जस्टिस बोबडे ने ली शपथ बनें देश के 47 वें प्रधान न्यायाधीश l

जस्टिस बोबडे ने ली शपथ बनें देश के 47 प्रधान न्यायाधीश l 



एजेंसी 


नई दिल्ली l भारत के 47 प्रधान न्यायाधीश के रूप में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने आज शपथ ग्रहण की l राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को सुबह 9 : 30 पर भारत के 47 प्रधान न्यायाधीश की शपथ दिलाई l आप मालूम होगा कि निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगई 17 नवंबर को सेवानिर्वित हो चुके हैं l इससे पहले उन्होंने 18 अक्टूबर को वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस बोबडे को प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी l जस्टिस बोबडे प्रधान न्यायाधीश के रूप में केवल 18 महीने अपनी सेवा देंगे वह 23 अप्रैल 2021 में सेवानिर्वित हो रहे हैं l 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l