Posts

Showing posts from June, 2020

अगले 48 घंटों में मानसून कई राज्यों में दे सकता है दस्तक

Image
अगले 48 घंटों में देश के कई राज्यों में दस्तक दे सकता है  मानसून देश के अलग अलग हिस्सों में मॉनसून अगले 48 घंटे में दस्तक दे सकता है l जिस में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश देश के राज्य शामिल हैं l   एजेंसी   नई दिल्ली l देश के अलग अलग हिस्सों में मॉनसून अगले 48 घंटे में दस्तक दे सकता है l जिस में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश देश के राज्य शामिल हैं, इस के साथ साथ बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण चक्रवाती हवाओं के चलने की संभावना बन रही है l  बंगाल की खाड़ी में बने दवाब के क्षेत्र  से मॉनसून को और गति मिलेगी और ये तेजी से आगे बढ़ना शुरू हो जायेगा l  मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे मॉनसून को मिलने वाली गति के कारण अगले 24 घंटों के दौरान अरब सागर के मध्य में, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में, कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ इलाकों में, तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में, ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर कोंकण और केरल में भारी वर्षा होने की स

उत्तराखंड से कोरोना अपडेट, आज 2:30 बजे की :जानें

Image
उत्तराखंड से कोरोना अपडेट, आज 2:30 बजे की सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून  l  कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज 10  जून को भी राज्य में कोई राहत वाली खबर नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज   2:30 बजे हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 23  लोग कोरोना संक्रमित मिले है l  जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1560 हो गयी है l जबकि अभी तक 808 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

Image
उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली   20 जून के बजाए 22 जून से होंगी परीक्षाएं सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो उत्तराखंड l  विद्यालयी शिक्षा परिषद के अवशेष परीक्षाओं के कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है कि 20 से 23 जून के बीच होने वाली परीक्षाएं अब 22 से 25 जून के बीच की जाएंगी।  

देहरादून समेत कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी :जानें

Image
देहरादून समेत कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l  दिनांक 08 जून जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य में होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलने हेतु गाईड-लाईन/दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त के क्रम में जिलाधिकरी ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तथा उससे लगे छावनी परिषद-गढीकैन्ट व क्लेमेन्टाउन एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बनाये गये कन्टेंमेंट जोन को छोड़कर जनपद में शेष अन्य स्थानों पर स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसिसर के अन्तर्गत ही होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी तथा यह व्यवस्था शासन के अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।     

भूकंप के हल्के झटके :जानें

Image
भूकंप के हल्के झटके :जानें   एजेंसी  नयी दिल्ली l दिल्ली  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में आज दिन के बाद दिल्ली वाशियों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये ,जब की दिन के समय भूकंप आने से जायदा लोगो पता नहीं चला क्यों की दिनमे लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे l  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम जिले के दौराला में दिल्ली सीमा के पास था। दोपहर बाद एक बजे आये भूकंप का केंद्र 28.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई पर था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से भूकंप के हल्के और मध्ययम झटके आ रहे हैं। आज आये भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।

उत्तराखंड से कोरोना अपडेट,आज 2 :30 बजे की l

Image
उत्तराखंड से कोरोना अपडेट  संक्रमित लोगों की संख्या 1380 हुई  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l  कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज सोमवार 8 जून को राज्य में कोई राहत वाली खबर नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज  2 : 30 बजे हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले है l  जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1380 हो गयी है l जबकि अभी तक 663 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |

उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट :जानें 

Image
उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट :जानें  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । कोरोना वायरस संक्रमण को ले कर राज्य से आज भी अच्छी खबर नही है । उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य  विभाग द्वारा जारी 2:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 38 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं ।  जिसके बाद राज्य में कोरोना से  संक्रमित लोगो की संख्या 1341 हो गयी है । और अभी तक  498 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है ।  

उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट, रात आठ बजे का हेल्थ बुलेटिन

Image
उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट, रात आठ बजे का हेल्थ बुलेटिन   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। उत्तराखण्ड में आज 89 नए संक्रमित मिले रात 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 58 नए मामले सामने आए हैं जबकि दोपहर 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1303 पहुंच गया है।

उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट, जानें कितने हुए संक्रमित ।

Image
उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट, जानें कितने हुए संक्रमित । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून। उत्तराखण्ड में आज दोपहर 2:00 बजे के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1245 पहुंच गया है।

