मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की,अपील की
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की,अपील की (फोटो-: डेंगू का मच्छर) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो चमोली। राज्य में डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप कुमार डिमरी ने जिले के आम जनमानस को विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हालांकि जिले में अभी तक डेंगू का कोई भी मामला सामने नही आया है, लेकिन राज्य के कई जिलों में डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है। कहा कि यद्यपि डेंगू रोग फैलाने वाले मच्छरों के पनपने हेतु जिले में अनुकूल वातावरण नही है फिर भी हम सब को विशेष सावधनी रखनी आवश्यक है। कहा कि डेंगू मच्छर स्वच्छ पानी में ही पनपता है जो सुबह और शाम के समय ही काटता है। उन्होंने डेंगू मच्छर से बचने के लिए पूरे कपडे पहनने, अपने आसपास सफाई रखने तथा घरों के आसपास पानी जमा होने से रोकने की ...