भूकंप के हल्के झटके :जानें


भूकंप के हल्के झटके :जानें 



एजेंसी 


नयी दिल्ली l दिल्ली  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में आज दिन के बाद दिल्ली वाशियों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये ,जब की दिन के समय भूकंप आने से जायदा लोगो पता नहीं चला क्यों की दिनमे लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे l 


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम जिले के दौराला में दिल्ली सीमा के पास था। दोपहर बाद एक बजे आये भूकंप का केंद्र 28.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई पर था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई।


दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से भूकंप के हल्के और मध्ययम झटके आ रहे हैं। आज आये भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें