पढाओं स्लोगनों के साथ जागरूकता रैली निकली जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से फ्लैट्स मैदान पहुंची जिस पर जिलाधिकारी ने उनका स्वागत भी किया। इसके उपरान्त सभी छात्राओ द्वारा नयना देवी तथा बोट हाउस क्लब स्टैण्ड से नौकायन का लुफ्त उठाया। उधर नयना देवी बोट स्टैण्ड से जिलाधिकारी द्वारा नौकायन का शुभांरभ किया। जिलाधिकरी के कार्यक्रम के शुभांरभ के नैनी झील में बालिकाओं को लिये बेटी बचाओं - बेटी पढाओं स्लोगनों एवं रंगविरंगे गुब्बारों से सजी 213 नावें झील के पटल पर उतर आयी। यहां तक कि बहुत सी बालिकाओं ने स्वंय नाव की पत

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, जाने कौन लोग होंगे शामिल ।

Image
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, जाने कौन लोग होंगे शामिल । दिल्ली । दिल्ली चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज करने वाले अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें शिक्षक , किसान, आम आदमी को बुलाया गया है।  रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे। इसके लिए पूरी दिल्ली को न्योता दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने साथ एक ही ऑडियो मैसेज जारी कर दिल्ली वालों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है।इस खास मौके के लिए आम आदमी पार्टी ने एक खास मेहमान को न्योता दिया है, जो ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा। आम आदमी पार्टी की जीत के बाद चर्चा में आया ‘बेबी मफलरमैन’ शपथ ग्रहण समारोह में मेहमान होगा। यह लोग होंगे शपथ समारोह में शामिल सरकारी स्कूलों के शिक्षक, प्रधानाध्यपक, चपरासी आदि को बुलाया। ओलंपियाड में मेडल पाने वाले छात्र, भीम योजना के तहत लाभ पाने वाले छात्र व अन्य छात्र मोहल्ला क्लिनिकों व सरकार अस्पतालों के डॉक्टर बाइक एंबुलेंस चलाने वाले चालक मेट्रो के ड्राइवर स

कौन कहता है आसमाँ मेँ छेद हो नहीं सकता

Image
कौन कहता है आसमाँ मेँ छेद हो नहीं सकता बस एक पत्थर तबियत से उछालने का हौसंला चाहिए । हर व्यक्ति की अपनी क्षमताएं होती हैं, चाहे वह दिव्यांग हो। लोगो को दया भाव ना रखते हुए, उसे समझना चाहिए और उसे आगे बढ़ने देना चाहिए, न कि रोकना चाहिए) जयपुर गुलाबी नगरी में रहने वाले तरुण कुमार जो एक पैरा एथलेटिक्स प्लयेर है। उनके जीवन का संघर्ष अपनी इसी मकसद के लिए है की एक दिन वह अपने प्रयासों से लोगो की सोच दिव्यांग जनों के प्रति बदल सके।और उन्हें भी सम्मान पूर्वक अपने कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ने को प्रेरित करें. तरुण 20 नवंबर 2006 को 16 साल की उम्र में हुए एक हादसे के कारण रीढ़ की हड्डी में गर्दन पर लगी चोट के कारण उसे स्पाइनल कार्ड इंजुरी हो गई। इसके कारण शरीर का आधा हिस्सा और दोनों हाथ की उंगलियां ने काम करना बंद कर दिया। हादसे के समय इस बात का एहसास नहीं था कि उनके साथ क्या हुआ, पर धीरे धीरे एहसास हुआ कि उन्हें अपने आगे का जीवन व्हीलचेयर पे ही गुजारना होगा। इस बात को स्वीकार करने में बहुत समय लगा. परन्तु उसके बाद हालातो से समझौता ना कर मजबूती से आगे बढ़ने की सोची, अपनी स्कूली शिक्षा फिर से शुर

गैस सिलेंडर के दामों में भारी इजाफा :पढ़ें

Image
गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में भारी वृद्धि । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो नई दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा। एएनआई के मुताबिक इस साल एक जनवरी के बाद गैस के दाम नहीं बढ़े थे। आज से नई दरें लागू होने के बाद अब दिल्ली में 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। यहां 144.50 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, कोलकाता के ग्राहकों इसी सिलेंडर को 149 रुपये ज्यादा देकर 896.00 रुपये के दाम पर मिलेगा। मुंबई के लोगों को अब 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। आज से अब नया रेट 829.50 रुपये हो गया है। जहां तक चेन्नई की बात करें तो यहां 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 881 रुपये में 14 किलो का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा। बता दें आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किय

