पोषण मेंले का आयोजन
बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से पोषण मेंले का आयोजन (फोटो :- गांधी पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण जनजागरूकता अभियान) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 30 /09 /2019 देहरादून l दिनांक 30 सितम्बर 2019, गांधी पार्क की ओर से संचालित कार्यक्रम पोषण मेंले का आयोजन आज गांधी पार्क में किया गया। पोषण कार्यक्रम के तहत् जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण तत्वों, पोषण सूत्रों, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संतुलित आहार, घरेलू हिंसा मुक्ति, महिला शक्ति, अम्मा की स्मृतियां, डायरिया प्रबन्धन, थेलीसेमिया, हिमोग्लोबिल व एनिमिया जैसे विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा एवं जानकारी के साथ ही नुक्कड़ नाटकों एवं रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। पोषण मेले के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास क्षमा बहुगुणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषणमुक्त किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि मेले में नुक्कड़ नाटकों, पोषण शपथ, के साथ ही कुपोषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ग...