उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट :जानें

 





 



 


उत्तराखंड में 105 कोरोना संक्रमित संख्या बढ़कर हुई 907



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । उत्तराखण्ड स्वास्थ्य राज्य कोविड हेल्थ बुलेटिन 8:00 बाजे रात्रि के अनुसार । प्रदेश में 105 लोग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । कोरोना संक्रमित पाये लोगो में विभिन्न जिलों के लोगों हैं । 


जनपद देहरादून में 24, जनपद हरिद्वार में 02, जनपद नैनीताल में 31, जनपद टिहरी गढ़वाल में 03, जनपद अल्मोड़ा में 18, जनपद चम्पावत में 04, जनपद उत्तरकाशी में 01, जनपद उधमसिंह नगर में 20 एवं जनपद चमोली में कोरोना के मामले सामने आये है ।


राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 907 हो गयी है I आपको बताते चले कि अभी तक 102 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है ।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें