Posts

Showing posts from January, 2020

दूल्हा कैसे गया बारात लेकर l :जानें

Image
--------------------------------- बर्फबारी के बीच दुल्हन को लेने 8 किलोमीटर बर्फ में पैदल चला  दूल्हा । चमोली। उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। वसंत पंचमी पर्व पर चमोली में कई जगहों पर शादी समारोह आयोजित किया गया था। बर्फबारी नहीं रुकी तो दूल्हे राजा बर्फ के बीच ही दुल्हनिया लेने पहुंच गए। इस दौरान बरात चार किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची। घाट विकास खंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी में ही शादी की रश्में संपन्न हुई। बर्फबारी से ग्रामीणों की दुश्वारियां तो बढ़ जाती हैं, लेकिन ग्रामीण विकट भौगोलिक परिस्थितियों में भी अपनी परेशानियों को भूलकर उत्साह के साथ धार्मिक और शादी समारोह का आयोजन करते हैं। चमोली जिले में दो दिनों तक हुई बारिश और बर्फबारी के बाद सभी जगह बर्फ की मोटी चादर बिछी है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी, ईराणी, पाणा, झींझी के साथ ही नीती और माणा घाटी बर्फ से लकदक है। बदरीनाथ धाम में करीब दस फीट और हेमकुंड साहिब में 13 फीट तक बर्फ जम गई है। करीब 140 गांव बर्फ में कैद

बहुउद्देशीय शिविर का अयोजन ह़ुआ :पढ़ें ।

Image
बहुउद्देशीय शिविर में 83 जन समस्याओं की हुई सुनवाई सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून। दिनांक 30 जनवरी 2020 "बहुउद्देशीय शिविर में 83 जन समस्याओं की हुई सुनवाई" डोईवाला विकासखंड के रानीपोखरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी C रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित किए गए बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 83 समस्याओं का पंजीकरण हुआ, जिसमें से अधिकतर का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए गए तथा कुछ समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों को भौतिक निरीक्षण करते हुए उसको निर्धारित समय के अधीन निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकतर शिकायतें आवारा पशुधन एवं वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा के संबंध में प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त सड़क, पेयजल, पेंशन, स्वास्थ्य, सोलर लाइट डिमांड, राजस्व विभाग के भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं मुख्य रूप से सामने आई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आज प्राप्त हुए आवेदनों के संबंध में 15 दिन के भीतर उनका उचित निराकरण करने और जिन प्रकरणों में भौतिक निरीक्षण किया जाना है उनका भी तेजी से निराकरण करते हुए 1 माह के भ

खोया मोबाइल फोन मिल जाये तो , आप को कैसा लगेगा ।

Image
खोए मोबाइल फोन फिर से मिलने की खुशी आज इन चेहरों पर देखने को मिली l सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो हल्द्वानी । पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल ने शहर के लोगों के गुम हुए और खोए मोबाइल को रिकवरी करते हुए उन्हें वापस लौटाया, । खोए मोबाइल फिर से मिलने की खुशी  आज इन चेहरों पर देखने को मिली l बताते चले कि आम जनता की मोबाइल खोने/ चोरी होने के लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने इन पर त्वरित कार्यवाही की l । जिसमे इन राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, केरल व पश्चिम बंगाल के विभिन्न जनपदों से कुल 123 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 16,46100/ रूपये बताई गई lको रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये । ये रही *मोबाइलों की संख्या* और*मोबाइलों की कीमत* *1-* आईफोन 11 प्रो 01 1,13000/- *2-* सैमसेंग 24 3,24000/- *3-* विवो 23 3,15000/- *4-* एमआई 23 3,25000/- *5-* ओप्पो 20 2,70000/- *6-* रियलमी 05 70,000/- *7-* रेडमी 03 43,000/- *8-* मोटो 05 35,000/- *9-* माईक्रोमैक्स 04 28,000/- *10-* नोकिया 01 14,000/- *11-* आँनर 02 26,000/- *12-* इनफोक्स 02 18,0

