खोया मोबाइल फोन मिल जाये तो , आप को कैसा लगेगा ।

खोए मोबाइल फोन फिर से मिलने की खुशी आज इन चेहरों पर देखने को मिली l



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


हल्द्वानी । पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल ने शहर के लोगों के गुम हुए और खोए मोबाइल को रिकवरी करते हुए उन्हें वापस लौटाया, । खोए मोबाइल फिर से मिलने की खुशी  आज इन चेहरों पर देखने को मिली l बताते चले कि आम जनता की मोबाइल खोने/ चोरी होने के लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने इन पर त्वरित कार्यवाही की l । जिसमे इन राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, केरल व पश्चिम बंगाल के विभिन्न जनपदों से कुल 123 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 16,46100/ रूपये बताई गई lको रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये ।
ये रही *मोबाइलों की संख्या* और*मोबाइलों की कीमत*
*1-* आईफोन 11 प्रो 01 1,13000/-
*2-* सैमसेंग 24 3,24000/-
*3-* विवो 23 3,15000/-
*4-* एमआई 23 3,25000/-
*5-* ओप्पो 20 2,70000/-
*6-* रियलमी 05 70,000/-
*7-* रेडमी 03 43,000/-
*8-* मोटो 05 35,000/-
*9-* माईक्रोमैक्स 04 28,000/-
*10-* नोकिया 01 14,000/-
*11-* आँनर 02 26,000/-
*12-* इनफोक्स 02 18,000/-
*13-* लेनेवो 02 18,000/-
*14-* लावा 02 14,000/-
*15-* जिओनी 02 12,000/-
*16-* एचटीसी 01 8000/-
*17-* एफ-बुक 01 1100/-
*18-* यूरेका 01 6000/-
*19-* लाईफ 01 6000/-
*कुल योग 123 16,46100/-


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें