भूखे को खाना प्यासे को पानी , जरूर पढें ये कहानी

भूखे को खाना प्यासे को पानी आज की यही है कहानी ।


विकलांग पैरा बैडमिंटन खिलाडी गोल्ड मेडेलिस्ट नीरजा गोयल  ऋषिकेश क्षेत्र के भूखे, निर्धन,जरुरतमंद परिवारों के लिये राशन उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया ।



रमन भटनागर संवाददाता


देहरादून । कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त और भयभीत है,दुनिया में लाखो लोग मर चुके हैँ अमेरिका, रूस जैसे सर्वसम्पन्न देश जो कभी अपनी शक्ति से पूरी दुनिया में राज करना चाहते थे वे भी आज इस बीमारी के आगे मजबूर हो गये हैं ।


हमारा देश भी इससे अछूता नही है,यहां भी इससे बचाव के लिये पूरे देश में लाॅकडाऊन चल रहा है, इस लाॅकडाऊन के समय में अनेक परिवारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है सभी काम ठप्प पड़े हैं , मंदिरो, मस्जिदों में ताले लगे हैँ ऐसा प्रतीत होता है जैसे भगवान भी लॉक डाउन का पालन कर रहा हैँ ।



हमारे देश के देवभूमि कहे जाने वाले प्रान्त उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में ऐसे कठिन समय में गरीब निसहाय, भूखे लोगो को राशन घर घर पहुँचाने का धर्म कार्य आज तक निष्ठापूर्वक किया जा रहा हैँ । एक विकलांग पैरा बैडमिंटन खिलाडी गोल्ड मेडेलिस्ट नीरजा गोयल अपने देवभूमि चैरेटेबिल ट्रस्ट ऋषिकेश के माध्यम से पुरे ऋषिकेश क्षेत्र के भूखे, निर्धन,जरुरतमंद परिवारों के लिये राशन उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया ।


21मार्च से प्रतिदिन ट्रस्ट अनेक परिवारों के घर तक पहुँच कर उन्हें खाद्यसामग्री उपलब्ध करवा रहा है, इससे पूर्व त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में प्रतिदिन रात को लंगर लगाने का पुनीत काम भी चल रहा है ।



लॉक डाउन के चलते सरकार के सुरक्षा नियमों का पालन करते होते जरूरतमंद भूखे लोगो को उनके घर तक भोजन भी पहुँचाने और मास्क बाटने के इस पुनीत कार्य में शहर के अनेक प्रतिष्ठित, धर्मार्थ व्यक्तियों का सहयोग भी ट्रस्ट को प्राप्त हो रहा है, प्रतिदिन शहर के,सुभाष बनखन्डीग्राम,शान्तिनगर, दुर्गा मन्दिर, बापूग्राम, ढालवाला, मायाकुण्ड, बागड़िया बस्ती,गूजर बस्ती आदि स्थानों पर लगातार सहायता पहुँचा रहे है ,ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा गोयल तथा कोषाध्यक्ष, नुपुर गोयल सतत स्वयं सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुये कार्य कर रही हैं इनके इस पुनीत कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है ।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें