Posts

Showing posts from October, 2019

दुःखद घटना कार ने मारी टक्कर, सात साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत

Image
दर्दनाक हादसा कार ने मारी टक्कर, सात साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत नैनीताल l कार ने मारी टक्कर सात साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत l प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर में हाईवे पर चालक को कार चलते समय नींद की झपकी आ गई जिस कारण पहले तो कार ने साईकल सवार को टक्कर मारी फिर उसके बाद घर के बहार खड़ी सात साल की मासूम को टक्कर मारी l  बच्ची को कुचलते हुए कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। अल्मोड़ा जिले के नेवड़ा द्वाराहाट निवासी रघुवीर सिंह, जीवन सिंह और पंकज राणा दिल्ली से अपने पिता उमराव राणा का शव लेकर द्वाराहाट जा रहे थे। शव एंबुलेंस से जा रहा था और तीनों बेटे कार में सवार थे। चालक मथुरा सिंह कार (यूके-04 सीए-7779) चला रहा था। सुबह करीब पौने आठ बजे पीरूमदारा से तीन किमी चलने पर चालक को झपकी आई तो उसने साइकिल सवार 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र मुन्ने सिंह को टक्कर मार दी। इसके बाद कार एक मकान के बाहर खड़ी सात वर्षीय तहजीब पुत्री फिरोज को कुचलने के बाद ट्रक म

उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लोक प्रमुख के चुनाव की तिथि तय 

Image
  उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लोक प्रमुख के चुनाव की तिथि तय   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लोक प्रमुख, जेष्ठ प्रमुख, कनिष्क प्रमुख, उप प्रमुख चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वचान आयोग जारी कर दी है l हरिद्वार छोड़कर प्रदेश के सभी 12 जिलों में 7 नवंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान होंगे lऔर 6  नवंबर को   सभी ब्लोक प्रमुखों के चुनाव होंगे  l और इस के अलावा 2 नवंबर से प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी l 4 नवंबर को नाम वापसी होगी और 7 नवंबर चुनाव के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जायगें l 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा का उपहार

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं ,माता बहनों को दिया उपहार   ( फोटो :- फ्री यात्रा के बारे में महिलाओं से फीडबैक लेते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ) एजेंसी  नई दिल्ली l दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं ,माता बहनों के लिए दिल्ली की बसों में फ्री यात्रा कर दी है l दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज खुद बस में सफर कर महिलाओं से इस योजना के बारे में फीडबैक लिया l बसों में फ्री यात्रा से उन महिलाओं ,माता बहनें जो कामकाजी हैं और जिन महिलाओं को हर दिन डॉ ० के पास जाना होता वें इस योजना से बेहद खुश है l महिलाओं ,माता बहनों को इस बड़ी राहत मिलेगी l   

नये वाहन खरीदने पर 24 घंटे के अन्दर हो जायेगा वाहन का रजिट्रेशन

Image
नए वाहन खरीदने पर अब साथ ही होगा रजिस्ट्रेशन नए वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी। अगर अब आप वाहन खरीद रहे हैं तो वाहन का पंजीकरण भी साथ-साथ किया जाएगा । विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में किसी भी व्यक्ति द्वारा डीलर्स के यहां गाड़ी खरीदने पर गाड़ी के पंजीकरण को लेकर बकायदा फाइल तैयार की जाती है जिसे डीलर द्वारा गाड़ी के पंजीकरण को लेकर आरटीओ भेजा जाता है इसमें कम से कम 7 दिन का समय लगता है लेकिन लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से डॉक्युमेंट मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया गया है । इसके तहत ऑटोमोबाइल्स डीलर को अब वाहन स्वामी के साथ ही गाड़ी के बारे में तमाम जानकारियां ऑनलाइन देनी होगी । आरटीओ (प्रशासन )अरविंद पांडे ने बताया कि एनआईसी की मदद से तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के जरिए योजना को लागू कर दिया गया है । इसके तहत अब ऑनलाइन फाइल मिलने के साथ ही 24 घंटे के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी । फिलहाल अभी अगले कुछ दिनों तक डीलर द्वारा तैयार की गई फाइलों को स्वीकार किया जाएगा । लेकिन जल्द ही यह व्यवस्था समाप्त कर द

