Posts

Showing posts from September, 2019

पोषण मेंले का आयोजन 

Image
बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से पोषण मेंले का आयोजन  (फोटो :- गांधी पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण जनजागरूकता अभियान)   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 30 /09 /2019  देहरादून l दिनांक 30 सितम्बर 2019, गांधी पार्क की ओर से संचालित कार्यक्रम पोषण मेंले का आयोजन आज गांधी पार्क में किया गया। पोषण कार्यक्रम के तहत् जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण तत्वों, पोषण सूत्रों, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संतुलित आहार, घरेलू हिंसा मुक्ति, महिला शक्ति, अम्मा की स्मृतियां, डायरिया प्रबन्धन, थेलीसेमिया, हिमोग्लोबिल व एनिमिया जैसे विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा एवं जानकारी के साथ ही नुक्कड़ नाटकों एवं रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। पोषण मेले के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास क्षमा बहुगुणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषणमुक्त किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि मेले में नुक्कड़ नाटकों, पोषण शपथ, के साथ ही कुपोषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ग...

 ड़ेंगू रोधी होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

Image
  ड़ेंगू रोधी होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 30 /09 /2019  देहरादून l दिनांक 30 सितम्बर 2019, होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड देहरादून द्वारा  आज दिनाक श्याम भवन धर्मशाला ,पूर्वी पटेल नगर, वार्ड नं 0 - 35 देहरादून में निःशुल्क ड़ेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु ड़ेंगू रोधी  होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l  जिसमें  होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ हिमानी भण्डारी  प्रशि० भेषजिक रोशन राणा शीशपाल, कुमारी संजना राणा,  बहुउद्देश्यीय कर्मी  इंतजार अली  द्वारा 450 से अधिक लोगो  को  होम्योपैथिक डेंगू रोधी दवा निःशुल्क वितरित की गई तथा चिकित्सा शिविर में होम्योपैथिक विशेषज्ञ  डॉ भण्डारी  द्वारा ड़ेंगू से बचने एवं रोकथाम के बारे में चिकित्सा शिविर में आने वाले  लोगों को विस्तरित रूप से जानकारी दी ।  

धूम्रपान करना अपराध जिलाधिकारी 

Image
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना अपराध जिलाधिकारी  उल्लंघन करने पर रू 200 जुर्माना किया जाएगा'' चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए   (फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 30 /09 /2019  देहरादून l दिनांक 30 सितम्बर 2019, जिलाधिकारी  सी रविशंकर ने जनपद में कोटपा अधिनियम-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद के सभी सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त किया जाना है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर ''धूम्रपान करना अपराध है l उल्लंघन करने पर रू 200 जुर्माना किया जाएगा'' चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए तथा जिन कार्यालय अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में धूम्रपान सम्बन्धी चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं वह धूम्रपान मुक्त कार्यालय प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी के ई-मेल ntcp.ddun@gmail.com    पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होनें समस्त कार्यालयाध्यक्षों को अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने कार्यालय में प्राधिकृत अधिकारी/ कर्मचारी को नामित किया जाए जो कोटपा अधिनियम के उल्लंघनकर्ताओं पर अर्...

पहली बार कोई चुनाव : जानें

Image
जम्मू कश्मीर में 24 अक्तूबर को होंगे स्थानीय चुनाव अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कोई चुनाव जम्मू-कश्मीर l जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहाँ पहली बार 24 अक्तूबर को पहली बार कोई चुनाव करवाए जाएँगे l  जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेन्ट काउन्सिल के लिए चुनाव 24 अक्तूबर को कराए जाएंगे l माना जा रहा है कि इन चुनावों के पहले चरण में 26,629 पंच और सरपंच 310 ब्लॉक डेवेलपमेन्ट काउन्सिल्स के चेयरपर्सन का चुनाव करेंगे. इसी दिन प्रदेश के 22 ज़िलों में ज़िला विकास बोर्ड के लिए भी चेयरपर्सन चुने जाएंगे l  इससे पहले नवंबर 2018 में जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव करवाए गए थे. उस वक्त नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों ने इन चुनावों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था l   

विशेष चुनाव बैठक

Image
सोमपाल सिंह को मीडिया प्रभारी,रुचि शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे एक विशेष चुनाव बैठक का आयोजन किया गया सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   देहरादून l नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे एक विशेष चुनाव बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संस्था द्वारा दो पदों पर मनोनित किया गया । जिसमे  सोमपाल सिंह को मीडिया प्रभारी , रुचि शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया । एससोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ एससोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक सुशील कुमार त्यागी व मधु मारवाह ने दिलायी । सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने व संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन लिंगवाल एवं सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर ने करी । इस मौके पर समाज सेवी सुमित कुमार को सीनियर सिटीजन को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए तो पत्रकार त्रिलोचन भट्ट को सफाई अभियान के लिए सम्मानित किया गया । सभा मे मुख्य रूप से संस्था क...

