Posts

Showing posts from November, 2019

BSNL के इस प्लान मे रोज मिलेगा 3GB डेटा :जाने

Image
BSNL के इस प्लान मे रोज मिलेगा 3GB डेटा :जाने भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने पुराने में बदलाव करते हुए बाजार में फिर से लॉन्च किया है और इस बार प्लान में यूजर्स को अधिक डाटा समेत कई अन्य लाभ ​भी मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने एक साल की वैलिडिटी वाले अपने 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान को कुछ समय पहले बंद कर दिया था, लेकिन अब इसे रिवाइज करते हुए फिर से बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही BSNL ने 399 रुपये के प्रीपेड प्लान को रिवाइज  किया है। रिवाइज के साथ ही इन प्लान्स में यूजर्स ​को पहले की तुलना में अधिक डाटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ​अब 3GB डेली डाटा की सुविधा ​प्राप्त होगी। जबकि पहले इस प्लान में केवल 2GB डेली डाटा की प्राप्त होता था। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें अन्य बेनिफिट्स के तौर पर प्रतिदिन 250 मिनट वॉयस कॉलिंग के लिए भी मिलेंगे। साथ ही इसमें 365 दिनों के लिए SonyLIV सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी रिवाइज किय

अब देहरादून में भी  घर-घर पहुंचाई जाएगी गैस की पाइपलाइन 

Image
अब देहरादून में भी  घर-घर पहुंचाई जाएगी गैस की पाइपलाइन । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून । गेल कंपनी अगले महीने से घर-घर पीएनजी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन डालने का काम शुरू कर देगी। अगले छह महीने के भीतर दून के पांच हजार घरों में पीएनजी पहुंचाई जाएगी। शुक्रवार को सुभाषनगर स्थित दून एक्सप्रेस बिजनेस पार्क स्थित कार्यालय में गेल गैस लि. के जीएम मार्केटिंग वी गौतम ने बताया कि मोथरोवाला, बंजारावाला, सरस्वती विहार, दीपनगर, देहराखास, निरंजनपुर, वसंत विहार, इंदिरा नगर क्षेत्र में पीएनजी का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। एक महीने में स्टील और एमडीपीई पाइपलाइन नेटवर्क का काम शुरू हो जाएगा ।

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने बहुमत किया साबित:जाने

Image
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने बहुमत  किया साबित । सेवा भारत टाइम्स महाराष्ट्र । महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को उद्धव ठाकरे सरकार ने बहुमत साबित कर दिया। सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने वोट दिया और इस दौरान कोई विपक्ष में वोट नहीं पड़ा क्योंकि बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। इस दौरान चार विधायक तटस्थ रहे जिनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी शामिल है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में विश्वास मत का अनुमोदन किया था। शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। दो बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू तो विपक्ष ने विरोध किया। विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर नियमों को ताक पर रखकर सदन चलाने का आरोप लगाया है। सबसे पहले सदस्यों की गिनती हुई और उनसे हां या ना में जवाब मांगा गया। इस दौरान बीजेपी के सदस्य हंगामा करते रहे, उनका कहना था कि यह सब नियमों के ख़िलाफ़ हो रहा है। बीजेपी के सभी 105 सदस्य सदन से वॉकआउट

पलायन रोकने को विशेष कार्य योजना :जाने

Image
बेहतर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, दुर्गम एवं सीमान्त क्षेत्रों से लगातार हो रहे पलायन को रोकने, में महत्वपूर्ण     सीमांत क्षेत्रों में पलायन रोकने को विशेष कार्य योजना तैयार करने पर हुई बैठक में विस्तार में चर्चा सेवा भारत टाइम्स देहरादून ।   उत्तराखण्ड राज्य के सीमान्त क्षेत्रों से पलायन रोकने तथा आबादी व बसावटों में वृद्धि हेतु सुरक्षा परिषद सचिवालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा की गई अपेक्षा के अनुसार कार्य योजना बनाने विषयक बैठक मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। राज्य के सीमांत जनपदों यथा जनपद-उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत, तथा उधमसिंहनगर के सीमान्त व सुदूरवर्ती विकासखण्डों-भटवाड़ी, जोशीमठ, कनालीछीना, मूनाकोट, मुनस्यारी, धारचूला, लोहाघाट, चम्पावत तथा खटीमा में विशेष रूप से कार्य किए जाने हेतु कार्ययोजनाएं तैयार करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में राज्य में आम जनमानस को बेहतर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, दुर्गम एवं सीमान्त क्षेत्रों से लगातार हो रहे पलायन को रोकने, पहाड़ों, विशेष की पहचान एवं संस्कृति को संरक्षित करने हेतु सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र

बम्पर नौकरियां :पढ़े

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए सभी विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरने के निर्देश सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोजगार वर्ष के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती पर सचिवों की जवाबदेही तय होगी व संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग हर 10 दिनों में भर्ती प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट दें। उपनल, PRD जैसे आउटसोर्सिंग कर्मियों का भी डेटा तैयार करने तथा संविदाकर्मियों को नियमित भर्ती में अधिमान दिये जाने के भी निर्देश अफसरों को दिए। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को नयी नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए। इससे नये बेरोजगार युवाओं के साथ ही विभिन्न विभागों में सालों से संविदा पर काम कर रहे नौकरी योग्य आयुसीमा पार कर चुके लोगों को भी उम्मीद बंधी है।  इसके लिए आने वाले दिनों में युवाओं को विभिन्न विभागों की रोजगार विज्ञप्ति पर पैनी नजर रखनी होगी

राज्य स्तरीय  विश्व दिव्यांग पुरस्कार समारोह का आयोजन :जानें

Image
राज्य स्तरीय  विश्व दिव्यांग पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l दिनांक 28 नवम्बर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि 3 दिसम्बर 2019 को लार्ड वैंक्टेश्वर वैडिंग प्वांईट सुभाष रोड में प्रातः 10 बजे से राज्य स्तरीय विश्व दिव्यांग पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 मंत्री,विधायकगण प्रतिभाग करेंगे। उन्होनें सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अपने विभागों में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाते हुए योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पंहुचाने के निर्देश दिये। 

युवा महोत्सव का आयोजन :देखें

Image
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया l  (फाइल फोटो :-मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल जी दीप प्रज्वलित करते हुए)  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l दिनांक 28 नवम्बर 2019,  युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग देहरादून के तत्वाधान में आज जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चैक देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार का वितरण मा0 विधायक राजपुर क्षेत्र खजानदास द्वारा किया गया।  इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणा सात बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और उसकी उपयोगिता एवं उद्देश्य से कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों एवं कलाकारों को अवगत कराया। उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने

कई दिनों से कमर में दर्द है तो लापरवाही न करें :जानें

Image
कई दिनों से कमर में दर्द है तो लापरवाही न करें,हो सकता है साधारण दर्द न हो  (फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  कई दिनों से कमर में दर्द है तो लापरवाही न करें हो सकता है साधारण दर्द न हो l क्योंकि साधारण कमर दर्द बहुत थोड़े उपचार और आराम से ठीक हो जाता है l लेकिन कई दिनों से होने वाला कमर दर्द कोई साधारण कमर दर्द नहीं होता l अक्सर देखा गया है कि कमर दर्द झुकने , मुड़ने या किसी भारी चीज को अचानक उठाते वक्त तेज हो जाता है इसका  कारण किसी मांसपेशी या हड्डी में आई चोट या मोच होती है l कभी कभी यह दर्द धीरे धीरे होता है और कभी बहुत तेज होने लगता है l यही तेज दर्द स्लिप डिस्क होता है l स्लिप डिस्क में कमर के निचले हिस्से में असहनीय दर्द रहता और रोगी कमर झुकाने या सीधी करने में असमर्थ हो जाता है यह रोग किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है l पर हमेशा देखा गया है कि यह रोग 30 से 45 वर्ष की आयु के लोगों में अधिक पाया जाता है l स्लिप डिस्क से बचाव के उपाय   उठाने - बैठने के ढंग में बदलाव लाएं जब बैठते या उठते हैं किसी चीज का सहारा जरूर लें l बैठते समय सीधे तन कर न बैठें  अपनी ताकत

अब मंत्री खुद चुकाएंगे आयकर :जानें

Image
अब मंत्री खुद चुकाएंगे आयकर, जानें कैबिनेट के अन्य फैसले । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक में फैसला लिया गया कि अब उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री आयकर खुद चुकाएंगे। विधेयक को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है, जिसके बाद अब विधानसभा सत्र में इसपर मुहर लगेगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का बकाया अब 25 प्रतिशत ज्यादा लिया जाएगा। वहीं, सरकारी अधिकारियों को मिलने वाली सुविधा से भी 25 प्रतिशत बकाया लिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। जहां, एक ओर सुगर चीनी मिल को एक प्रतिशत टैक्स माफी दी गई है, तो वहीं परेड ग्राउंड के पास नजूल भूमि पर तीन हजार वर्ग मीटर पर दून लाइब्रेरी बनाई जाएगी। कैबिनेट के कुछ अन्य फैसले -कैलाश खेर का भुगतान करेगी सरकार, एक करोड़ 67 लाख का होगा भुगतान, केदारनाथ पर कैलाश खेर ने एपिसोड किया था तैयार। -हाई स्पीड डीजल के लिए 20 साल के लिए मिलेगा लाइसेंस, पहले एक साल के लिए मिलता था लाइसेंस। -उत्तराखंड चार ध

क्षेत्रीय व्यंजनों की श्रेणियों में लाइव कुकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन :पढ़ें

Image
क्षेत्रीय व्यंजनों की श्रेणियों में लाइव कुकिंग की प्रतियोगिता  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में आज ग्रेट इंडियन कलिनरी चैलेंज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 50 से अधिक उत्साही शेफ्स की भागीदारी देखी गई। प्रतियोगिता को पेशेवर शेफ्स के साथ-साथ आतिथ्य प्रबंधन कॉलेज के छात्रों के लिए खुला घोषित किया गया था, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय व्यंजनों की श्रेणियों में लाइव कुकिंग की। प्रतियोगिता में देहरादून, मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश के संस्थानों और होटलों की भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर कुछ प्रतिभागियों में होटल सॉफ्टेल प्लाजा से शेफ आशीष कुमार और उमेश, होटल हाईडेन हरिद्वार से शेफ विपिन कुमार, द सोलिटेयर से शेफ वेनी राम, गैराज डाइन इन से शेफ सिदकप्रीत कालरा, जीएमएस ग्रैंड होटल से शेफ महित्रपाल सिंह सजवान, आनन्दा इन द हिमलयास से धवल एवं मेघा, होटल बुलेवर्ड से विनोद प्रसाद, होटल जेडब्ल्यू मैरियट से शेफ गौतम रावत, शेरेटन बाय फोर पॉइंट से रवींद्र, आसिफ और कपिल, वाना एंटरप्राइज से दान सिंह रावत, लेमन ट्री होटल से पवन कुमार, द सावॉय से प्रकाश नेगी, द फर

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हादसे की जांच के दिए निर्देश

Image
रायवाला के पास सुसुवा नदी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हादसे में मजदूर की मृत्यु होने पर दिए जांच के आदेश हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुसुवा नदी में फ्लाईओवर के लिए पिलर बनाने के काम के दौरान 26 वर्षीय मजदूर गौतम कुमार की हादसे के दौरान मृत्यु  ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला के पास सुसुवा नदी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हादसे के शिकार हुए मजदूर के संबंध में घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को घटना की जांच के निर्देश दिए। हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुसुवा नदी में फ्लाईओवर के लिए पिलर बनाने के काम के दौरान 26 वर्षीय मजदूर गौतम कुमार की हादसे के दौरान मृत्यु हो गई जिसमें एसडीआरएफ द्वारा मजदूर के मृतक शरीर को  तलाश कर लिया गया है। (फोटो :-विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी अधिकारियों को घटना की जांच के निर्देश देते हुए ) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही देहरादून के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर घटना के जांच के निर्देश दिए। इस दौरान श्री अग्रवाल ने हादसे में निर्मादाई संस्था उत्तरप्रदेश सेतु निग

दिसम्बर में विकासखण्डों में बहुउदेशीय शिविर, दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे

Image
दिसम्बर में विकासखण्डों में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है :जिलाधिकारी सी रविशंकर सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l दिनांक 25 नवम्बर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि माह दिसम्बर में विकासखण्डों में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वाअवस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजनाओंके आवेदन पत्रों पर मौके पर औपचारिकताएं पूर्ण की जायेंगी एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं आम जनमानस की समस्याओं का भी मौके पर निराकरण किया जायेगा।  उन्होंने अवगत कराया है कि विकासखण्ड कालसी में 7 दिसम्बर 2019 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस नागथात, चकराता में 11 दिसम्बर 2019 को जिला पंचायत गेस्ट हाउस लाखामण्डल, विकासनगर में पंचायत भवन केदारवाला तथा विकासखण्ड डोईवाला में 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन छिद्रवाला में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। 

देहरादून रेलवे स्टेशन का आधुनिक रूप जनता के लिए 7 फरवरी तक तैयार हो जाएगा l

Image
देहरादून  रेलवे स्टेशन का आधुनिक रूप  7 फरवरी तक तैयार हो जाएगा । दून स्टेशन पर ब्रिटिश काल की झलक दिखती थी  लेकिन इस कार्य के बाद स्टेशन पर भारतीयता की झलक दिखाई देगी। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l देहरादून रेलवे स्टेशन पर 10 नवंबर से सात फरवरी तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है। इसका निरीक्षण करने के लिए एडीआरएम मुरादाबाद मंडल मान सिंह मीना व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निमार्ण) अनिल कुमार लोहाटी पहुंचे। उन्होंने स्टेशन के काम का बारीकी से जायजा लिया ।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तय समय सीमा (सात फरवरी) तक देहरादून का स्टेशन आधुनिक रूप में जनता के लिए तैयार हो जाएगा।कहा कि अभी तक दून स्टेशन पर ब्रिटिश काल की झलक दिखती थी, क्योंकि इसका निमार्ण अंग्रेजों द्वारा किया गया था, लेकिन इस कार्य के बाद स्टेशन पर भारतीयता की झलक दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि अभी तक देहरादून स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई कम होने की वजह से 18 डिब्बों की ट्रेन नहीं आ पाती थी, लेकिन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य में सभी प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है, जिसके बाद यहां 18 डिब्बों की ट्रेनें आसानी से आ-जा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आशा लोगो की रहनुमा और हमदर्द :जिलाधिकारी

Image
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आशा दूरदराज ग्रामीण इलाकों में लोगों की रहनुमा और हमदर्द । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो भीमताल/नैनीताल । 24 नवम्बर 2019 (सूचना) - दूरदराज ग्रामीण इलाकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आशा वहाॅ के लोगों की रहनुमा और हमदर्द के तौर पर जानी जाती है। और ग्रामीण ईलाकों की महिलाओं एवं बच्चों के लिए वे काफी मददगार साबित होती हैं। जहाॅ गाॅव में महिलाएं डीएम व सीएमओ जैसे अधिकारियों से अनभिज्ञ होती हैं, वही इन ग्रामीण स्तर की कार्यकर्तियों से बखूब परिचित होती हैं। यह बात जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के एक दिवसीय सम्मेलन में व्यक्त की।  दूरस्थ क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के साथ ही उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अभिनव पहल पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा कन्ट्री इन भीमताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों हेतु आयोजित एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, सीडीओ विनीत कुमार ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में स

दुःखद घटना ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो युवक गंगा में डूबे l

Image
ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर गंग नहर में गिरी   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवली क्षेत्र में आज सुबह के गोविंदपुरी के पास गंग नहर में हुआ दर्दनाक हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर गंग नहर में गिर गई । ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो युवक गंगा में डूब गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।दोनों युवकों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया। गंगा में मजदूरों का अभी कुछ नही चला पता।जल पुलिस भी मौके पर गंगा में सर्च अभियान जारी। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में भूसा भरा हुआ था l दोनो लापता युवकों की इकबाल और मुस्तक़ीम के रूप में  पहचान हुई।दोनो लापता युवक भोगपुर लक्सर के रहने वाले।

हल्दी का पानी अमृत के समान, बड़ी से बड़ी बीमारी को ठिक करे :जरुर पढ़ें

Image
हल्दी का पानी अमृत के समान, बड़ी से बड़ी बीमारी को ठिक करे :जरुर पढ़ें  पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें 1. गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है. सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है*. 2. रोज यदि आप हल्दी का पानी पीते हैं तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है. यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है.* 3. लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है. हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है. हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं.* 4. हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए. हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है. जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है.* 5. जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिसे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है. हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौंदर्य को बढ़ाते हैं । 6. श

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हुआ साहित्य सम्मेलन

Image
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हुआ साहित्य सम्मेलन उत्तराखण्ड की परम्परागत लोक जीवन शैली ने साहित्यकारों, गीतकारों एवं कवियों को अपनी ओर आकर्षित किया हैः सतपाल महाराज सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड ने धर्म और दर्शन के साथ साथ लोक साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े हर पहलुओं पर सैकड़ों वर्षो से भारतीय संस्कृति को परिष्कृत किया है। उक्त बात आज यहां संस्कृति विभाग, उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अपने सम्बोधन में कही।  उत्तराखंड की भूमि पर संस्कृति विभाग द्वारा देहरादून, सर्वेचौक स्थित आई. आर. डी. टी. प्रेक्षागृह में पहली बार आयोजित साहित्य सम्मेलन के समापन अवसर पर बोलते हुए संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखण्ड में पहली बार साहित्य सम्मेलन जैसा महत्वपूर्ण आयोजन किया गया है। श्री महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड की परम्परागत लोक जीवन शैली ने साहित्यकारों, गीतकारों एवं कवियों को अपनी ओर आकर्षित किया है।  संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज कहा क

आंचल डेरी के दूध, घी, छाँज के दामों में वृद्धि:जाने

Image
आंचल डेरी के दूध, घी, छाँज के दामों में वृद्धि लालकुआं । नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लालकुआ ने दूध और दूध से बनने वाले अन्य उत्पादों के दामों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। रविवार से आंचल डेरी द्वारा उत्पादित किये जाने वाले दूध, घी, छाँज के दामों में वृद्धि हो जाएगी। आंचल के फूल क्रीम दूध की कीमत अब ₹46 प्रति लीटर से ₹48 प्रति लीटर हो जाएगी। वही स्टैंडर्ड दूध की कीमत ₹38. 50 पैसे से अब एक ₹41 प्रति लीटर हो जाएगी। इसके अलावा ₹430 प्रति किलो मिलने वाला आंचल का कि अब ₹450 में मिलेगा जबकि पनीर ₹310 किलो से बढ़कर ₹325 प्रति किलो कर दिया गया है. इसके अलावा दही भी ₹60 किलो से बढ़ाकर ₹70 प्रति किलो कर दिया गया है छाज के दाम में भी ₹2 की बढ़ोतरी करते हुए ₹24 से बढ़कर ₹26 प्रति लीटर कर दी गई है आंचल का मक्खन भी ₹360 प्रति किलो की बजाय अब ₹394 प्रति किलो मिलेगा और आंचल दूध की बाल मिठाई, चॉकलेट, खोया के दामों में भी पांच से 15% तक की वृद्धि हुई है। उधर नैनीताल दुग्ध संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा का कहना है कि दूध के दामों में वृद्धि करने के पीछे डिमांड ज्यादा और उत्पादन कम होना एक प्रमुख कारण

स्टेट बैक की बड़ी लापरवाही दो लोगो को दे दिया एक ही एकाऊंट न०

Image
एक ने कराए जमा पैसा तो दूसरे ने मोदी जी भेज रहे समझकर निकालता रहा पैसा  स्टेट बैक की बड़ी लापरवाही दो लोगो को दे दिया एक ही एकाऊंट न०   आलमपुर/भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में गजब का मामला सामने आया है। हालांकि, यह मामला काफी समय पहले का है, लेकिन अब मामले की जानकारी सामने आने के बाद ये चर्चा में बना हुआ है। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आलमपुर शाखा ने एक बड़ी लापरवाही कर डाली। बैंक ने दो अलग-अलग ग्राहकों को एक ही खाता नंबर दे दिया। बैंक की तरफ से दी गई पासबुक में ग्राहक संख्या भी एक है। इसका परिणाम ये हुआ कि एक ग्राहक खाते में पैसे जमा करता रहा और वहीं दूसरा ग्राहक (जिसका नंबर भी सेम ही था) उसे निकालता रहा।  ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि पूरे छह महीने तक चलता रहा। नतीजा ये आया कि जमा करने वाले ग्राहक के 89 हजार रुपए, दूसरे खाता धारक ने निकाल लिए। जब इस बात का पता चला तो पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की, जहां मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन हक्का बक्का रह गया। आलमपुरु के रूरई गांव में रहने वाले हुकुम सिंह कुशवाह पुत्र हरविलास कुशवाह हरियाणा में काम करते हैं। हुकुम सिंह का खाता आलमपुर की एसबी

