Posts

Showing posts from May, 2020

शिक्षण संस्थान फिलहाल रहेंगे बंद :जानें कब तक

Image
अनलॉक-वन शिक्षण संस्थान फिलहाल रहेंगे बंद   राज्य सरकरों को इस पर फैसला लेना होगा नई दिल्ली l गृह मंत्रालय ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए राज्य सरकरों को इस पर फैसला लेना होगा, हालांकि अभी तक स्कूल-कॉलेज खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है l देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है, तभी से देश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद हैं l गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने 24 मार्च को आधी रात में पहला लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद इसको चौथी बार बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया. आज 30 मई को गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन 5 या कहें कि अनलॉक-वन की नई गाइंडलाइन्स जारी कर दी गई हैं. इसमें कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी को सिलसिलेवार खोला जा रहा है  इसके तीन फेज में बांटा गया है. इसमें पहले चरण में रेड जोन को छोड़कर सभी धार्मिक स्थल, होटल, रेस्त्रा खोले जाएंगे. दूसरे फेज में स्कूल-कॉलेज और फिर तीसरे फेज में इंटरनेशनल फ्लाइटों, मेट्रो रेल सेवाओं, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इनके जैसी बाकी

उत्तराखंड से कोरोना अपडेट:जानें

Image
उत्तराखंड से कोरोना अपडेट 602 संक्रमित सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   देहरादून l उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है राज्य में आज कोरोना बम फटा उत्तराखंड कोरोना हेल्थ बुलेटिन 2:00 के अनुसार राज्य में 102 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है 

अभिनेता सोनू सूद मजबूरों के लिए किसी फरिश्ते  से कम नहीं :जानें

Image
अभिनेता सोनू सूद बेसहारा मजबूरों के लिए किसी फरिश्ते  से कम नहीं l        मुंबई। विश्वव्यापी महामारी कोरोनाके चलते लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसकी वजह से जो जहां है वहीं फंस गया है। इस समय में  सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में मजदूरों के मसीहा बने हुए हैं। वह उन्हें उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।  ऐसे में सोनू सूद उन लोगों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। साथ ही खाने-पीने का इंतजाम भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोनू की खूब तारीफ हो रही है। 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहने वाले सोनू से एक फैन ने पूछा क्या आपको नींद नहीं आता है? सोनू ने इसका दिल जीतने वाला जवाब दिया है। एक फैन ने लिखा- सोनू सर, आपको नींद नहीं आता क्या? दिन हो या रात सभी के मैसेज का रिप्लाई करते हैं आप, 24 घंटे सेवा के लिए तैयार हैं लोगों की। आज आप लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। शुक्रिया सर और लव यू।सोनू ने जवाब दिया-एक बार सब घर पहुंच जाए। फिर आराम से सोएंगे। सोनू सूद का यह ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है । सोनू का यह सादगी भरा रिप्लाई सभी का दिल जीत र

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Image
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित   रायपुर के समीपवर्ती क्षेत्र के  65 कोरोना योद्धाओं को भगवा पटका व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया।   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l कोरोना के संक्रमण काल में अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना  संकट से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को मुख्य अतिथि श्रीमान बीरेंद्र सिंह रावत जी समाजसेवी  द्वारा रायपुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया।                कार्यक्रम का आयोजन रायपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री महेंद्र प्रताप सिंह "नेगी गुरुजी" द्वारा किया गया था। सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर श्री एसके झा, श्री बलवीर सिंह रावत, मोहकमपुर से संतोष रावत जी एवं विनय नेगी जी,मियाँवाला से मनेंद्र सिंह बिष्ट जी, रायपुर से पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार जी, श्री सुशील जी, संजय पाल जी, श्रीमती पुष्पा थपलियाल जी, रोहित शाह जी, महेश सोनी जी, बसंत गुप्ता जी, संदीप मनवाल जी, अस्थल ग्राम सभा से सुभाष चमोली जी, डोभाल चौक से एडवोकेट देवेश शर्मा जी, शास्त्री नगर हरिद्वार रोड से श्

निरंजनपुर मंडी ब्लॉक को किया सील :जाने

Image
निरंजनपुर मंडी ब्लॉक को किया सील 3 ओर पॉजिटिव मामले सामने आए सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l जिला देहरादून में कोरोना से सम्बंधित अपडेट की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने अवगत कराया की  कल तक देहरादून में 89 केस हुए थे , जबकि आज 3 ओर पॉजिटिव मामले सामने आए है जो भी कल नये मामले सामने आए है वो मंडी से है इसलिए एहतियात के तौर पर मंडी ब्लॉक को सील करने की कार्यवाही के साथ ही रेंडम सेम्पलिंग भी की जा रही है।

देहरादून में वार्ड नम्बर 43 में बना केंटोमेंट जोन :पढें

Image
देहरादून का वार्ड नम्बर 43 में बना केंटोमेंट जोन    सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l जिलाधिकारी अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून के वार्ड नम्बर 43 के अन्तर्गत प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप नगर निगम देहरादून के वार्ड संख्या 43 के अन्तर्गत प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में मुख्य मार्ग को जाने वाला रास्ता, पश्चिम दिशा में संजय कुमार का मकान, उत्तर दिशा में संगीरा का मकान तथा दक्षिण दिशा में जंयती का मकान अवस्थित है। को  Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act  1897  में वर्णित प्राविघानों के अन्तर्गत कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है। 

आज के कोरोना वाॅरियर जानें कौन हैं

Image
  आज के कोरोना वाॅरियर सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l दिनांक 28 मई 2020 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर- कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से),  वेदान्ता सेवा समिति, देहरादून  श्रीमती तृप्ता शर्मा लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु खाद्य सामग्रीन एवं विशेष ट्रेन से अपने राज्यों को भेजे गये श्रमिकों को पेयजल बोतल उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किय गया हैं।  कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)   श्री दीपक सजवाण कनिष्ट सहायक, विकास भवन देहरादून  लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं।   

कोरोना अपडेट उत्तराखण्ड से :जाने

Image
-------------------------------              राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 493 हुआ   सेवा भररत टाइम्स ब्यूरो   देहरादून l उत्तराखंड में कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है लगातार बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाते जा रहे हैं साथ ही पहाड़ी जनपदों में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले लोगों के अंदर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। उत्तराखंड राज्य कोविड 19 कंट्रोलरूम द्वारा जारी  2 :00 बजे के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब आंकड़ा बढ़कर 493 हो गया है।

देहरादून से विशेष ट्रेन द्वारा 1152 व्यक्ति पहुंचे किशनगंज बिहार :जानें

Image
राज्य सरकार ने देहरादून से 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन द्वारा किशनगंज बिहार भेजा l  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   देहरादून l   जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा आज जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन के माध्यम किशनगंज बिहार भेजा गया है, इस ट्रेन में हरिद्वार से भी अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे तथा वहां से भी श्रमिक अपने गंतव्यों स्थानों को भेजे जायेंगे। इसी प्रकार आज शाम उत्तरप्रदेश के बाराबंकी, गौंडा, गोरखपुर के लिए 1152 व्यक्तियों को लेकर श्रमिक स्पेशल  ट्रेन भेजी जायेगी।  बसों से भी पहुंचे लोग अपने जनपद   जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर  से विभिन्न जनपदों के 708 व्यक्तियों को 29 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, पिथौरागढ के 79, नैनीताल के 34, अल्मोड़ा के 92, बागेश्वर के 79, अधमसिंहनगर के 7, चम्पावत के 28, टिहरी के 254 पौड़ी के 135 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के 40 व्यक्त

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम :जानें

Image
  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम प्रदेश भर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   उत्तराखंड में आने वाले 4 दिन प्रदेश भर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 28 से 31 मई तक  उत्तराखण्ड राज्य  में आसमान में बादल छाए रहेंगे इस दौरान कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है साथ ही साथ पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है l  मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ झक्कड़ चलने की संभावना है वहीं 30 और 31 मई को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है जबकि मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है l   

मुख्य्मंत्री से मिला उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल

Image
मुख्यमंत्री से मिला उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल l सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून l विस्श्विक महामारी कोरोना के बीच देशव्यापी लोकडाउन के चलते बंदी के कगार पर पहुंचे स्थानीय समाचार पत्र पत्रिकाओं को संकट से उभारने के लिए उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है l उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल  महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी के नेतृवत में प्रदेश के मुख्य्मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उन के आवास पर मिल कर सात सुत्रीय मांग पत्र सौंपा l मुख्य्मंत्री से  हुई वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें अवगत कराया कि देशव्यापी लोकडाउन के चलते प्रदेश से प्रकाशित होने वाले स्थानीय समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशन के साथ साथ उनकी रोजी रोटी का भी संकट खड़ा  हो गया है l इसलिए प्रदेश सरकार समाचार पत्र पत्रिकाओं जुड़ें सभी लोगो की आर्थिकी को मजबूत करने को तत्काल कदम उठाये l      