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रयास का दिखने लगा असर । 

Image
उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रयास का दिखने लगा असर ।   संघ के अध्यक्ष श्री सकलानी ने कहा कि आर्थिक मांग पत्र पर यदि इस बार हिलाहवाली हुई तो महासंघ का प्रतिनिधि मंडल पुनः इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से मिलेगा। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून। स्थानीय समाचार पत्रों के बिल भुगतान को लेकर लम्बे समय से चल रही दिक्कत अब नहीं रहेगी क्योंकि उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रयासों के बाद बिलों के भुगतान हेतु शासन विभाग को बजट मुहय्या करवा दिया है। इसके साथ ही आशा की जा रही है कि स्थानीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के आर्थिक पैकेज पर भी शासन जल्दी ही कोई साकारात्मक निर्णय लेगा।  सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अपर निदेशक डा. अनिल चन्दौला से आज हुई भेंट के बाद उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी ने बताया कि महासंघ के हस्तक्षेप के बाद शासन ने विभाग को विज्ञापन बिलों के भुगतान हेतु बजट दे दिया है और अब शीघ्र ही सभी भुगतान समय से हो जाएगा। प्रदेश से प्रकाशित समाचार पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशकों और पत्रकारों की समस्या पर उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी की

मजदूरों को अब फ्लाइट से घर पहुंचाया, किसने जानें

Image
मजदूरों को अब फ्लाइट से पहुंचाया घर    विमान शाम चार बजकर 41 मिनट पर देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरा। मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो बसों का इंतजाम कर उन्हें उनके घर भेज रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने जरुरतमंदों को ट्रेन से भी भेजा था। अब सोनू ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर उत्तराखंड भेजा। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खुद एयरपोर्ट पहुंचे और पूरे इंतजाम का जायजा लिया। एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि एयरबस ए320 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर करीब एक बजकर 57 मिनट पर 173 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना हुई। प्रवक्ता ने बताया कि विमान शाम चार बजकर 41 मिनट पर देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरा।  सूद ने कहा कि आज एक और चार्टर्ड विमान के उड़ान भरने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद करने की हमारी कोशिश और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर को कभी विमान से यात्रा करने का मौका नहीं मिला था

सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई :जानें

Image
सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई   चीनी सेना की हरकत से चमोली जिले से लगे सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई   गोपेश्वर । लद्दाख में भारत की सीमा पर चीनी सेना की हरकत से उत्पन्न तनाव के बीच सेना ने उत्तराखंड के चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र में भी अब सतर्कता बढ़ा दी है। पूर्व में चीन की ओर से चमोली से लगे सीमा क्षेत्र में कई बार घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। चीनी सैनिक और हेलीकॉप्टरों ने पूर्व में भारतीय सीमा बड़ाहोती की ओर आने की कोशिश की थी।  बताया जा रहा है कि इसी को देखते हुए सेना की ओर से सीमा क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त भी बढ़ा दी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से सीमा क्षेत्र में पूरी तरह से घेराबंदी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक सेना की ओर से सीमा की चैकसी बढ़ा दी है। इन दिनों सेना के जवान प्राइवेट वाहनों से भी सीमा क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि लद्दाख में तनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र में व्यवस्था चाक-चैबंध की जा रही है।

उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट 23 नए कोरोना :जाने

Image
उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो उत्तराखण्ड कोविड -19 कोरोना राज्य कन्ट्रोलरुम के हेल्थ बुलेटिन 2:00 की रिर्पोट के अनुसार l उत्तराखंड में 23 नए कोरोना मरीज़ मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 929 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार चम्पावत जिले में 15 तथा हरिद्वार जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।हरिद्वार के सभी मरीज़ मुम्बई से आये प्रवासी हैं।

उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट :जानें

Image
      उत्तराखंड में 105 कोरोना संक्रमित संख्या बढ़कर हुई 907 सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । उत्तराखण्ड स्वास्थ्य राज्य कोविड हेल्थ बुलेटिन 8:00 बाजे रात्रि के अनुसार । प्रदेश में 105 लोग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । कोरोना संक्रमित पाये लोगो में विभिन्न जिलों के लोगों हैं ।  जनपद देहरादून में 24, जनपद हरिद्वार में 02, जनपद नैनीताल में 31, जनपद टिहरी गढ़वाल में 03, जनपद अल्मोड़ा में 18, जनपद चम्पावत में 04, जनपद उत्तरकाशी में 01, जनपद उधमसिंह नगर में 20 एवं जनपद चमोली में कोरोना के मामले सामने आये है । राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 907 हो गयी है I आपको बताते चले कि अभी तक 102 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है ।