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर : जरुर पढ़ें।

Image
महाराष्ट्र में बड़ा उलट फेर एनसीपी भाजपा का हुआ गठबधंन । महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। एजेंसी मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।  फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका दिया। जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने हमारा साथ छोड़कर किसी और जगह गठबंधन करना शुरू कर दिया। जिसके चलते महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। महाराष्ट्र जैसे राज्य में यह कितने समय लागू रहे यह शोभा भी नहीं देता है। इसके चलते महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी खिचड़ी सरकार की नहीं। अंत में मैं राष्ट्रवादी पार्टी के नेता अजित पवार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन

22 नवंबर से सिनेमाघरों में शुरू हो रही है पागलपंती ,जानें क्या खास है फिल्म में l

Image
मनोरंजन 22 नवंबर को आ रही है पागलपंती  पागलपंती एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है, जिसमें कुछ क्रेज़ी कैरेक्टर्स हैं, जो अपनी बातों और हरकतों से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट करते नज़र आएंगे। नो एंट्री, वेल्कम और रेडी जैसी कॉमेडी फ़िल्मों के निर्देशक अनीस बज़्मी अब पागलपंती लेकर आये हैं। उनकी पिछली फ़िल्मों की तरह ही पागलपंती एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है, जिसमें कुछ क्रेज़ी कैरेक्टर्स हैं, जो अपनी बातों और हरकतों से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट करते नज़र आएंगे। 22 नवंबर को आ रही पागलपंती की मुख्य स्टार कास्ट में जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज़, पुल्कित सम्राट, कृति खरबंदा, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला शामिल हैं। बेहतरीन कलाकारों से सजी पागलपंती से काफ़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन शुरुआत कर सकती है। फ़िल्म व्यवसाय पर नज़र रखने वाली सुपर सिनेमा मैगज़ीन के मुताबिक़, पागलपंती पहले दिन 8-9 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। वहीं, दूसरे ट्रेड विश्लेषकों के अनुमान है कि पहले दिन के कलेक्शंस 10 करोड़ तक भी जा सकते हैं। पागलपंती के ज़रिए जॉन 4 साल बाद

चोर ने चोरी करने से पहले उठक-बैठक लगाए, कान पकड़े फिर :पढ़ें

चोर ने चोरी करने से पहले उठक-बैठक लगाए, कान पकड़े और कई बार मां दुर्गा की मूर्ति के आगे झुककर माफी मांगी  और फिर l  एजेंसी  हैदराबाद / दराबाद। कल्पना कीजिए, एक चोर चोरी करने से पहले उठक-बैठक लगाए, कान पकड़े और कई बार मां दुर्गा की मूर्ति के आगे झुककर माफी मांगे और फिर देवी का मुकुट चुराकर भाग जाए। तेलंगाना के हैदराबाद के अबिड्स इलाके स्थित दुर्गा भवानी मंदिर में गुरुवार शाम कुछ ऐसा ही हुआ। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोर की हरकत कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर काफी समय तक हाथ जोड़कर प्रार्थना करता रहा। इसके बाद देवी का मुकुट चुराकर अपनी शर्ट के अंदर रखी और वहां से चलता बना। पुलिस ने बताया कि पुजारी उस वक्त मंदिर में मौजूद नहीं थे जब आरोपी 10 हजार रुपये की कीमत वाला 35 तोला चांदी का मुकुट चुराकर भाग गया। पुलिस को लोगों के विरोध-प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस गली-मोहल्ले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है l अबिड्स इंस्पेक्टर कंदुला रवि कुमार ने बताया, 'घटना शाम 6 बजकर 22 मिनट की है जब मंदिर को भक्तों के लिए खोला ग

दुखःद दुर्घटना बोलेरो, डंपर की आपस में भिडंत

दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मौत बोलेरो, डंपर और पिकअप वाहन की आपस में भिडंत । दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मौत हो गई कोटद्वार।   नजीबाबाद  कोटद्वार  के बीच बोलेरो, डंपर और पिकअप वाहन (यूटीलिटी) की आपस में भिडंत हो गई। दुर्घटना में पिकअप वाहन  की मौतहो गई। जबकि बोलेरो वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नजीबाबाद निवासी दस लोग कोटद्वार में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे, वहीं पिकअप वाहन चालक नजीबाबाद से वाहन लेकर कोटद्वार की ओर आ रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो पुल से करीब एक किलोमीटर आगे बोलेरो, डंपर और पिकअप वाहन (यूटीलिटी) की आपस में भिडंत हो गई। दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो वाहन में सवार दस लोग घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नजीबाबाद और कोटद्वार पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जह