मनोकामना पूर्ति का प्रमुख स्थान : जानें

Image
  मनोकामना पूर्ति का प्रमुख स्थान मां भगवती सुरकंडा की सारण में जो भी जाता मां उसकी मनोकामना पूरी करती है नवरात्री में जो भी भक्त सच्चे मन से यहां आकर मां भगवती सुरकंडा की आराधना करता है उसे देवी मनवांचित फल देती है। सरोजनी सकलानी दे श  के पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां देवी-देवताओं के हजारों प्रमुख स्थान और सिद्धपीठ हैं। इनमें से ही एक प्रमुख सिद्धपीठ है मां भगवती सुरकंडा देवी। सुरकंडा देवी हिन्दूओं का एक प्राचीन शक्ति केन्द्र है। यह मंदिर देवी दुर्गा माता को समर्पित है जो कि नौ देवी के रूपों में से एक है। सुरकंडा देवी मंदिर 51 शक्ति पीठ में से है। सुरकंडा देवी मंदिर में देवी काली की प्रतिमा स्थापित है। यह मंदिर यूलिसाल गांव, धानोल्टी, टिहरी जनपद, उत्तराखंड, भारत में स्थित है। सुरकंडा देवी मंदिर धनोल्टी से 6.7 किलोमीटर और चम्बा से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचाने के लिए लोगों को कद्दूखाल से 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। यह मंदिर लगभग 2,757 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सुरकंडा देवी मंदिर घने जंगलों से घिरा हुआ है...

पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण

Image
पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  (फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l दिनांक 29 सितंबर 2019, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को निर्विघ्नं, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु नगर निगम प्रेक्षागृह में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)  बीर सिंह बुदियाल  की देखरेख में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया l  प्रशिक्षण कार्यक्रम  में 384 कार्मिक उपस्थित रहे तथा 38 कार्मिक अनुपस्थित रहे l  अनुपस्थित कार्मिकों में 18 पीठासीन अधिकारी, 7 मतदान अधिकारी प्रथम एवं 13 मतदान अधिकारी द्वितीय शामिल है l  अपर जिलाधिकारी बीर सिंह  बुदियाल ने  प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे कार्मिकों को चेतावनी जारी करते हुए शेष परीक्षण दिवसों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए   हैं प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई अमल...

गिरी गाज

Image
गिरी गाज   पंचायत चुनाव के 40 बागियों को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता   देहरादून। पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बागी बन कर चुनाव लड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्थन देने वाले 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने पार्टी से किया निष्कासित कर दिया है। यह कार्यवाही   पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर किसी ना किसी तरीके से पार्टी की छवि धूमिल करने और पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के एवज में की गई है।  

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान 

Image
भारतीय रेलवे ने नवरात्र के मौके पर किया बड़ा ऐलान  रेलवे 3 अक्टूबर यानि नवरात्र के मौके पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है।  (फोटो :- वंदे भारत एक्सप्रेस) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नवरात्र के मौके पर बड़ा ऐलान किया है।  रेलवे 3 अक्टूबर यानि नवरात्र के मौके पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है।  इस हाई स्पीड ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय काम हो जायेगा। कटरा वैष्णो देवी मंदिर जाने के रास्ते में आखिरी रेलवे स्टेशन है। दिल्ली से कटरा के बीच फिलहाल ट्रेन से सफर में १२ घंटे का समय लगता है जो वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद कम होकर आठ घंटे हो जायेगा। आपको बता दें कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल खत्म हो गया है। यह श्रद्धालुओं के लिए तोहफा है और ट्रैन नवरात्र से चलाई जाएगी। नई दिल्ली से सुबह 6  बजे चलेगी और दोपहर 2  बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुँचेगी। कटरा से वापसी में यह ट्रेन दोपहर बाद 3  बजे चलेगी और रात 11  बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। नई दिल्ली से कटरा के बीच ...