जिलाधिकारी की अनोखी पहल :जानें

Image
गरीब की बेटी को जिलाधिकारी श्री  सविन बंसल ने , पाल नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम कोर्स के लिए कराया दाखीला । गरीब बच्चों के अरमानों को पंख लगाने और उनके लक्ष्य तक पहुॅचाने में युवा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल सदैव आगे रहते हैं। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो हलद्वानी । 29 जनवरी 2020-(सूचना)- गरीब बच्चों के अरमानों को पंख लगाने और उनके लक्ष्य तक पहुॅचाने में युवा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल सदैव आगे रहते हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए समर्पित एवं विशेष विजन के साथ काम करने वाले जिलाधिकारी श्री बंसल ने विकासखण्ड धारी के सुदूरवर्ती ग्राम सरना की तोक खरंखा पदमपुरी में रहने वाली गरीब किसान की बेटी सोनी की पढ़ाई जारी रखने की अच्छा को पूरा किया।  गौरतलब है कि सोनी के पिता एक गरीब किसान हैं, जिनकी चार संताने हैं जिनमें से एक सोनी भी है। सोनी ने राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज धारी से इण्टरमीडिए की परीक्षा 65 फीसदी अंक हासिल कर उत्तीर्ण की। परिवार की आर्थिक ठीक न होने के कारण उसके माता-पिता आगे की शिक्षा दिलाने में असमर्थ थे। जब यह तथ्य जिलाधिकारी श्री बंसल के सामने आया तो उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी

आंगनबाड़ीयों कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर मोर्चा ने किया तहसील का घेराव

Image
आंगनबाड़ीयों कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर मोर्चा ने किया तहसील का घेराव विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सेविकाओं एवं मिनी कर्मचारियों की मांगों को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 विकासनगर श्री सौरभ असवाल को सौंपा। नेगी ने कहा कि प्रदेश भर की हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविकाऐं व मिनी आंगनबाडी कर्मचारी अपने मानदेय व अन्य मांगों को लेकर आन्दोलित हैं, लेकिन गैर अनुभवी सरकार ने इनकी मांगों को पूरा करना तो दूर इनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है, जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। उल्लेखनीय है कि इन कार्यकत्रियों, सेविकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारी को क्रमशः 7500, 3500 व 2750 रूपये लगभग प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जबकि इनसे कई प्रकार के कार्य यथा आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन, बी0एल0ओ0, मतगणना, पोलियो, गर्भवती महिलाओं से सम्बन्धित आदि तमाम कार्य लिए जा रहे हैं, जो कि इन लिए जा रहे कार्यों के सापेक्ष मानदेय नाकाफी है। उक्त लिए जा रहे

मकान की छत गिरने के कारण मलबे मे दबे  20 लोग

Image
मकान की छत गिरने के कारण मलबे मे दबे  20 लोग   मृतक के घर पहुंचे लोग तो भरभराकर गिरी दो मंजिला मकान की छत, 15 से 20 लोग मलबे में दबे चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नरसिंह डांडा गांव में अंत्येष्टि में गए 15 से 20 लोग एक दो मंजिले मकान की छत गिरने के कारण मलबे मे दब गए। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल चंपावत व खेतीखान अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, नरसिंह डांडा गांव में 75 वर्षीय छत्तर राम पुराने मकान में रहता था जिसकी बीती रात 10:30 बजे मौत हो गई थी। मौत की सूचना जब गांव वालों को मिली तो वे सुबह उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। जब गांव वाले वहां पहुंचे तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए लोगों ने दो मंजिले मकान के अंदर शरण ली। लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई। इस दौरान सभी लोग मलबे में दब गए। इसमें चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सुबह की बड़ी खबरें :पढें

Image
सुबह की बड़ी ख़बरें सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो दिल्ली  ।  दिल्ली-NCR में तेज बारिश, रुकरुक कर दिनभर हो सकती है बारिश, कुछ इलाको में हो रही है लगातार, बारिश से न्यूनतम तापमान पहुंचा 8 डिग्री। लखनऊ ।  विधान मंडल का सत्र 13 फरवरी से शुरू, 17 फरवरी को आएगा बजट,तैयारियां तेज, 5 लाख करोड़ का आंकड़ा कर सकता पार, धार्मिक और सांस्कृतिक एजेंडा पर फोकस, एक-एक पर्यटन स्थल स्थापित करने का प्रावधान, आयुष विवि अटल के लिए बजट का प्रस्ताव, सीएम कृषक दुर्घटना योजना के लिए फोकस। लखनऊ । शिक्षा विभाग के दो बाबुओं के खिलाफ जांच, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच, DIOS अधिकारी ने जांच के आदेश दिए। सुल्तानपुर ।  मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, घायल बदमाश मोहम्मद शान घायल, अशफाक हत्याकांड का मुख्य आरोपी है शान, कोतवाली और स्वाट टीम ने किया अरेस्ट, नगर कोतवाली के बघराजपुर के पास हुई मुठभेड़। मुजफ्फरनगर । छात्राओं के दो गुटों में मारपीट, कहासनी के बाद दोनों में मारपीट, श्री राम कॉलेज की छात्राओं में बवाल, दो छात्राओं ने एक छात्रा को पीटा, 1 दिन पूर्व की बताई जा रही घटना, मारपीट

