रियलमी का सी 3 मोबाइल होने वाला है लॉन्च
----------------------------------------------------रियलमी का सी 3 मोबाइल होने वाला है लॉन्च
यह 8000 रु. से कम मूल्य में सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। रियलमी सी3 रियलमी की एंट्री लेवल ऑलराउंडर सी सीरीज के स्मार्टफोन की श्रृंखला का नया उत्पाद है।
देहरादून । एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार रियलमी सी3 के लॉन्च की घोषणा की। यह 8000 रु. से कम मूल्य में सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। रियलमी सी3 रियलमी की एंट्री लेवल ऑलराउंडर सी सीरीज के स्मार्टफोन की श्रृंखला का नया उत्पाद है। इस श्रृंखला का इस्तेमाल दुनिया में 10.2 मिलियन यूजर्स कर चुके हैं और इसने भारत में स्मार्टफोंस के एंट्री लेवल सेगमेंट को नई परिभाषा दी है।
रियलमी सी3 4 प्रमुख क्षेत्रों परफॉर्मेंस, बैटरी, डिस्प्ले एवं कैमरा के मामले में सुपरस्टार है। अपने सेगमेंट में प्रथम, सी3 में दुनिया का पहला मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है, जो आम यूजर्स एवं गेमर्स को शक्तिशाली व तीव्र परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा। रियलमी सी3 2 आकर्षक रंगों ब्लेजिंग रेड एवं फ्रोजन ब्लू में प्रस्तुत किया गया है। इसकी पहली सेल 14 फरवरी, 2020 को शुरु होगी। रियलमी सी3 दो वैरिएंट्स 3 जीबी$32 जीबी 6,999 रु. में और 4 जीबी$64 जीबी 7,999 रु. में मिलेगा। अपनी पहली सेल में एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार रियलमी सी3 फ्लिपकार्ट.कॉम, रियलमी.कॉम एवं चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा।
रियलमी सी3 के लॉन्च पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘अपने ‘डेयर टू लीप’ सिद्धांत के अनुसार हमें भारत में एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार- रियलमी सी3 लॉन्च करने की खुशी है। इसमें पॉवर और स्टाईल का मिश्रण है। हमारे एंट्री लेवल सी सीरीज के स्मार्टफोंस को यूजर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हम 10.2 मिलियन सेल्स पूरी कर चुके हैं। हमें उम्मीद है कि रियलमी सी3 हमारे सफर को जारी रखेगी और इस सीरीज को विजेता बनाएगी। 2018 में 3 प्रतिशत के बाजार अंश से 2019 में 10 प्रतिशत के बाजार अंश तक हमने पिछले एक साल में 255 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की तथा ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को टेक्नॉलॉजी से जोड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। रियलमी की वृद्धि आक्रामक गो-टू-मार्केट स्ट्रेट्जी द्वारा संचालित थी, जिसमें एक मजबूत डिजाईन लैंग्वेज के साथ उद्योग में अनेक प्रथम विशेषताएं प्रस्तुत की गईं।’’