राष्ट्रीय पौषण अभियान
राष्ट्रीय पौषण अभियान के अंतर्गत हुआ जनआंदोलन का आयोजन सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून l राष्ट्रीय पौषण अभियान के अंतर्गत 27 फरवरी 2020 को किरसाली मिलन केन्द्र सहस्त्रधारा में राष्ट्रीय पौषण अभियान के अंतर्गत जनआंदोलन के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ l कार्यक्रम में जानकारी देते हुए सुपरवाइजर श्रीमती ललिता बम्पाल ने बताया कि महिलाओं को गर्भावस्था में बच्चे के 2 वर्ष के समय में खाने में पौषक तत्व जरुरी लेने चाहिए इस के साथ ही उन्होंने टीकाकरण साफ़सफाई पर भी विस्तृत जानकारी दी l इस के साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृवन्दन योजना ,नन्दा गौरा धन योजना , की जानकारी भी दी गई l कार्यक्रम में हैल्दी बेबी शो का भी आयोजन हुआ तथा बेबी किट भी वितरित की गई एवं 0 -1 वर्ष तथा 1 से 2 वर्ष के बच्चों को गिफ्ट भी बाटे गए l कार्यक्रम में दादी अम्मा का शो मुख्य आकर्सण का केन्द्र रहा जिस में श्रीमती माया देवी को बेस्ट दादी अम्मा के खिताब से नवाजा गया l कार्यक्रम में स्थानीय वयंजनों की प्रर्दशनी भी लगाई गई जिस का लोगो ने भरपूर स्वाद चखा l का