ऐतहासिक दिन
ऐतहासिक दिन ( जम्मू कश्मीर हुआ आजाद ,धारा 370 एवं 35 ख़त्म ) नई दिल्ली। आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अंकों में दर्ज हो गया है। देश के अभिन्न राज्य जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35-ए हटाने का बिल आज राज्य सभा से पास हो गया। इन धारणाओं को हटाने की सिफारिश गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में की, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग राज्य बन गये हैं। राज्य पुर्नगठन बिल पास होने के साथ ही लद्दाख और जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी टीम को इसका श्रेय जाता है। 10 दिनों से जम्मू कश्मीर में भारी हलचल थी,तमाम यात्राएं रोकनी पड़ी, कई देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुलाया,आज सुबह से धारा 144 लागू करने के बाद राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने ये सिफारिश रखी, पूरे देश भर् में इस ऐतिहासिक फैसले की वाह वाही हो रही है,हर किसी के जुबान से यही निकल रहा है म...