दुःखद,सड़क दुर्घटना में छात्रसघं कोषाध्यक्ष की मृत्यु l

Image
सड़क हादसे में छात्रसघं कोषाध्यक्ष मृत्यु l    ( फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र ) हल्द्वानी l सड़क हादसे में छात्रसघं कोषाध्यक्ष की  हुई मृत्यु l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को कुमाऊं विश्विधालय छात्रसघं कोषाध्यक्ष सौरभ पलड़िया अपने दोस्तों के साथ काठगोदाम से हल्द्वानी आ रहे थे तभी तेज रफतार कार ने उनकी मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी l दुर्घटना में सौरभ पलड़िया व उनके दोनों साथी भी घायल हो गए l सूचना मिलते ही पुलिस ने दुर्घटना स्थल पहुंच स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया l जहां उपचार के दौरान सौरभ पलड़िया ने दम तोड़ दिया l खबर सुनते ही परिवार में कोरहम मच गया जिस कारण पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी l वहीं पुलिस कार चालक का पता करने में जुटी है l 

108 एंबुलेंस सेवा पूरी रात सड़कों पर दौड़ती रही:पढ़ें

Image
दीपावली के दिन रात भर सड़को पर दौड़ती रही 108 एंबुलैंस सेवा  108 एंबुलेंस ने पूरे उत्तराखंड में 338 केस अटेंड किए। देहरादून । दीपावली का जश्न कई लोगों को महंगा पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के दून अस्पताल में पटाखों से जलने वाले के 100 से ज्यादा केस आए। वहीं इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (कोरोनेशन ) में 39  बर्न केस आए । जब की महंत इंद्रेश अस्पताल में पटाखों से जलने वालों की संख्या 15 रही । इसके साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा सड़कों पर दौड़ती रही 108 एंबुलेंस ने पूरे उत्तराखंड में 338 केस अटेंड किए ।

भाईदूज क्यों मनाया जाता है : जरुर पढ़ें

Image
भाई दूज पर बहनें अपने भाईयों की खुशहाली के कामना करती हैं l    सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l भाईदूज पर बहनें अपने भाईयों की खुशहाली के कामना करती हैं l भाई दूज का पर्व भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है l भाईदूज दीपावली के दो दिन आने वाला ऐसा पर्व है जो भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है l इस दिन बहनें अपने भाईयों की खुशहाली के कामना करती हैं l पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दुसरे कार्तिक शुक्ल को पूर्व काल में यमुना ने यमदेव को अपने घर पर सत्कारपूर्वक भोजन कराया था l जिससे उस दिन नारकी जीवों को यातना से छुटकारा मिला और वे तृप्त हो गए l उन सब ने एक महान उत्सव मनाया जो यमलोक के राज्य को सुख पहुंचाने वाला था l इसी वजहा से यहा तिथि दुसरे यम के नाम से विख्यात हुई l जिस तिथि को यमुना ने यम को अपने घर भोजन कराया था ,यदि उस तिथि को भाई अपनी बहन के हाथ से बना उत्तम भोजन ग्रहण करे तो  उसे उत्तम धन की प्राप्ति भी होती है l बहन यमुना के प्रेम से प्रसन्न होकर यमदेव वर मांगने को कहा ,तब बहन यमुना ने भाई यमराज से कहा कि आप प्रति वर्ष इस दिन मेरे यहां भोजन ग्रहण करने आऐं तथा इस दिन जो बहन अपने भाई का टीक