खाई में गिरा वाहन ,दो लोगों की मौके पर मृत्यू । दुखःद घटना

Image
गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन  देहरादून।  कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चापनू व जजरेड के बीच बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात करीब 11 बजे का है। वाहन कोरुवा से विकासनगर आ रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल व्यक्ति और मृतकों को खाई से निकाला । 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रदीप पुत्र जगत सिह निवासी कोरुवा, थाना चकराता एवँ सुलतान तोमर पुत्र स्व. अजब सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया के रूप में की। जबकि घायल व्यक्ति का नाम अक्षय तोमर पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया बताया जा रहा है। घायल अक्षय का अस्पताल में उपचार किया जा

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, प्रशासन हाई अलर्ट । :जानें

Image
मौसम विभाग ने दी चेतावनी,  प्रशासन  हाई अलर्ट । अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल ने आई आर एस प्रणाली के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून   ।  मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ जनपदेां में 300 मीटर और उससे अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की सम्भावना के अलावा नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्धार और उधमसिंहनगर  सहित कुछ स्थानों विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।  उन्होंने आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहते हुए अपने मोबाईल फोन सक्रिय रखने तथा जनपद स्तरीय सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण की स्थिति बनाये रखने, आपदा/दुर्घटना की स्थिति  में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करने, एनएच, लो.नि.वि, पीएमजीएसवाई, सीपीडब्लूडी आदि विभागों को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा मे

बहुउददेशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। :जानें

Image
बहुउददेशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है।  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  हल्द्वानी । हल्द्वानी 27 जनवरी 2020 (सूचना)- लोगों को कानूनी जानकारी के साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी जानकारी देने के उददेश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 28 जनवरी (मंगलवार) को बहुउददेशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुये प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मौहम्मद खान ने बताया कि यह महत्वपूर्ण शिविर प्रातः 11 बजे से राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा में आयोजित किया गया है।  श्री खान ने बताया कि बहुउददेशीय विधिक साक्षरता शिविर में सामान्य कानूनी जानकारियों एवं विभिन्न सरकारी विभागों से संचालित निशुल्क जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को जागरूक किया जायेगा वही चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस, पूर्ति, श्रम, समाज कल्याण, शिक्षा, राजस्व विभाग, एनजीओ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभागोें द्वारा स्टाल लगाये जायेेंगे एवं विभागीय जानकारियां के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, श्रम विभाग द्वारा पंजिकरण भी

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने धूमधाम से मनाया 71वां गणतंत्र दिवस

Image
**************************************** उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने धूमधाम से मनाया 71वां गणतंत्र दिवस सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने 71 वाँ गणतंत्र दिवस आज यहां आई.टी .टी. पार्क, डांडा लखौण्ड स्थित प्रदेश कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने प्रदेश कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि संठनात्मक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही। उन्होने कहा कि इस गणतंत्र पर हम सभी प्रतिज्ञा करें कि हम पत्रकार हितों के साथ साथ देश हित में भी सामाजिक कार्यों में हमेंशा अग्रणी रहेंगे। श्री सकलानी ने देश की सीमाओं पर तैनात जांबाज सैनिकों के देश प्रेम, सत्यनिष्ठा, समर्पण और त्याग से सभी को प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होने संगठन के प्रति निष्ठा लगन के साथ कार्य करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक जुट होकर अपना सहयोग देने का संक

गोल्डन कार्ड :जानें

Image
जिलाधिकारी ने बड़े गैर सरकारी अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड से इलाज में हिलाहवाली बरतने की प्राप्त हो रही शिकायतों का लिया संज्ञान जिलाधिकारी ने एक बार पुनः निर्देश दिये कि गोल्डन कार्ड का निर्माण सीएससी सेन्टर्स के साथ-साथ विशेष अभियान चलाकर भी विशेष कैम्प का आयोजन अधिक आबादी के अनुसार तथा जो क्षेत्र अधिक वंचित हैं को प्राथमिकता से फोकस करते हुए कार्ड बनाने के निर्देश दिये। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l दिनांक 25 जनवरी 2020, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में  कैम्प कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग और जनपद सीएससी कार्डिनेटर के साथ अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सीएससी सेन्टर्स द्वारा बनवाये जा रहे गोल्डन कार्ड निर्माण की न्यूज प्रगति का स्वास्थ्य विभाग और सीएसी कार्डिनेअर से कारण जानते हुए निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में आने वाली तकनीकी व संचालन स्तर और व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करते हुए गोल्डन कार्ड निर्माण की औसत प्रगति बढायें। उन्होंने एकबार पुनः निर्देश दिये कि गोल्डन कार्ड का निर्माण सीएससी सेन्टर्स के साथ-साथ

जनपद हल्द्वानी में 25 जनवरी 2020 को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Image
जनपद हल्द्वानी में 25 जनवरी 2020 को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मां बाराही सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों के साथ ही नैब व जीजीआईसी के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के साथ ही मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक  के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (फोटो :- दीप प्रज्वलित करते जिलाधिकारी श्री सविन बंसल) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  हल्द्वानी l हल्द्वानी 25 जनवरी 2020 (सूचना) - जनपद में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा किया गया।   जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पूरे देश में मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उददेश्य मतदाताओं को जागरूक कर शतप्रतिशत मतदान करवाना है। उन्होने सुगम निर्वाचन के साथ ही कोई मतदाता ना छूटे व स्वतन्त्र, निष्पक्ष निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान कर भागेदारी करने की अपील की। श्री बंसल ने देश के

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई शिविर में सुनी फरियादियों की समस्यायें

Image
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई शिविर में सुनी फरियादियों की समस्यायें जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के समक्ष अपनी फरियादियों ने समस्यायें रखी, जनसमस्या शिविर में 73 फरियादियों द्वारा अपनी समस्यायें पंजीकृत करायी। शिविर में मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, सिचाई, बीमारी ईलाज, मुआवजा, जिला विकास प्राधिकरण एवं भूमि सम्बन्धी शिकायतें दर्ज हुई।   (फोटो :-फरियादियों की समस्यायें सुनते जिलाधिकारी श्री सविन बंसल) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  हल्द्वानी l  हल्द्वानी 25 जनवरी 2020 (सूचना) - जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु कैम्प कार्यालय मे जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ जिसमें फरियादियों ने जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के समक्ष अपनी समस्यायें रखी, जनसमस्या शिविर में 73 फरियादियों द्वारा अपनी समस्यायें पंजीकृत करायी। शिविर में मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, सिचाई, बीमारी ईलाज, मुआवजा, जिला विकास प्राधिकरण एवं भूमि सम्बन्धी शिकायतें दर्ज हुई।  शिविर में निवासी ग्राम गलनी, तहसील धारी खड़क सिह बर्गली ने बताया कि जून 2019 मे अचानक तूफान आने से उनकी धर्मपत्नी के ऊपर पेड गिरने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई

आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों का आंदोलन 2 माह से जारी

Image
आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों का आंदोलन 2 माह से जारी प्रदेश के उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने दिया समर्थन उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  श्री निशीथ सकलानी  ने कहा कि उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक की जा रही है जोकि राज्य के एवं देश के नौनिहालों के बचपन की सीढ़ी को मजबूत करने के लिए, उनके स्वास्थ्य से लेकर उनकी शिक्षा के प्रथम पायदान  को अपनी सेवा द्वारा मजबूत कर रहे हैं । देहरादून l उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने आज परेड ग्राउंड धरना स्थल पर जाकर उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन, जिनका राज्यव्यापी आंदोलन लगभग 2 माह से चल रहा है एवं वे आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, को अपना समर्थन प्रदान किया। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  श्री निशीथ सकलानी  ने कहा कि उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक की जा रही है जोकि राज्य के एवं देश के नौनिहालों के बचपन की सीढ़ी को मजबूत करने के लिए, उनके स्वास्थ्य से लेकर उनकी शिक्षा के प्रथम पायदान  को अपनी सेवा द्वारा मजबूत कर रहे हैं । और आज बड़े ही खेद के