बैंको की सभी शाखाओं में 10 से 4 बजे तक कार्य सामय : जाने ।

Image
बैंको की सभी शाखाओं में 10 से 4 बजे तक कार्य सामय । 2 बजे के बाद नकद लेन-देन तथा कार्य करने में टाल-मटोल करत देखे जाते हैै। देहरादून। विभिन्न बैंक शाखाओं के कर्मचारी 2 बजे के बाद नकद लेन-देन तथा कार्य करने में टाल-मटोल करत देखे जाते हैै। कुछ बैंक काउंटर तो भोजनावकाश के बहानेे लम्बे समय तक बन्द कर दिये जाते है जबकि यह स्पष्ट नियमों का उल्लंघन तथा उपभोक्ता सेवा में कमी है। उक्त खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को प्रमुख बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन द्वारा विभिन्न प्रमुख बैंकों के लोेक सूचना अधिकारियोें सेे बैंक शाखाओं में कार्य का समय, भोजनावकाश का समय तथा भोजनावकाश में कार्यों की वैकल्पिक व्यवस्था, जी.एस.टी. आयकर तथा नकद जमा व निकासी का समय तथा चैैक जमा की रसीद देनेे के सम्बन्ध में सूचना मांगी। इसके उत्तर में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, ओरिएण्टल बैंक, कामर्स, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के लोक सूचना अधिकारियों ने सूचना उपलब्ध करायी हैै। श्री नदीम कोे उपलब्ध सूचना के अनुसार बैंक शाखाओं में नकद लेन, देन,

कॉल करना ,और डाटा महंगा होगा अब :जानें

Image
कॉल करना ,और डाटा महंगा होगा अब  एयरटेल, जियो और वोडाफोन,आइडिया ने किया बढ़ोतरी का ऐलान l  एजेंसी  नई दिल्ली। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने अगले महीन से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। भारत में फिलहाल दूसरे देशों के मुकाबले सबसे सस्ता डेटा है। रिलायंस जियो के आने के बाद डेटा रेट में तेजी से गिरावट हुई और अब डेटा काफी सस्ता हो चुका है। लेकिन रिलायंस जियो के इंडस्ट्री में आने के बाद सिर्फ डेटा और कॉलिंग सस्ते हुए, ऐसा नहीं है बल्कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों का बुरा दौरा भी शुरू हो गया।एयरसेल, टेलीनॉर, आर कॉम जैसी कंपनियां खत्म हो गईं, जबकि आइडिया और वोडाफोन का मर्जर हो गया। अब ये भी खबर आ रही है कि वोडाफोन भारत से अपना बिजनेस समेट सकती है। एयरटेल के भी कस्टमर्स गिरे हैं। लेकिन अब सस्ता डेटा महंगा होने वाला है। एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो-इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर से अपने सभी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स होंगे। हालांकि अब तक इन कंपनियों ने नए प्लान्स जारी नहीं किए हैं। खास बात ये है कि अब कॉलिंग के साथ साथ डेटा

आधार बनवाने वालो के लिए राहत :पढ़ें

Image
आधार बनवाने वालो के लिए खुशखबरी l   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   नई दिल्ली / देहरादून l आधार कार्ड बनवाने वालो के लिए खुशखबरी है l क्यों की जो लोग काम करते हैं और उन का अवकाश रविवार को ही होता है ,उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है l अब आधार कार्ड आप किसी दिन भी बनवा सकते हैं l आम लोगो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है l भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की और से संचालित आधार सेवा केंद्र में सप्ताह के सातो दिन काम होगा l  

उत्तराखण्ड की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव :पढ़ें

Image
उत्तराखण्ड की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो चमोली /देवाल l उत्तराखण्ड की बेटी ने प्रदेश बढ़ाया गौरव l थाईलैंड में आयोजित 2019 के बैटमिंटन स्पेशल ओलम्पिक एशियाई चैम्पियन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की बेटी कल्पना मेहरा ने रजत पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है l जनपद चमोली के देवाल के रहने वाले सोवन सिंह कल्पना मेहरा के पिता हैं l बेटी को पदक मिलने पर उन को बेहद खुशी है l 

उत्तराखण्ड में महसूस किए भूकंप झटके ।

Image
उत्तराखण्ड के साथ ही पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके । देहरादून। उत्तराखण्ड के साथ ही पूरे उत्तर भारत में मंगलवार शाम को  भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड में भी कुमाऊं के कई क्षेत्रों में भूकंप का असर दिखा। चंपावत, पंतनगर, गरुड़, रानीखेत और कौसानी में करीब 5.3 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह के अनुसार भूकंप करीब सात बजे आया। मौसम वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल के आसपास था। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल के पास था। वहीं जमीन में इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। अलबत्ता किसी तरह के जन-धन क्षति की सूचना नहीं है। लेकिन भूकंप आते ही डर से लोग घरों से बाहर भाग निकले। चंपावत में भूकंप की भनक लगने के तुरंत बाद डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने अधिकारियों को चैकन्ना रहने के निर्देंश दिए। जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि चंपावत के अलावा लोहाघाट, पाटी, बाराकोट सहित तमाम क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए। घर के भीतर मौजूद लोगों को इसकी आहट हुई और वे आनन-फानन में बाहर निकले

अधिकांश ऑटो चालक मीटर के बजाय मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