ट्रिपल मर्डर : पढ़ें

Image
पहाड़ की शांत वादियों में ट्रिपल मर्डर   सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  पिथौरागढ़ l पहाड़ की शांत वादियों में ट्रिपल मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार कातिलों ने बड़ी बेरहमी से तीन लोगों की हत्या कर उन के गुप्तांग भी काट दिये l पिथौरागढ़ के मड़ खड़ायात ग्राम में उस समय ग्रामीणों दशहत फैल गई जब एक घर से तीन लोगों की लाशें बरामद हुई l दरसल पिथौरागढ़ से 5 किलोमीटर दूर मड़धूरा गाँव में शनिवार के दिन एक महिला घांस लेने जंगल जा रही थी घांस काटने के लिए महिला ने उसी घर के बहार पत्थर पर दरातीं में धार लगाते समय घर के लोगों को आवाज दी जब कोई नहीं बोला तो महिला ने दरवाजे पर जा कर देखा तो घर का दरवाजा खुला था महिला के आवाज लगाकर दरवाजा खोलते ही महिला के होश उड़ गए l महिला जिसके बाद चीखते चिल्लाते वहां से भाग कर गाँव के लोगों को घटना क्रम की जानकारी दी l गाँव के लोगों ने वहां जा कर देखा तो उन के भी होश उड़ गए l ततकाल इस की जानकारी पुलिस को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को अपने कब्जे में ले कर जांच शुरु कर दी l पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि दोनों मृतक यूवक नेपाली मजदूर

मनोहर लाल खट्टर बनें हरियाणा के 11 वें मुख्यमंत्री

Image
मनोहर लाल खट्टर बनें हरियाणा के मुख्यमंत्री   एजेंसी  चंडीगढ़ l   दीपावली के दिन हरियाणा में बन गई सरकार l दीपावली के त्यौहार के दिन हरियाणा में नई सरकार बन ही गई मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली l जन नायक पार्टि (जजपा) सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने बतौर उपमुख्यमंत्री की शपथ ली l

सैल्स गर्ल की हुई निर्मम हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Image
मौबाइल शोरुम में सैल्स गर्ल की हुई निर्मम हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  काशीपुर l मौबाइल शोरुम में सैल्स गर्ल की हुई थी निर्मम हत्या l शनिवार को गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी ने खुद पुरे घटना क्रम की जानकारी दी l मुख्य आरोपी ने बतया की पहले तो पिंकी पर बेहोशी का स्प्रे किया तो जिस कारण पिंकी ने आरोपी की हांथ की उंगली दांत से दबा ली l उंगली छुड़ाने के लिए मुख्य आरोपी गौरव ने पीटा तो वह चिल्लाने लगी l कहीं लोगों को पता न चल जाये इसलिये उसने पिंकी पर तब तक चाकू से प्रहार करता जब तकपिंकी निढ़ाल हो कर गिर नही गई l मुख्य आरोपी गौरव कुमार बी कॉम द्वितिया वर्ष का छात्र है l और उस को महंगे मोबाइल फोन का शोक है l 17 अक्टूबर को मुख्य आरोपी ने अपने दोनों साथी के साथ शोरुम रेकी की थी l लेकिन दोनों साथी के मना करने बाद अपने गाँव में ही रहने वाले और हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक किशोर को राजी किया l आगे पुलिस कार्यवाही कर रही है l    

प्रोजेक्ट मुस्कान : पढ़े

Image
प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन  NAPSR  द्वारा किया गया  देहरादून । दिनांक 26 अक्टूबर को छोटी दीवाली के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स  द्वारा द्वारा देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं व समाजसेवियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया । जिसमें विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को मिट्टी के दीए मिठाई कपड़े भोजन पैकेट इत्यादि वितरित की गई । सुबह सबसे पहले चूना भट्टा रायपुर रोड स्थित मलिन बस्ती में बच्चों को भोजन के पैकेट  मिठाइयां वितरित की गई वहां से 12:00 बजे रेफल होम जाकर कुष्ठ रोगियों को भोजन व मिठाई एवं दिये बाती वितरित किए गए । अंत में लखीबाग स्थित दरभंगा कॉलोनी में न्यूविजन संस्था के बच्चों के साथ दीपावली के शुभ अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रम व पूजा के साथ प्रोजेक्ट मुस्कान का समापन किया गया । प्रोजेक्ट मुस्कान  में मुख्य रुप से सहयोग करने में NAPSR से आरिफ खान, सुदेश उनीयाल धर्मेंद्र ठाकुर दीपचंद वर्मा ,  बीना शर्मा कविता खान नीलम उनिलयाल,सीमा ठाकुर ,सुरेंद्र पाल , अभय चौधरी शीला रावत ,रुचि शर्मा ,ईशान  खान नमन ठाकुर, आलियाह