बेटियां समाज की धरोहर

Image
बेटियां समाज की धरोहर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को प्रोत्साहित किए जाने का लिया संकल्प सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो हल्द्वानी  ।  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हल्द्वानी ग्रामीण के तत्वावधान में आज यहां राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल पोखरा फतेहपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हुए कन्या भ्रूण हत्या बेटियों के साथ भेदभाव दहेज प्रथा बाल विवाह जैसी कुप्रथा एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विवेक राय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को बेटियों के प्रोत्साहन के लिए आगे आना होगा तभी वास्तव में हम आधी आबादी को न्याय और सम्मान दिला सकते हैं इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी चंपा कोठारी ने कहा कि बेटी साक्षात नवदुर्गा का एक स्वरूप होती है इसलिए हमें बेटी होने पर स्वयं को ईश्वर के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए । श्रीमती चंपा कोठारी ने कहा कि आज बेटियां बराबर समाज में आगे बढ़ रही हैं लेकिन कभी-कभी समाज में बेटियों के साथ हो रही अनहोनी की घटनाएं सुनने अथवा देखने को मिलती है जि

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जटिल प्रक्रिया को आसान बनाया जायेगा :सतपाल जी महाराज 

Image
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जटिल प्रक्रिया को आसान बनाया जायेगा :सतपाल जी महाराज   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून । प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत के साथ आज विधानसभा सभा कक्ष में वन एवं पर्यटन महकमें के अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक के माध्यम से पर्यटन, वन एवं पर्यावरण के संरक्षण के साथ साथ इन सबके बीच संतुलन स्थापित का प्रयास किया।  बैठक के पश्चात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रैस से कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जटिल प्रक्रिया को आसान किया जायेगा तथा पर्यटकों की सुरक्षा को विशेष महत्व दिया जायेगा। उन्होने कहा कि विशेष ट्रैकिंग रूट को पहचान कर पर्यटन ग्लोबल पर लाया जायेगा। गंगोत्री-गोमुख रूट पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जायेगा। श्री महाराज ने कहा कि पर्यटकों को सिंगल विण्डो सिस्टम के आधार पर अनुमति प्रदान किये जाने के लिए कार्य योजना बनायी जायेगी।इस मौके पर वन

केन्द्र सरकार ने बढ़ाया उत्तराखंड का स्वास्थ्य बजट :जानें

Image
केन्द्र सरकार ने बढ़ाया  उत्तराखंड का स्वास्थ्य बजट  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  नई दिल्ली l नई दिल्ली में हुई बैठक में उत्तराखंड ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। इस पर केंद्र ने प्रदेश के बजट में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 590 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बीते वर्ष प्रदेश को 510 करोड़ रुपये दिए गए थे। केंद्र ने राज्य को आशा कार्यकर्ताओं के 367 नए पद भी स्वीकृत किए हैं। इससे न केवल नया रोजगार सृजित होगा बल्कि राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकेंगी। प्रदेश में अभी तकरीबन 16000 आशा कार्यकर्ता तैनात हैं। इनमें से आधी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हैं।रोगियों को लाने और ले जाने के लिए केंद्र ने 20 एंबुलेंस की अनुमति प्रदान की है। वहीं पिथौरागढ़ के गुंजी व उत्तरकाशी में जानकीचट्टी में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है। इससे इन दूरस्थ स्थानों में स्थानीय निवासियों के साथ ही यात्रियों को चिकित्सा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी। प्रदेश को  महिला एवं शिशु स्वा

आधार कार्ड से अपना नया मोबाइल न० आसानी से लिंक करें ।

Image
आधार कार्ड से अपना नया मोबाइल न० आसानी से लिंक करें । देहरादून। आज आधार कार्ड की पहचान एक अहम दस्तावेज के तौर पर है। वर्तमान में कई सरकारी कार्यों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो। अगर आपने किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है तो जरूरी है कि अपने आधार नंबर डेटाबेस में भी अपना नंबर अपडेट करा सकें। हाल ही में आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने अपने आधार नंबर डेटाबेस में इसे अपडेट करने के बारे में जानकारी दी है। यूआईडीएआई ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें यूआईडीएआई ने कहा है कि अगर आप भी अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अब किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाएं और मोबाइल नंबर अपडेट करने के रिक्वेस्ट दे सकते हैं। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए केवल 50 रुपये खर्च करने होंगे। दरअसल जब भी आप आप आधार नंबर का इस्तेमाल किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर इसके लिए ओटीपी भेजा जाता है। यह ओटीपी आपके रजिस