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की सार्थक पहल  :जानें

Image
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की सार्थक पहल  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो नैनीताल । 10 फरवरी 2020-(सूचना)- जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की सार्थक पहल पर नैनी झील के दीर्घकालिक संरक्षण एवं आन्तरिक प्रोफाईल किये जाने हेतु इसकी अन्र्तजलीय संरचना, जैव विविधिता स्थिति एवं पारिस्थिक तन्त्र, पेयजल शुद्धता का विस्तृत विश्लेषण एवं परीक्षण आईआरएस संस्थान इसरों देहरादून के वैज्ञानिकों के दल द्वारा माह नवम्बर के द्वितीय सप्ताह में किया गया। इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा बैथीमेट्री विश्लेषण कार्य के अन्तर्गत वाटर डेप्थ मैपिंग/लेक बैड प्रोफाईलिंग, झील का विस्तृत जल गुणवत्ता विश्लेषण, पीएच लेवल, डीओ, टीडीएस, क्लोरीन, टर्बिडिटी, सेलेनिटी आदि परीक्षण किये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि इन परीक्षणों में इसरो वैज्ञानिकों की टीम द्वारा पहली बार नैनी झील की 78 हजार बिन्दुओं की गहराई मापते हुए काॅन्टूर लेक प्रोफाईल तैयार कर रिपोर्ट दी गयी। उन्होंने बताया कि झील के पानी की गुणवत्ता के आकड़ों को पहली बार जीआईएस प्रोफाईल पर प्रदर्शित करते हुए झील के विभिन्न स्थानों पर पानी की गुणवत्ता का मानचित्रीकरण किया गया। इसरो के वैज्ञानिक

शिव एवं राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

Image
शिव एवं राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है देहरादून । शिव एवं राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा 11 12,13 फरवरी 2020 को वाणी विहार वार्ड नंबर 51 निकट पानी की टंकी के पास  नवनिर्मित शिव मंदिर  भवन में  शिवलिंग  एवं मूर्ति स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है । राधा कृष्ण मंदिर समिति के सदस्य श्री बृजेश मोहन चौहान कालू जी ने अवगत कराया मंडी समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो कि मंगलवार दिनांक 11 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी समापन होगा । सर्वप्रथम 11 फरवरी को कलश यात्रा प्रातः 7:00 शुरू होगी , पूजा का समय 11:00 बजे , एवं महिला भजन कीर्तन दोपहर 3:00 बजे ,और के 6:00 बजे आरती का आयोजन होगा एवं बुधवार 12 फरवरी 2020 को सुबह 8:00 बजे पूजा एवं दोपहर 3:00 बजे से महिला भजन कीर्तन और शाम 6 : बजे आरती का आयोजन होगा। 13फरवरी को सुबह 8:00 बजे प्रातः पूजा दोपहर 2:00 बजे से शिवालय प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना , 4:00 से महिला भजन कीर्तन एवं 6:00 बजे से आरती का कार्यक्रम होगा । एंव 22 फरवरी शनिवार को दोपहर 2:00 बज

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने लगाया आयुष्मान  कार्ड शिविर

Image
उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने लगाया आयुष्मान  कार्ड शिविर l   शिविर में 115 लोगों ने आयुष्मान  कार्ड बनवाये l  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में 115 लोगों के आयुष्मान  कार्ड बनाएं गये | उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू ने बताया कि महासंघ ने शिवगंगा एन्कलेव कल्‍याण समिति के साथ मिलकर सहस्त्रधारा रोड स्थित डांडा लखौंड के प्राइमरी स्कूल में पत्रकार सदस्यों और कालोनी के लोगों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए आज शिविर का आयोजन किया | शिविर में महासंघ के सदस्यों सहित 115  लोगों ने आकर अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवाये | वीडियो देखें ---- इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने शिविर आयोजन के लिए संगठन के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि महासंघ भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याण के कार्यों को करता रहेगा | इस अवसर पर महासंघ के जिला अध्यक्ष सुशील चमोली, जिला महामंत्री राजीव मैथ्यूू ,पंकज भार्गव, सतेन्द्र बडथ्वाल दीपक गुंसाई, सुभाष कुमार, अनिल सिंगारी, राजीव शर्मा,  कृपाल सिं