दुःखद उपचार के दौरान हुई महिला दरोगा की मृत्यु

Image
दुर्घटना में घायल महिला दरोगा की उपचार के दौरान मृत्यू  22अक्टूबर को राजभवन  की वीआईपी ड्यूटी के दौरान  हुआ था हादसा हल्द्वानी । दुर्घटना में घायल हुई महिला दरोगा माया बिष्ट की उपचार के दौरान हुई मृत्यु । बताते चलें कि 22 अक्टूबर को राजभवन  की वीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिस का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था । जिसमें 2 पुलिस कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी और 2 घायल हुए थे जिसमें से महिला दरोगा माया बिष्ट का उपचार चल रहा था मगर आज उपचार के दौरान उनकी  मृत्यु हो गई दीपावली के दिन इस दुःखद खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । लाल कुआं कोतवाली में तैनात दरोगा  माया बिष्ट के निधन के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ चित्र शीला घाट में अंतिम संस्कार किया गया ।

हरियाणा में बीजेपी जेजेपी का गठबंधन

Image
बीजेपी -जेजेपी का हरियाणा में गठबंधन तय,बनेगी सरकार  नई दिल्ली । हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने गठन कर लिया है । जेजीपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष श्री अमित शाह ने एलान किया की हरियाणा का मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और उपमुख्यमंत्री जे जे पी का होगा । बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और बीजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे

गजराज ने उड़ाई दावत

Image
गजराज ने भी जमकर उड़ाई दावत  हल्द्वानी । गजराज ने गांव में जाकर खूब दावत उड़ाई दीपावली के मौके पर हाथियों का झुंड जंगल से सटे कई गांव में आ पहुंचे । दीपावली में बम पटाखे की आवाज से बेफिक्र होकर गजराज के झुंड ने ना सिर्फ धान की फसल रौंदी बल्कि किसानों के गन्ने की फसल की भी खूब जमकर दावत उड़ाई और कई बीघा फसल पैरों तले कुचल कर चले गए गजराज के झुंड को गांव में देख ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए सुबह-सुबह अपनी फसल को बर्बाद होता देखकर किसानों ने गजराज  के झुंड को भगाने की कोशिश की तो गजराज नाराज हो गए और वह हमला करने दौड़े ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई  

बेटी पढ़ाओ "बेटी के बीच" कार्यक्रम का आयोजन

Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत "बेटी के बीच" कार्यक्रम का आयोजन सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत "बेटी के बीच" कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम  सदर, श्री कमलेश मेहता जी द्वारा बालिकाओं को उनके कैरियर से संबंधित प्रश्नों का जवाब अनौपचारिक संवाद करते हुए दिया गया, इसमें  बालिकाओं द्वारा एसडीएम सर से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स दिए गए एसडीएम द्वारा बालिकाओं के प्रश्नों का जवाब सहजता  के साथ दिया गया इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती क्षमा बहुगुणा द्वारा विभागीय योजनाओं व कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह आदि की जानकारी दी गई वन स्टॉप सेंटर के द्वारा सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। महिला शक्ति केंद्र द्वारा बालिकाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों के संबंध में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती हेमंती नौटियाल ,राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी श्रीमती रत्नेश्वरी शहा, बाल विकास परियोजन

दुःखद, सतपुली में तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार

Image
सतपुली में वाहन खाई मे गिरा  पौड़ी /सतपुली । पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में यूके जीरो 9 डी 5259 वाहन 300 मीटर लगभग गहरी खाई में गिर गया  जिसमें 2 लोग घायल हो गए और 1 की मृत्यू हो गई।एसडीआरएफ और सिविल पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू  किया गया और घायलों को कोटद्वार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है । सभी एक ही परिवार के थे ।   घायलों के नाम 1- राजेश शर्मा s/o राधेश्याम ,उम्र 47 वर्ष  2- उत्तम शर्मा  s/o राजेश शर्मा ,उम्र 17 वर्ष मृतक का नाम 1- आरती शर्मा w /o राजेश शर्मा ,उम्र 37 वर्ष