रोजगार मेले का 23 जनवरी को होगा शुभारम्भ

Image
रोजगार मेले का 23 जनवरी को होगा शुभारम्भ । रोजगार मेले का मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रातः 10ः30 बजे शुभारम्भ किया जायेगा। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । दिनांक 21 जनवरी 2020, जिला रोजगार एवं सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने अवगत कराया है कि आगामी 23 जनवरी को श्री गुरू राम राय (पी.जी) कालेज में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले का मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रातः 10ः30 बजे शुभारम्भ किया जायेगा। जिला रोजगार एवं सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अब तक 2 हजार से अधिक बेरोजगारों द्वारा विभिन्न पदों हेतु आवेदन किया है।  विदित है कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में लगभग 4555 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य हैं जिसमें फाॅर्मा, फाॅर्मा सर्विस, सेवा, सुरक्षा, मैपयुफैक्चरिंग (विनिर्माण), मार्केटिंग, हाॅस्पिटलिटी और आईटी सैक्टर की लगभग 30 नियोजक कंपनियों ने रोजगार मेंले में प्रतिभाग कर रही हैं, जो बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी एनएससी नेशनल कैरियर

आबकारी, प्रवर्तन ,वन आरक्षी, वन दारोगा,के 1746 रिक्त पदों की लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम घोषित

Image
वन दारोगा,आबकारी, प्रवर्तन ,वन आरक्षी,के 1746 रिक्त पदों की लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम घोषित सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   उत्तराखण्ड l प्रदेश में चार विभागों के रिक्त 1746 पदों की लिखित परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पाठ्यक्रमतैयारकरलियाइसेआयोगकीवेबसाइटwww.sssc.uk.gov.in पर भी जारी कर दिया गया है। आबकारी सिपाही, प्रवर्तन सिपाही, वन दारोगा व वन आरक्षी पदों पर चयन के लिए यह परीक्षा होनी है।आयोग के सचिव ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में आबकारी सिपाही के 72 पद, प्रवर्तन सिपाही के 140, वन दारोगा (फॉरेस्टर) के 316 व वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) के 1218 पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में चारों विभाग के लिए आवश्यक रिक्त पदों की लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.i पर प्रदर्शित कर दिया गया है। चारों पदों के लिए शारीरिक परीक्षा पहले संपन्न हो चुकी है ।आबकारी सिपाही के न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, प्रवर्तन सिपाही के लिए हाईस्कूल निर्धारित है। दोनों ही पदों के लिए सामान्य परीक्षा होगी। जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी व सा

क्या आप कामकाजी महिला हैं और आप देहरादून शहर में सुरक्षित,सुविधाजनक सस्ते आवास की तलाश में हैं l

Image
क्या आप कामकाजी महिला हैं और आप देहरादून शहर में सुरक्षित,सुविधाजनक सस्ते आवास की तलाश में l         

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए  बैठक का आयोजन l 

Image
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए  बैठक का आयोजन l   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  नैनीताल l 17 जनवरी 2020-(सूचना)- राष्ट्र का 71 वाॅं गणतन्त्र दिवस जिलेभर में पूरे अकीदत के साथ मनाया जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक मेें निर्णय लिया गया कि 25 व 26 जनवरी को सांय 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों कों कम वोल्टेज के बल्ब/एलईडी लगा कर प्रकाशमान किये जाये। बैठक में तय हुआ कि जनपद मुख्याल में 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे प्रभातफेरी मल्लीताल गोलघर से गांधीपार्क तल्लीताल तक निकाली जायेगी जिसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व शहर के नागरिकों द्वारा भाग लिया जायेगा। प्रातः 9ः30 बजे सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहरण किया जायेगा तथा संकल्प स्मरण व राष्ट्रगान किया जाएगा। 10ः30 बजे महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण किया जायेगा

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रो में भारी बर्फवारी की खबर

Image
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रो में भारी बर्फवारी की खबर सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  श्रीनगर गढ़वाल । 16 जनवरी। उत्तराखंड चार धाम में बर्फबारी की खबर मिली है। श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी  हुई है। श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम  भी बर्फ से ढ़क गये हैं। केदारनाथ धाम में बर्फ दस फीट तक जम गयी है भवनों की केवल छतें दिख रही हैं। श्रीनगर गढ़वाल सहित  पहाड़ के  शहरों-कस्बों  में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में मौसम सर्द हो गया है। देहरादून में भी शाम से हल्की बारिश से मौसम सर्द हो गया । राजधानी सहित जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में शाम से हल्की बारिश हो रही है । मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अभी दो दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा । मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कल भी देहरादून सहित विभिन्न जिलों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हो सकती  है ।