रियलमी का सी 3 मोबाइल होने वाला है लॉन्च 

Image
-------------------------- -------------------------- रियलमी का सी 3 मोबाइल होने वाला है लॉन्च  यह 8000 रु. से कम मूल्य में सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। रियलमी सी3 रियलमी की एंट्री लेवल ऑलराउंडर सी सीरीज के स्मार्टफोन की श्रृंखला का नया उत्पाद है। देहरादून । एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार रियलमी सी3 के लॉन्च की घोषणा की। यह 8000 रु. से कम मूल्य में सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। रियलमी सी3 रियलमी की एंट्री लेवल ऑलराउंडर सी सीरीज के स्मार्टफोन की श्रृंखला का नया उत्पाद है। इस श्रृंखला का इस्तेमाल दुनिया में 10.2 मिलियन यूजर्स कर चुके हैं और इसने भारत में स्मार्टफोंस के एंट्री लेवल सेगमेंट को नई परिभाषा दी है।   रियलमी सी3 4 प्रमुख क्षेत्रों परफॉर्मेंस, बैटरी, डिस्प्ले एवं कैमरा के मामले में सुपरस्टार है। अपने सेगमेंट में प्रथम, सी3 में दुनिया का पहला मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है, जो आम यूजर्स एवं गेमर्स को शक्तिशाली व तीव्र परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा। रियलमी सी3 2 आकर्षक रंगों ब्लेजिंग रेड एवं फ्रोजन ब्लू में प्रस्तुत किया गया है। इसकी पहली सेल 14 फरवरी, 2020 को

जिलाधिकारी ने अधिकारियों दिये निर्देश ,जनता की समस्याओं का निस्तारण हरहाल में एक माह के भीतर करें

Image
तहसील दिवस जिलाधिकारी ने सुनी जनता की शिकायतें l जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का निस्तारण हरहाल में एक माह के भीतर करने के निर्देश दिये। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l दिनांक 04 फरवरी 2020, माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाला मुख्य तहसील दिवस आज जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर विकासनगर में आयोजित किया गया। तहसील दिवस में क्षेत्रीय वांशिदों द्वारा 88 समस्यायें/ शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकाशं शिकायतें जमीन पैमाईश, अतिक्रमण, सिंचाई, आवास, ओवरलोडिंग, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेन्शन एवं विभिन्न प्रमाण पत्रों को लेकर उठी। जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का निस्तारण हरहाल में एक माह के भीतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को भूमिधरि, खसरा, पैमाईश, अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि प्रत्येक लेखपाल को भूमि

वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी :जानें

Image
कालाढूंगी क्षेत्रवासियो की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी खेल एवं युवा कल्याण, शिक्षा मंत्री श्री अरविद्र पाण्डे, क्षेत्रीय विधायक श्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में मिनी खेल स्डेडियम कार्य का वैदिक मंत्रो के बीच शुभाँरम्भ किया।     सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   कालाढूंगी/ हल्द्वानी l 4 फरवरी 2020 (सूचना)- कालाढूंगी क्षेत्रवासियो की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी, खेल एवं युवा कल्याण, शिक्षा मंत्री श्री अरविद्र पाण्डे, क्षेत्रीय विधायक श्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में मिनी खेल स्डेडियम कार्य का वैदिक मंत्रो के बीच शुभाँरम्भ किया।   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री पाण्डे ने कहा कि इस मिनी स्डेडियम को बहुद्देशीय खेल मैदान के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि खेल मैदान के 97.13 लाख की लागत की सापेक्ष 37.80 लाख प्रथम किस्तों के रूप में अवमुक्त कर दी गई है 16 माह में कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम (खेल इकाई) को पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि यह खेल स्डेडियम मुख्य मंत्री घोषणा में शामिल है। जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

Image
पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मुख्यतः आवारा पशुधन पर रोकथाम, छोटे जानवरों के बर्थ कन्ट्रोल के लिए बन्ध्याकरण, स्लाटर हाउस का मानक के तहत् संचालन करना । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । दिनांक 03 फरवरी 2020, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यतः आवारा पशुधन पर रोकथाम, छोटे जानवरों के बर्थ कन्ट्रोल के लिए बन्ध्याकरण, स्लाटर हाउस का मानक के तहत् संचालन तथा आवारा पशु, बीमार और दुर्घटना में घायल पशुओं को उपचार के साथ ही जानवरों को बन्ध्याकरण केन्द्र तक लाने व ले जाने (आवागमन) के लिए ट्रांसपोर्टेशन शुल्क इत्यादि पर नगर निगम, पशुपालन विभाग, पशु कल्याण बोर्ड, नगर पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।  आवारा पशुओं की रोकथाम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सिस्टमेटिक एवं स्थायी समाधान के लिए मुख्य पशु चिकित्सक, नगर निगम, नगर पालिकाओं तथा गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को ग्राउण्ड स्तर की वास्तविक फीडबैक प्राप्त करते हुए आपसी समन्वय से समाधान निकालने