देहरादून में फिर बना केंटोनमेंट जोन :जानें

Image
देहरादून में फिर बना केंटोनमेंट जोन सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक व्यक्ति  की  रिपोर्ट कोरोना  पॉजिटिव आई जिसके बाद मंडी में कई दुकानों को बंद करवाते हुए प्रशासन द्वारा सेंनेटइजेशन  करवाया गया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक सब्जी  की आढती में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था जिसके कारण उनके आवास वाले सभी क्षेत्र को जिलाधिकारी देहरादूून द्वारा कंटेंमेंट जोन  घोषित कर दिया गया ।    

ट्रेन से पहुंचे 1086  उत्तराखंड प्रवासी :जाने

Image
लालकुंआ पहुँचे ट्रेन से 1086  उत्तराखंड प्रवासी । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो लालकुआं /हल्द्वानी। प्रदेश सरकार एवं रेल मंत्रालय की पहल से विभिन्न प्रदेशों में लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को ट्रेनों के माध्यम से लाने का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है एवं ट्रेनों के जरिए कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के हजारों श्रमिक लाल कुआं जंक्शन तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन आ रहे हैं ।    गुरुवार को अपराहन 4:19 बजे बंगलुरु (कर्नाटक) से एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन से 1086 उत्तराखंड प्रवासी यात्रियों को लेकर पहुंची  । गुरुवार को आई विशेष ट्रेन में जनपद अल्मोड़ा के  169 यात्री , उधम सिंह नगर के 88 यात्री , बागेश्वर के 124 यात्री , चंपावत के 81 यात्री , पिथौरागढ़ के 160 यात्री नैनीताल के 191 यात्री , चमोली के प05 यात्री , देहरादून के 01 यात्री , हरिद्वार के 2 यात्री उत्तरकाशी के 04 यात्री रुद्रप्रयाग 01 यात्री टिहरी गढ़वाल के 07 यात्री एवं पौड़ी गढ़वाल के 02 , व  अन्य  251 यात्री जिनके जनपद चिन्हित    नहीं थे उनके जनपद  चिनिहत  करते हुए उनको भी 41 परिवहन न

आज का कोरोना बुलेटिन :जानें

Image
आज का कोरोना बुलेटिन    सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । आज जारी हुए 3:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 132  वर्तमान में 54 लोग स्वास्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं । एवं 77 लोगो का इलाज चल रहा है ।  

भूखे को खाना प्यासे को पानी , जरूर पढें ये कहानी

Image
भूखे को खाना प्यासे को पानी आज की यही है कहानी । विकलांग पैरा बैडमिंटन खिलाडी गोल्ड मेडेलिस्ट नीरजा गोयल  ऋषिकेश क्षेत्र के भूखे, निर्धन,जरुरतमंद परिवारों के लिये राशन उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया । रमन भटनागर संवाददाता देहरादून । कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त और भयभीत है,दुनिया में लाखो लोग मर चुके हैँ अमेरिका, रूस जैसे सर्वसम्पन्न देश जो कभी अपनी शक्ति से पूरी दुनिया में राज करना चाहते थे वे भी आज इस बीमारी के आगे मजबूर हो गये हैं । हमारा देश भी इससे अछूता नही है,यहां भी इससे बचाव के लिये पूरे देश में लाॅकडाऊन चल रहा है, इस लाॅकडाऊन के समय में अनेक परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है सभी काम ठप्प पड़े हैं , मंदिरो, मस्जिदों में ताले लगे हैँ ऐसा प्रतीत होता है जैसे भगवान भी लॉक डाउन का पालन कर रहा हैँ । हमारे देश के देवभूमि कहे जाने वाले प्रान्त उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में ऐसे कठिन समय में गरीब निसहाय, भूखे लोगो को राशन घर घर पहुँचाने का धर्म कार्य आज तक निष्ठापूर्वक किया जा रहा हैँ । एक विकलांग पैरा बैडमिंटन खिलाडी गोल्ड मेडेलिस्ट नीरजा गोयल अपने देवभूमि चैरेटेबि