धारा 370

Image
धारा 370 एवं 35ए हटाने के परिप्रेक्ष्य में एक जनसभा का आयोजन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर देश को एक अनोखा उपहार दिया है। जयकुमार तिवारी ऋषिकेश।   भारतीय जनता पार्टी की ऋषिकेश इकाई ने धारा 370 एवं 35ए हटाने के परिप्रेक्ष्य में एक जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने की। देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आज आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शिरकत की। महापौर अनीता मंमगाई, राज्य राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, कुसुम कंडवाल, प्रदीप धस्माना, नमामि गंगे के संयोजक कपिल गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, हरीश तिवारी, संजय शास्त्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर देश को एक अनोखा उपहार दिया है। देश की आजादी के बाद धारा 370 प्रत्येक भारतवासी के सीने में शूल की तरह चुभ रहा था। जिसे निकाल कर भारतीय जनता पार्टी ने देश को अनूठा तोहफ...

बिग ब्रेकिंग :बड़ा हादसा होने से टला

Image
बड़ा हादसा होने से टला ;पढ़े  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 29 /09 /2019  देहरादून l देहरादून तेज रफ्तार एस यु वी कार डिवाइडर से टकराई l आज सुबह राजपुर रोड पर घंटा घर धारा चौकी के नजदीक करीब 10 :15 पर एक एस यु वी कार डिवाइडर से टकरा गई l  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड बहुत तेज थी डिवाइडर से टकराते ही कार का टायर फट गया जिस कारण कार असन्तुलित हो कार  पलट गई l कार में बैठे लोगो  को ईश्वर की कृपा से मामुली सी खरोचें आई है l कार पलटने की वजहा से ट्रेफिक कुछ देर के लिए जाम होने लगा  ,मगर ट्रेफिक पुलिस एवं सी पी यु ने तत्परता दिखाते हुए जाम नही लगने दिया l   

चमकेगा भाग्य

Image
नवरात्रि के पहले दिन चमकेगा भाग्य ;जानें    राशियों के लिए अलग-अलग रंग-पुष्प बताए गए हैं, नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अपने ग्रहों एवं राशि के अनुसार बताए गए पुष्पों से करके आप अपने सभी मनोरथ पूर्ण कर सकते हैं। मां दुर्गा की आराधना में सभी राशियों के लिए कमल, गुडहल, गुलाब, एवं कनेर प्रजातियों के सभी पुष्प शुभ माने गए हैं। इन पुष्पों के द्वारा का पूजन करना मां की प्रसन्नता के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। सभी बारह राशियों के जातक अपनी-अपनी राशि स्वामी के अनुसार भी मां का पूजन-अर्चना करके स्वामी ग्रहों की अनुकूलता में वृद्धि कर सकते हैं   सिंह:  नौकरी बदलने का मन बना चुके हैं। किसी की सिफारिश से कार्य हो सकता है। संचित धन का निवेश लाभप्रद रहेगा। किसी के बहकावे में आने से रिश्ते कमजोर होंगे। संतान सुख की प्राप्ति संभव है। कन्या:  दिन की शुरुआत में मन उदास रहेगा। किसी विषय को समझने की जिज्ञासा रहेगी। अपने अधीनस्थों के किये कार्यों की सराहना करें, लाभ होगा। तुला:  विवादित मामलो में विजय प्राप्त होगी। कुछ नया सिखने को मिलेगा। जिंदगी से जुडी निजी बातें आज सामने ...

आधार से पैन कार्ड को लिंक

Image
पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी  आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 तय की गई मुंबई। पैन कार्ड से  आधार कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 तय की गई है। इससे पहले यह 30 सितबंर 2019 थी। बता दें कि जुलाई में बजट पेश के दौरान पैन-आधार लिंकिंग नियमों में बदलाव की जाने की घोषणा की गई थी। सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेज सीबीडीटी ने पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 घोषित की है। आपका पैन और आधार लिंक है या नही इसे जानने के लिए आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e&FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html पर जा सकते हैं। इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी।बताया गया है कि वित्त मंत्रालय ने आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 सितबंर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2019 कर दी है। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए सब...

होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

Image
होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड,द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन देहरादून l दिनांक 28 सितम्बर 2019,  होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड देहरादून द्वारा आज नई बस्ती रेसकोर्स एवं संहसाई आश्रम में ड़ेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।  दोनों स्थानों पर शिविरों में 1210 से अधिक लोगो  को  होम्योपैथिक डेंगू रोधी दवा निःशुल्क वितरित की गई। चिकित्सा  शिविर में होम्योपैथिक विशषज्ञ  डॉ भण्डारी  एव डॉ भारद्वाज द्वारा ड़ेंगू से बचने एवं रोकथाम के बारे में चिकित्सा शिविरों में आने वाले  लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी  भी दी गई। होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों में आज नई बस्ती रेसकार्स में 310 तथा संहसाई आश्रम में 900 लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर में विशेषज्ञ  डॉ हिमानी भण्डारी, डॉ प्रियंका भारद्वाज, भेषजिक अजयकांत गैरोला,  प्रशि० भेषजिक रोशन  राणा,  शीशपाल, संजना राणा,  विकास नौटियाल बहुउद्देश्यीय कर्मी, इंतजार अली ने उपस्थित लोगों को दवा पिलाने के साथ ही डेंगू से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानक...

दुःखद घटना

Image
  बोल्डर गिरने से तीर्थयात्री वाहन पलटा   पाँच तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  ऋषिकेश-श्रीनगर श्रीनगर मार्ग पर देवप्रयाग के समीप तीनधारा के पास सिख  तीर्थयात्रियों को ले जा रहे टैंपो ट्रैवलर पर भारी भरकम बोल्डर गिरने से पाँच तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी l और पाँच घायल घायल , बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास ये दुःखद हादसा हुआ l  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदरीनाथ की यात्रा पर आ रहे सिख तीर्थयात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर गिरने से टैंपो ट्रैवलर पलट गया जिसमें पाँच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी,सभी तीर्थ यात्री पंजाब के मोहाली के रहने वाले थे, दुर्घटनाग्रस्त टैंपो ट्रैवलर की रजिस्ट्रेशन संख्या PB01A7524 है,सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँच कर घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।  

भाजपा का कब्जा

Image
उपचुनाव   भाजपा का कब्जा हमीरपुर सीट पर सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  हमीरपुर/दंतेवाड़ा।  उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बाधरघाट की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। यूपी की हमीरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह ने जीत दर्ज की है। चार राज्यों में 4 सीटों पर हुए थे उपचुनाव उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बाधरघाट विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना हुई थी। हमीरपुर विधानसभा सीट पर 23 सिंतबर को हुए उपचुनाव में 51 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 60.1 फीसदी वोटिंग हुई थी। हमीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार युवराज सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज प्रजापति को 17 हजार वोटों से हराया। हमीरपुर सीट पर 24 चरण की मतगणना पूरी होने के बाद से ही युवराज सिंह आगे चल रहे थे। वहीं, केरल की पाला विधानसभा सीट पर एलडीएफ ने जीत हासिल की। एलडीएफ उम्मीदवार...

भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब

Image
गिदड़ भपकी न दे पाकिस्तान भारत का इमरान को करारा जवाब  संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए इमरान खान के भड़काऊ भाषण पर भारत ने करारा जवाब दिया  (फोटो :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  नई दिल्ली।   पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भड़काऊ भाषण पर भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत ने जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए इमरान खान के हेट स्पीच के एक-एक शब्द गिनाए। विदेश मंत्रालय की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने दो टूक कहा कि पाक पीएम ने UN के मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए नफरत भरा भाषण दिया। कश्मीर ही नहीं, भारतीय मुसलमानों को लेकर भी इमरान ने मर्यादाएं लांघते हुए अनाप-शनाप बातें कहीं। भारत ने पाक के प्रॉपेगैंडे का माकूल जवाब देते हुए कहा कि भारतीयों को आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले देश से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। विदिशा ने आगे कहा कि परमाणु हमले की धमकी देकर इमरान खान ने अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेटर रह चुके हैं और इसे जेंटलमैन का गेम माना जाता है लेकिन आज की स्पीच में...

जन्मादिन

Image
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म दिन   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  नई दिल्ली।  सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का आज 28 सितंबर को जन्मदिन होता है। इस दौरान उनकी जिंदगी से जुड़ी कई कहानियां लोगों को बताई और सुनाई जाती हैं। इनमें सबसे ज्यादा ये कहानी मशहूर है।  लता मंगेशकर ने 14 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। पिता के असमय निधन की वजह से उन पर ये जिम्मेदारी आ गई कि वो परिवार को संभाले। लता ने परिवार की बड़ी बेटी होने के नाते ये जिम्मेदारी बखूबी निभाई भी। जब आशा बड़ी हुईं, तो लता ने इसी जिम्मेदारी और गंभीरता की उम्मीद उनसे भी की। मगर आशा बचपन से ही अलग मिजाज़ की थीं। उन्हें किसी भी तरह के नियमों में बंधना पसंद नहीं था। उन्होंने अपने अलग रास्ते चुने। 16 साल की उम्र में ही आशा ने गणपतराव भोंसले से शादी कर ली। गणपतराव उस वक्त 31 साल के थे। कम ही लोग जानते हैं कि गणपत राव उस वक्त लता मंगेशकर के सेक्रेटरी हुआ करते थे। एक इंटरव्यू में खुद आशा ने बताया था कि लता मंगेशकर ने आशा और गणपत के इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी दूरी आ गई और काफी समय तक दोन...