Image
अधिकांश ऑटो चालक मीटर के बजाय मनमाना किराया वसूल रहे हैं। यह नियम विरुद्ध है। 1दिसंबर सें उन्ही ऑटो को सड़क पर चलने दिया जाएगा जिनमें ठिक प्रकार से मीटर लगे होंगें । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । एक दिसंबर से उन्हीं ऑटो को चलने दिया जाएगा जिनमें ठीक दशा में मीटर लगे होंगे। चेकिंग में मीटर खराब पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया जाएगा।  एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को परिवहन विभाग को पत्र भेजकर कहा कि वह विभिन्न रूटों के ई-रिक्शा का किराया भी तय करते हुए उसकी सूची हर ई-रिक्शा पर चस्पा कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि आम लोगों से मनमाना किराया न वसूला जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को ऑटो व ई-रिक्शा यूनियनों के साथ बैठक की। एसपी ट्रैफिक व सीओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अधिकांश ऑटो चालक मीटर के बजाय मनमाना किराया वसूल रहे हैं। यह नियम विरुद्ध है। किसी भी दशा में लोगों से मनमाना किराया न वसूला जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सवारियों की मजबूरी का फायदा उठाने के बजाय, उनके साथ सलीके पेश आएं और निर्धारित किराया ही लें। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि तमा

जिंदगी चुनो, तंबाकू नहीं" जरुर : पढ़े

Image
जिंदगी चुनो, तंबाकू नहीं"। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर गठित तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्टीयरिंग समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । 19 नवंबर 2019. "जिंदगी चुनो, तंबाकू नहीं"। जिलाधिकारी C. रविशंकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर गठित तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्टीयरिंग समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गईl बैठक में जिला सलाहकार तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ अर्चना उनियाल द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोटपा ( सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद, विज्ञापन का प्रतिबंध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 की धाराओं के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर उल्लंघन करने पर किए गए चालान और टीम द्वारा की गई कार्रवाई के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में तथा विद्यालय में किए गए प्रचार- प्रसार और आगामी प्रशिक्षण और आगामी किए जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया l जिलाधिकारी ने जनपद प्रकोष्ठ से जुड़े चिकित्सा,

देहरादून—ऋषिकेश व हरिद्वार को मिनी मैट्रो से जोड़ा जायेगा : जाने

Image
देहरादून—ऋषिकेश व हरिद्वार को मिनी मैट्रो से जोड़ा जायेगा   राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में जुटी सरकार देहरादून। राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में जुटी सरकार ने साफ कर दिया है कि दून में मेट्रो नही चलेगी हां देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार को मिनी मैट्रो से जरूर जोड़ा जायेगा। दून में रोपवे की व्यवस्था पर सरकार फैसला ले चुकी है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि राजधानी दून में मैट्रो चलाने का काम नहीं किया जायेगा। उनका कहना है कि मैट्रो की व्यवस्था महंगी तो है ही साथ ही इससे देहरादून की पुरानी पहचान और खूबसूरती भी जाती रहेगी। उनका कहना है कि इस शहर की प्राकृतिक खूबसूरती को बरकरार  रखने के लिए यहंा रोपवे पर काम किया जायेगा। जिससे पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य को कम से कम नुकसान पहुंचे। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा इस मुद्दे पर लम्बे समय तक मंथन किया गया है और बहुत सोच विचार के बाद मैट्रो के संचालन न करने का फैसला किया गया है। उन्होने कहा कि अब सरकार रोपवे निर्माण पर काम करेगी। उन्होने कहा कि पर्यटकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मिनी मैट्रो प्रोजे

दुःखद दुघर्टना

Image
सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी रोहित (30) ने तैरकर अपनी जान बचाई कार पेड़ से टकराकर अनियंत्रित हो कर गहरे पानी में समाई   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। एक कार  सड़क से गिरकर गहरे पानी में समा गई, एक व्यक्ति ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन बाकी तीन व्यक्ति लापता हैं। जिनकी तलाश घंटों से जारी है, जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है इन लोगों के परिजनों में शोक और हताशा बढ़ते जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून में काम करने वाले सतपुली व पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के चार युवक अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए प्राइवेट टैक्सी से पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में चिड़ियापुर से समीपुर नहर पटरी मार्ग पर चंदक हेड के निकट आज तड़के करीब चार बजे टैक्सी पेड़ से टकराकर नहर में गिर गई। टैक्सी में चालक सहित पांच लोग सवार थे। उत्तराखंड के गांव सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी रोहित (30) ने तैरकर अपनी जान बचाई तो वहीं टैक्सी चालक केशव पुत्र शिवलाल निवासी शिवपुरी देहरादून, पौड़ी गढ़वाल के शिवाल दमदेवल गांव निवासी सचिन पुत्र कमल सिंह, प्रभात पुत्र विनोद और अजय पुत्र ओमप्रकाश लापता हैं, जि

जस्टिस बोबडे ने ली शपथ बनें देश के 47 वें प्रधान न्यायाधीश l

Image
जस्टिस बोबडे ने ली शपथ बनें देश के 47 प्रधान न्यायाधीश l  एजेंसी  नई दिल्ली l भारत के 47 प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने आज शपथ ग्रहण की l राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को सुबह 9 : 30 पर भारत के 47 प्रधान न्यायाधीश की शपथ दिलाई l आप मालूम होगा कि निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगई 17 नवंबर को सेवानिर्वित हो चुके हैं l इससे पहले उन्होंने 18 अक्टूबर को वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस बोबडे को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी l जस्टिस बोबडे प्रधान न्यायाधीश के रूप में केवल 18 महीने अपनी सेवा देंगे वह 23 अप्रैल 2021 में सेवानिर्वित हो रहे हैं l 