जिलाधिकारी की पहल :जानें

Image
जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल जिला कार्यालय में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । दिनांक 03 फरवरी 2020, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जिला कार्यालय में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश शिकायतें बिजली, पानी, जमीन- जायदाद, छात्रवृत्ति, शस्त्र लाईसेंस, मुआवजा व फसल की जंगली जानवरों से सुरक्षा से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि आम जनता की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है इस हेतु सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जनता की शिकायतों का निराकरण समयबद्धता से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिकायत/समस्या का निस्तारण करने के अलावा प्रत्येक जनता मिलन में प्राप्त शिकायतों को माहवार रिव्यू कर समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों,

सीबीएसई : परीक्षा की टेंशन दूर करेगी काउंसलिंग हेल्पलाइन

Image
परीक्षा की टेंशन दूर करेगी  सीबीएसई काउंसलिंग हेल्पलाइन सीबीएसई ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर रहा है। सीबीएसई की काउंसलिंग सेवा 30 मार्च तक चलेगी आगरा। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है। यह काउंसलिंग मनोवैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा तनाव दूर करने और अभिभावक विद्यार्थियों पर कैसे ध्यान दें बताया जा रहा है। सीबीएसई ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर रहा है। सीबीएसई की काउंसलिंग सेवा 30 मार्च तक चलेगी।सीबीएसई के एक्सपर्ट इस लाइव टेली काउंसलिंग के जरिए विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के प्रश्नों के जवाब देंगे। सुबह 8 से रात 10 बजे तक यह सुविधा रहेगी। सीबीएसई की ओर से चुने गए 95 प्रिंसिपल और ट्रेन्ड काउंसलर विद्यार्थियों और अभिभावकों की मनोवैज्ञानिक उलझनों को सुलझाएंगे। उन्हें बताएंगे कि किस तरह से विद्यार्थी परीक्षा के तनाव से दूर रहें और अभिभावक अपने बच्चों का परीक्षा के दौरान कैसे ध्यान रखें।बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों क

जिलाधिकारी ने किया आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण

Image
जनपद में संचालित जिला आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पंहुचे जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   देहरादून   दिनांक 02 फरवरी 2020, जनपद में संचालित जिला आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पंहुचे जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के दुरस्थ चकराता-त्यूनी आदि क्षेत्रों में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं गांव तथा तोको में निवास करने वाले लोगों के दूरभाष न0 संकलित करने के साथ ही उन लोगों को आवश्यक उपकरण मुहैय्या कराने के निर्देश जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत् संचालित कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को जनपद आपदा कन्ट्रोलरूम से जोड़ दिया जाय ताकि जनपद में कोई आपदा की स्थिति हो तो मैसेज प्राप्त हो सके। वीडियो देखें --- तद्नुसार आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को भी तेजी से चलाया जा सके। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड चकराता के सुदुरवर्ती क्षेत्र ऐठान-भुनाड के ग्राम प्रधान केशर दास से बर्फबारी में हुई घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाये

इग्नू एग्जाम 2019 का परिणाम जारी, यहां करें चेक

Image
IGNOU Result 2020: Early Declaration एग्जाम 2019 का परिणाम जारी, यहां करें चेक नई दिल्ली   ऑनलाइन डेस्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानि इग्नू ने दिसंबर में आयोजित Early Declaration 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो छात्र  Early Declaration के तहत आवेदन किए थे सिर्फ उन्हीं का रिजल्ट निकला है। आपको स्पष्ट कर दें कि Early Declaration के अलावा किसी अन्य का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है।जो छात्र Early Declaration 2019 की परीक्षा दिसंबर महीने में दिए थे वे अपना रिजल्ट इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं। ऐसे देखें इग्नू टर्म-इंड एग्जाम 2019 का परिणाम  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर विजिट करें।  • होम पेज पर दिये गये रिजल्ट लिंक को क्लिक करें।  • एक नया पेज खुलेगा जहां विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों के लिंक होंगे। इनमें से टर्म-इंड लिंक पर क्लिक करें।  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको “Early Declaration of December 2019 Result (New)” पर क्लिक करन

बेटियों को सक्षम बनाने का बीडा उठाया जिलाधिकारी ने

Image
----------------------------------------------------------------- बेटियों को सक्षम बनाने का बीडा उठाया जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने  इन्टरमीडिएट मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली एमपी इन्टर कालेज रामनगर की भाषा पाठक व हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तनिशा छिमवाल को 10-10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा दिया गया।     सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   हल्द्वानी l 31 जनवरी 2020 (सूचना) - बेटियों को शैक्षिक, शारीरिक, मानसिक भावनात्मक रूप से सक्षम बनाने का बीडा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने उठाया है। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में बाल विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढाओे के तहत एक भव्य कार्यक्रम में जनपद की मेघावी छात्राओं को नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित बालिकाओं का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवायें भी वितरित की गई।   जिलाधिकारी श्री बंसल ने बालिकाओ के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम मे मौजूद विभिन्न विद