उत्कृष्ट सेवा दे रही हैं OT सिस्टर इंचार्ज श्रीमती पूनम बैरागी ।

Image
जिला चिकित्सालय में कार्यरत , उत्कृष्ट सेवा दे रही हैं OT सिस्टर इंचार्ज श्रीमती पूनम बैरागी । (फोटो :- मास्क सिलती सिस्टर इंचार्ज  श्रीमती पूनम बैरागी) संवाददाता सेवा भारत टाइम्स  मध्यप्रदेश । कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है वहीँ नर्स जिसे हम प्यार, आदर से सिस्टर कहते हैँ । घर से दूर अस्पताल में जहाँ कभी कभी आपके परिचित या रिश्तेदार भी पूरा समय नहीं बैठ सकते है , वहीँ एक सिस्टर 24 घंटे आपके मरीज की सेवा में उपस्थित होती है आप उसके भरोसे अपने मरीज को छोड़ सकते हैँ एक माँ की तरह देखभाल और बहन की तरह दुलार करके मरीज के सेवा भावना से ओतप्रोत इस सिस्टर की दयालुता को हम कभी भुला नहीं सकते है । मरीज के ठीक होकर घर जाते हुये जो ख़ुशी मरीज के रिश्तेदारों को होती हैँ उससे अधिक ख़ुशी उस सिस्टर को होती है जो आपकी रिश्तेदार न होते हुये भी आपका मरीज की सेवा करके आत्मसंतोष प्राप्त करती हैँ की उसने जो सेवा की शपथ ली थी उसके साथ न्याय किया हैँ उसपर एक मरीज की सारी जिम्मेदारी होती है समय पर दवा देना, मरीज की दिनचर्या की समस्त जानकारी डॉक्टर को देना जिससे मरीज का समुचित इलाज हो और वो स्वस्थ होकर

टीम थालसेवा द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य :जानें 

Image
टीम थाल सेवा द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य :जानें  संवाददाता हल्द्वानी सेवा भारत टाइम्स हल्द्वानी ।   जहाँ वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना covid 19 महामारी का शिकार है और आज विश्व के अधिकांश देश कोरोना महामारी के संक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत हैैं । उत्तराखण्ड में भी समाजिक संस्थायें , एन ० जी० ओ० भी  कोरोना से लड़ने की अहम भूमिका नीभा रहे हैं , इसी क्रम में टीम थालसेवा द्वारा ।  आज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के डॉक्टर्स,  नर्सीगं ऑफिसर  और अन्य स्टाफ जो कि कोरोना संकट में योद्धा के रूप में कार्यरत है, इन्हें जूस की पेटियां भेंट की गई । टीम थाल सेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि उनकी संस्था लिटल मिरकल्स फॉउंडेशन को कोका कोला इंडिया की तरफ से जूस दिया गया था जिसे हमने एसटीएच के डॉक्टर्स को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर डॉ अरुण जोशी,मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सीपी भैसोड़ा ,थालसेवा से अतुल वर्मा, राजीव वाही राजीव बग्गा व अन्य डॉक्टर्स स्टाफ मौजूद रहे । ************************* प्रिय पाठकों से निवेदन है , जो पाठक अपनी कविताएं , कहानी , लेख , रचनाए , वीडियो या समाचार न्य

रायपुर के सुन्दरवाला युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पोजिटिव ।

Image
रायपुर के सुन्दरवाला युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पोजिटिव सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो । देहरादून। प्रवासियों के उत्तराखण्ड वापसी के बाद उत्तराखण्ड में भी कोरोना वायरस COVID-19 संक्रमण ने जोर पकड़ लिया है। आज 3 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । तीनों नए मामले देहरादून में ही सामने आए हैं । जिससे देहरादून में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 39 हो गए हैं।   स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के आवास पर जाकर उक्त को उपचार हेतु एम्बुलेंस से दून अस्पताल कोरोना आइसोलेशन वार्ड ले जाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त व्यक्ति का दिनांक 12/05/2020 को मुंबई से टैक्सी बुक करा कर देहरादून ओखला सुंदरवाला रायपुर अपने आवास पर आना ज्ञात हुआ है । तथा उक्त व्यक्ति का आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर कौरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया था। आशा-रोड़ी चेक पोस्ट पर ही पुलिस प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन हेतु फॉर्म भरवा दिया गया था।