रोटी बैंक द्बारा खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद बांटा

Image
रोटी बैंक द्वारा त्रिवेणी घाट पर भूखे लोगो को खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद बां टा सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो ऋषिकेश ।   आज मकर सक्रांति के अवसर पर पुनः रोटी बैंक ऋषिकेश ने त्रिवेणी घाट पर भूखे लोगो को खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद बांटा. भूखे लोगो के अतिरिक्त गंगा आरती के बाद अन्य यात्रिओ ने भी खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया । इस प्रकार का भोजन वितरण कार्यकर्म अब सप्ताह मेँ 2 बार चलाया जा रहा हैँ अब इस धर्मकार्य मेँ ऋषिकेश के अन्य लोग भी जुड़ने लगे हैँ और अधिक से अधिक लोगो को भोजन वितरण सफलता पूर्वक किया जा रहा हैँ आज मकर सक्रांति के पर्व पर उषा छाबड़ा, अनु जी, भावना जी, मनीष जी, ध्रुव बंसल, बाला गाँधी जी, बाला गोयल आलोक गोयल, गौरी, पुनीत, नूपुर गोयल, नीरजा गोयल, कुसुम गोयल, दिव्या, आशीष,अंशुल गोयल और देहरादून से रमन भटनागर और सरिता ने सहयोग किया.

असहाय वृद्ध जनों एवं बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार

Image
असहाय वृद्ध जनों एवं बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l 14 जनवरी 2020 रैफल होम में असहाय वृद्ध जनों एवं बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार l गोल्ड रिव्यूलुसन कि उत्तराखण्ड इकाई द्वारा मकर संक्रान्ति का त्यौहार रेवड़ी ,गजक, मूँगफली बच्चों में बाट कर से बड़े ही  हषौल्लास  से मनाया l गोल्ड रिव्यूलुसन उत्तराखण्ड की हेड श्रीमती कुसुमलता पांड़े जी ने कहा कि हम सब त्यौहार अपनों के साथ मानते हैं ,लेकिन हमें इन बच्चों के  साथ भी  त्यौहार मनाने चाहिए ताकि इन्हें भी खुशियां मिल सके l इसके साथ ही पीस ऑफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण चौहान ने कहा की हम सब को इस तरहा की पहल को आगे बढ़ाना चाहिए l गोल्ड रिव्यूलुसन की श्रीमती सुमित्रा चौहान की कहा कि मझे अपनी खुशियों से थोड़ी खुशियां इन बच्चों के साथ बाटना अच्छा लगता है l बच्चों ने  रेवड़ी ,गजक, मूँगफली लेकर  खुशियां जाहिर की l कार्यक्रम में श्रीमती रानू राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए l इस के साथ ही रैफल होम प्रधानाचार्य ने सारी टीम की प्रसंशा की l

जिलाधिकारी की पहल 48 बाल एवं किशोर श्रमिकों को जोड़ा गया मुख्यधारा से।

Image
जिलाधिकारी की पहल 48 बाल एवं किशोर श्रमिकों को जोड़ा गया मुख्यधारा से। सेवा भारत टाइम्स  देहरादून । दिनांक 14 जनवरी 2020,‘‘जनपद में चिन्हित किये गये 48 बाल एवं किशोर श्रमिकों को जोड़ा गया मुख्यधारा से।’’ जिलाधिकारी सी रविशंकर के कुशल मार्गदर्शन एवं त्वरित दिशा-निर्देशों के चलते जनपद में श्रम विभाग, प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस-प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण समिति  इत्यादि के सदस्यों वाली जिला टास्कफोर्स समिति की मेहनत रंगलायी और जनपद में 48 बाल एवं किशोर श्रमिकों को चिन्हित करने के उपरान्त उनका स्वास्थ्य  परीक्षण करते हुए नजदीकी विद्यालयों में शिक्षा हेतु प्रवेश दिलवाया गया। उनको नजदीकी विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ मिड-डे-मिल भी उपलब्ध करवाकर मुख्यधारा में शामिल किया गया। जिलाधिकारी ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए इसी प्रकार आगे भी जहां बाल एवं किशोर श्रमिक पाये जाते हैं उनका भी चिन्हिकरण करते हुए उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने तथा बालश्रम करवाने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के जनपदीय टास्क फोर्स को निर्देश दिये।  कैम्प कार्यालय में बाल श्रम उन्मूलन हे