भारत ने पारी के अंतर से जीता पहला टेस्ट

Image
भारत ने पारी के अंतर से जीता पहला टेस्ट बांग्लादेश 213 रन पर आउट    एजेंसी   इंदौर l खबर संसार। तेज गेंदबाजों के एक और दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां तीसरे दिन ही पारी और 130 रन के विशाल अंतर से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। भारत ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन पर समाप्त घोषित करके 343 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में केवल 150 रन बनाने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चल पाये और उसकी पूरी टीम तीसरे दिन तीसरे सत्र में 213 रन पर आउट हो गयी। अब दोनों टीमें 22 नवंबर से कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है और इस जीत से भारत को 60 अंक मिले जिससे वह कुल 300 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया तथा 31 रन देकर चार विकेट लिये। उनके साथी तेज गेंदबाजों उमेश यादव (51 रन देकर दो) और इशांत शर्मा (31 रन देकर एक) ने

गूगल नवलेखा द्वारा सेवा भारत टाइम्स ,गढ़ संवेदना व द ग्राम टुडे न्यूज वेबसाइट को किया गया सम्मानित 

Image
गूगल नवलेखा ने दिया समाचार पत्र /पत्रिकाओं को ऑन लाइन प्लेटफॉम   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून l उत्तराखंड में गूगल नवलेखा के द्वारा  बनायी गई न्यूज वेबसाइटों में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन वेबसाइटों को गूगल द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित की गई वेबसाइटों में शामिल गढ़ संवेदना, द ग्राम टुडे और सेवा भारत टाइम्स शामिल हैं। इन न्यूूज वेबसाइटों को देहरादून में आईएसबीटी के पास स्थित एक होटल सेफर्ट सरोवर  में आयोजित गूगल नवलेखा संपादक प्रकाशक कार्यशाला के दौरान गूगल की सीनियर मैनेजर ट्रेनिंग गिरिजा द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नवलेखा न्यूज वेबसाइटों के संपादकों प्रकाशकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यशाला में सीनियर मैनेजर ट्रेनिंग गिरिजा मैडम ने नवलेखा के द्वारा कैसे अपने आर्टिकल को ज्यादा -ज्यादा लोगों तक पहुँचाऐ बहुत ही सरल तरीके से समझाया l उन्होंने ने ऑनलाइन इकोसिस्टम ,वेबसाइट के लिए बेस्ट प्रैक्टिस और सर्च इंजन कैसे काम करता है एवं नवलेखा वेबसाइड के उपयोग करने की जानकारी विस्तारपूर्वक दी l सीनियर मैनेजर ट्रेनिंग गिरिजा मैडम ने कहा कि गूगल नवलेखा बेबस

सर्दी के मौसम में रखें अपनी सेहत का खास ख्याल

Image
सर्दी के मौसम में ऐसे रखें अपनी सेहत का खास ख्याल (फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र) सर्दी के मौसम की दस्तक हो चुकी है, सर्दी अपने साथ तरह-तरह की बीमारियों को भी ला रही है।सर्दी का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ता है। बच्चों में जहां खांसी, जुकाम, निमोनिया व बुखार होने का खतरा रहता है, वहीं बुजुर्गों को अस्थमा व सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। कुछ विशेष सावधानियों के जरिए सर्दी के मौसम में होने वाली समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है। आइये जानते हैं कुछ उपायों के बारे में। संक्रमण का खतरा बदलते मौसम में बीमारियां फैलाने वाले इंफ्लुएंजा वायरस व बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं, जिनसे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। ये गंदगी के कारण या बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं। सावधानी भी जरूरी   खाने-पीने से पहले अच्छी तरह हाथ धोएं, साफ-सफाई का ध्यान रखें। छींकते और खांसते वक्त रुमाल का प्रयोग करें। बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। तेज बुखार में डॉक्टर को दिखाएं  अगर साधारण सर्दी लगी हो तो वह खुद-ब-खुद 4-5 दिनों में ठीक हो जाती है। लेकिन सिरदर

आज से जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय तम्बाकू से मुक्त’’किये जाएं :जिलाधिकारी

Image
कोटपा अधिनियम 2003 का प्रभारी क्रियान्वयन करते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू व धूम्रपान मुक्त किया जाय जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय एवं संस्थान किये जायं तम्बाकू से मुक्त : जिलाधिकारी सी रविशंकर l  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून l दिनांक 16 नवम्बर 2019, ''जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय एवं संस्थान किये जायं तम्बाकू से मुक्त'' यह निर्देश जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष व प्रभारी अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोटपा अधिनियम 2003 का प्रभारी क्रियान्वयन करते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू व धूम्रपान मुक्त किया जाय इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी स्वयं अथवा किसी प्राधिकृत अधिकारी को नामित करते हुए नियमानुसार अर्थदण्ड तामिल करें और अर्थदण्ड की कृत कार्यवाही को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदत्त सलंग्न पत्र पर अपनी ई-मेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।