देहरादून में अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन करें :जिलाधिकारी

Image
देहरादून में अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन करें :जिलाधिकारी । जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिला स्तरीय टास्कफोर्स की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून ।    दिनांक 14 जनवरी 2020, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में गत देर सांय जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिला स्तरीय टास्कफोर्स की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, एमडीडीए, सिंचाई नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गये हैं। ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन कर लें तथा जिन स्थानों पर अभी तक चिन्हिकरण नही हो सका है ऐसे स्थानों पर चिन्हकरण की कार्यवाही में तेजी लाते हुए अतिक्रमण हटाने के मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पूर्

डिग्री कॉलेजों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक 

Image
उत्तराखण्ड के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक  देहरादून l उत्तराखण्ड के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है l सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल फोन के साथ कोई भी स्टूडेंट एंट्री नहीं कर पायेगा l उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह के अनुसार सरकार का तर्क है कि इस उद्देश्य छात्रों में एकाग्रता बढ़ाना है l  

स्कूल की छुट्टियों में भी पढ़ रहे हैं बच्चे :जानें

Image
नई उमंग द्वारा संचालित "ज्ञानोदय शिक्षा केन्द्र" के बच्चे अपनी स्कूल की छुट्टियों में भी पढ़ रहे हैं। अल्मोड़ा । शर्दी की छुट्टियां बीत चुकी हैं। कल से फिर से स्कूल खुल रहे हैं। लेकिन हमारी संस्था "नई उमंग" द्वारा संचालित "ज्ञानोदय शिक्षा केन्द्र" के बच्चे अपनी स्कूल की छुट्टियों में भी पढ़ रहे हैं। पूजा, कंचना और पवन लगातार इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बीच-बीच में बच्चे कुछ न कुछ गतिविधियां करते रहते हैं। आज 'मकरसंक्रांति' अथवा 'उत्तरायणी' यानी 'घुघुतित्यार' से दो दिन पूर्व बच्चों द्वारा यह पर्व अपने ही अंदाज में मनाया गया। अगली पीढ़ी को लोक संस्कृति से रूबरू कराना भी आवश्यक है। बच्चों को बन्धनमुक्त रखते हुए उन्हें स्वैच्छिक कार्यक्रम करने दिए गए। उनका आत्मविश्वाश और स्यं कार्यक्रम आयोजित कर लेना एक अलग ही सुखद अनुभूति है। संसाधनों के अभाव में भी बच्चे बहुत कुछ कर लेते हैं। इस अनुभूति को आप तक साँझा करने का मक़सद बच्चों का उत्साहवर्धन करना है।  हो सकता है यह एक साधारण सा कार्यक्रम लग रहा हो लेकिन सच मानिए बच्चे असाधारण और अतुलनीय हैं। जब

गुडमॉर्निंग गैंग :जाने

Image
गुडमॉर्निंग गैंग के वरिष्ठ जवान का मनाया जन्म दिन   रमन भटनागर देेेहरादून ।  गुडमॉर्निंग गैंग के वरिष्ठ जवान सदस्य 77 वर्षीय श्री सुदर्शन मल्होत्रा जी (लाल साहेब )का जन्मदिन गैंग के सदस्यों ने केक काटकर मनाया । आज भी लाल साहेब अपने नाम के अनुसार सुबह शाम किसी भी मौसम की परवाह किये बिना पैदल चलना नहीं छोड़ते । नियमित खानपान, व्यायाम और दोस्तों के साथ घंटो बिना किसी बात के भी हंसना उनकी नियमित दिनचर्या है.. भारतीय सर्वेक्षण विभाग से 2003 में सेवानिवृत होने के बाद आज तक कभी भी अपना नियमित व्यायाम से विराम नहीं लिया. सभी सदस्यों ने लाल साहेब को दीर्घायु होने के साथ सुखी, स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामना दी । गैंग के सभी सदस्य श्री महेश गुप्ता, ऐ. पी. गुप्ता, आश्विन गोयल, विनय अग्रवाल, सुशील चौहान, रमन भटनागर, वीरेंदर खरोला, एन. के अग्रवाल, प्रेम जी, नवीन नौटियाल, गगन खरोला आदि उपस्तिथ थे