दो घंटे ही जला पायेगें पटाखे

Image
दिवाली पर अब आप 2 घंटे ही जला पाएंगे पटाखे उत्तर प्रदेश । दीपावली पर प्रदूषण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने प्रदेश में पटाखे जलाने के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए गाइडलाइन जारी की है। योगी सरकार की ओर से बुधवार को जारी दिशा निर्देश के अनुसार सूबे में दिवाली के दिन रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही पटाखे जालने की छूट दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण एवं जल वायु विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी की ओर से सभी जोन के कमिश्नर जिलों के डीएम और एसएसपी को पत्र जारी करते हुए यह निर्देश दिए गए हैं पत्र में कहा गया है कि दीपावली के अवसर पर प्रदूषण में कम वायु प्रदूषण वाले पटाखों का ही प्रयोग किया जाए इस पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में पटाखों की बिक्री सिर्फ लाइसेंस धारक विक्रेताओं के माध्यम से ही हो सभी जिलों में पटाखों को जलाने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय तय किया गया है। और अगर इस नियम का उल्लंघन होता है तो इसके लिए संबंधित इलाकों के पुलिस की जिम्मेदारी होगी सरकार ने बताया की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से किसी भी तरह के पटाखे आतिशबाजी के सामान की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है इ

दुःखद ,गुलदार ने बनाया महीला को नीवाला

Image
  घास लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला पौड़ी । घास लेने  जंगल में गयी महीला पर गुलदार ने किया हमला । प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना पत्नी श्री हरीश निवासी  भक्तियाना पौड़ी गढ़वाल । पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया जब महीला घास लेकर वापस आ रही थी।   गुलदार के हमले में महिला  की मृत्यू हो गयी है। वहीं जब इस बात का  ग्रामीणों को पता चला तो गुस्साए ग्रामीणों ने पौड़ी हाईवे जाम कर दिया ।

डाट मंदिर के पास हुआ हादसा

Image
डाट मंदिर के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों में टक्कर । सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । डाट मंदिर के पास दो बसों में आपस में टक्कर हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बताई जा रही हैं । बस के आपस में टकराने से चालक का बस से नियंत्रण हटने के कारण बस पलट गई बस दुर्घटना में तीन घायलों को दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । तथा शेष घायलों को सारनपुर ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

जिलाधिकारी ने किया प०दीनदयाल (कोरोनेसन)अस्पताल का निरिक्षण : पढ़े

Image
जिलाधिकारी ने किया पंडित दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण  सेवा भारत टाइम्स देहरादून।  जिलाधिकारी  सी रविशंकर ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से खानपान और दिए जा रहे उपचार की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा चिकित्सालय में अपने अधिनस्त चिकित्सा यूनिट का निरीक्षण किए जाने के साथ पीपी मोड पर हस्तांतरित फोर्टीज  और नेफ्रों ब्रांजेज के एम ओ यू के दरों की जानकारी ना दें पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों शौचालयों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है । जिला अधिकारी द्वारा भारतीय जन औषधि केंद्र की पंजिका का अवलोकन करने पर जेनेरिक दवा की बिक्री कम होने का कारण पूछा उन्होंने जेनेरिक दवा पंजिका मे काट छांट होने होने पर नाराजगी जताई । जिलाधिकारी ने अस्पताल में वार्डों तथा शौचालय एवं चिकित्सालय परिसर के बाहर हो रही पानी की लिकेज को तत्काल ठीक कराने अनियमित पार्किंग ,डिस्प्ले बोर्

दुःखद घटना पुलिस का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Image
सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड पुलिस के दो जवान की मृत्यु और दो घायलसे सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो नैनीताल ।  नैनीताल उत्तराखंड पुलिस का वाहन  दुर्घटनाग्रस्त हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी राज्यपाल की ड्यूटी करके वापस आ रहे थे तभी प्रेम जगाती के पास मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दो पुलिसकर्मी  की मौत हो गई एवं थाना प्रभारी ,एंव महिला  आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को तुरंत  उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है  

उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन

Image
उत्तराखण्ड के लाल ने किया प्रदेश का नाम रोशन सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो बिहार /नई दिल्ली/ देहरादून । उत्तराखंड के लाल ने फिर बड़ा काम किया । 2015 में राज्य को शूटिंग में कांस्य पदक लाकर सेंट जोजफ अकेडमी देहरादून के छात्र कुंवर अदित्य सिंह वर्मा ने आज फिर बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400 में से 380 स्कोर प्राप्त कर एक बार फिर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। कुंवर आदिय ने इस पहले भी पिछले महा राज्य व जोनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विजय प्राप्त की थी व इसके बाद दो दौर अहमदाबाद एंव दिल्ली में किये व तीसरे और अतिम दौर में जो की पटना बिहार में आज कल चल रहा है में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर दिया । कुंवर आदिय के गुरु दून इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एंव स्पोर्ट्स के मारवहा हैं ।उत्तराखण्ड की जानी मानी हस्तियों मीडिया राजनीतिक सरकार के जन प्रतिनिधि ने कुंवर आदित्य व उन के गुरु जन को बधाई दी ।

दीवाली पर न करें बारुद प्रयोग- वृक्षमित्र

Image
दीवाली पर न करें बारुद की सामग्री का प्रयोग - वृक्षमित्र बारुद का धुआं वातावरण में फैलने से स्वांस ,आँखों चर्म रोग की बीमारी हो सकती है सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  थौलधार l समाज में आज ऐसे लोग भी हैं जिनका उद्देश्य दूसरों को  समाज के प्रति जागरुक करने का होता है l हम बात कर रहे हैं पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा ० त्रिलोक चद्रं सोनी की l मतगणना पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त मतगणना हेतु पहुंचे थौलधार के कंडीसौड़ छाम के  भागीरथी उच्तर माध्यमिक विधालय में दीपावली पर पटाखे व बारुद की सामग्री के प्रयोग न करने संबंध में उन्होंने समय की उपयोगिता को देखते हुए छात्र छात्राओं के साथ एक गोष्ठी की l जहां उन्होंने पटाखे व बारुद की सामग्री के प्रयोग न करने की अपील की साथ अपनी स्थानीय परम्पराओं के आधार पर दीपावली मानाने का अनुरोध किया l बताते चलें कि मतगणना में डा ०सोनी को डयूटी में सांय 3 बजे जाना है उस पहले उन्होंने छात्र छात्राओं  लाभान्वित किया l छात्र छात्राओं सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा इस प्राकृतिक शांत वातावरण जीवजंतु पशु -पक्षी एवं छोटे बच्चे व वृद्धजन पटाखो की आवाज से डरते और विचलित हो जाते है

खुलने लगी मतपेटीयां :पढ़ें

Image
पंचायत चुनाव की मतपेटी खुलने लगी  सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो   नैनीताल l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणन शुरू हो गई है l साथ  प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी तेज हो गई है नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों में चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदयों की किस्मत खुलने लगी है l ग्राम प्रधान पद पर जीते कमल दुर्गापाल हल्द्वानी ब्लॉक की एच एन इंटर कॉलेज रामपुर रोड़ में मतगणन जारी है l जिस में रात तक मतगणन पूरी होने की संभावना है l मतगणन शुरू होते ही लालकुंआ विधानसभा के चोरगलिया नयागांव कटान से ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार कमल दुर्गापाल ने जीत दर्ज की l बाकी जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतगणन जारी है l

पेट्रोल पंप छापा घटतौली की हुई पुष्टि

Image
पेट्रोल पंप छापा,पंप के नोजल में घटतौली की हुई पुष्टि   (फोटो :-पेट्रोल पंप का निरीक्षण पूर्ति विभाग ,बाट-माप विभाग के अधिकारी) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  विकासनगर। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग, इंडियन ऑयल और बाट-माप विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को मलूकावाला-बरोटीवाला संपर्क मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईंधन में मिलावट और घटतौली की जांच की गई। जिसमें ईंधन में पानी की मिलावट तो नहीं मिली लेकिन, पंप के नोजल में घटतौली की पुष्टि हुई है। जिस पर आईओसी ने पंप से पेट्रोल की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इसके साथ ही पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।मालूम हो कि बीते बृहस्पवितार को एक उपभोक्ता ने पेट्रोल पंप में मिलावट और घटतौली का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की थी। शिकायत के बाद इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय खाद्यान्न अधिकारी ने पेट्रोल ख्नपंप से पेट्रोल की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रूकवा नोजल को सील कर दिया था। शनिवार को विभाग की टीम आईओसी और बाट-माप विभाग के अधिकारियों के साथ पेट्रोल पं

मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुभारम्भ किया

Image
उद्यमिता को बढावा देने के लिये आयोजित उत्तिष्ठ-19 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुभारम्भ किया सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  काशीपुर l 20 अक्टूबर- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज आई.आई.एम. काशीपुर के तत्वाधान में उद्यमिता को बढावा देने के लिये आयोजित उत्तिष्ठ-19 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। मा0 मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह संस्थान अपने आप में एक विशेष स्थान रखता है। इसमे अध्यनरत छात्र-छात्रएं उद्यमी व कृृषि के क्षेत्र मे प्रदेश का ही नही पूरे देश का नाम रोशन करेगा। उन्होने कहा कि जहां  उत्तराखण्ड में अनेक कृृषि विश्वविद्यालय स्थापित है जो कृृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि किसी प्रदेश के विकास के लिये संस्थानो का अहम योगदान होता है। श्री रावत द्वारा विभिन्न प्रदेशो के 37 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृृष्ठ कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि मैनेजमैन्ट के लिये आवश्यक है कौशल संवाद की तभी समस्याओ का समाधान निकाला जा स

जिलापंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अंतिम सूची :पढ़ें

Image
जिलापंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अंतिम आरक्षण सूची जारी सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  देहरादून l गढ़ संवेदना न्यूज। उत्तराखंड शासन ने हरिद्वार जिले को छोड़ राज्य के 12 जिलापंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अनन्तिम आरक्षण सूची जारी कर दी है। देहरादून जिलापंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित की गई है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली व अल्मोड़ा, जिलापंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित की गई है। पौड़ी जिलापंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति की महिला, उधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जिलापंचायत अध्यक्ष सीट अन्य महिला के लिए आरक्षित की गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिलापंचायत अध्यक्ष सीट अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है।

उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बेड़े में 300 अत्याधुनिक बसें शामिल

Image
 उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बेड़े में 300 अत्याधुनिक बसें शामिल आधुनिक तकनीकि से युक्त 300 बसों का परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने रिबन काट कर किया लोकार्पण (फोटो :- बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो हल्द्वानी। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल आधुनिक तकनीकि से युक्त 300 बसों का लोकार्पण परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने आज यहां रोडवेज स्टेशन पर रिबन काट कर किया। इस अवसर पर श्री आर्य ने आधुनिकतम तकनीकि युक्त 10 बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही श्री आर्य ने नई बस में यात्रा कर बसों की सुविधाओं का जायजा़ भी लिया। कुमाऊॅ रिजन के लिए 6 बसे तथा टनकपुर रिजन के लिए 4 बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। श्री आर्य ने कहा कि मुश्किल सफर को सुःखद, सुगम और आसान बनाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम केे बेड़े में 300 नई बसों को शामिल किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रियों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक बस में सीसीटीवी कैमरे व

चांद पर जाने वाले :जानें

Image
चांद पर जाने वाले अंतरिक्षयात्रियों के लिए नासा ने दो  तरह के सूट के डिज़ाइन तैयार किए एजेंसी चांद पर जाने वाले अंतरिक्षयात्रियों के लिए अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा ने दो नए तरह के सूट के डिज़ाइन तैयार किए हैं एजेंसी के आर्माटिस कार्यक्रम के तहत बने इन नए सूट के डिज़ाइन को नासा प्रमुख जिम ब्रिडेनस्टाइन ने बुधवार को दुनिया के सामने रखा.पहले सूट का नाम है एक्सईएमयू, जो फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहने जाने वाले सूट के समान है. नासा का कहना है कि चांद पर चलने के लिए ये बेहतर है और इसका फिट भी पहले से अच्छा है l इसके साथ ही एक नारंगी रंग के सूट का मॉडल भी है जिसे ओरायन क्रू सर्वाइवल सिस्टम कहा जा रहा है. हेलमेट के साथ बना ये सूट अंतरिक्षयात्री उस वक्त पहन सकते हैं जब ओरायन अंतरिक्षयान धरती से बाहर छोड़ा जाएगा और फिर वो वापस धरती में प्रवेश करेगा.इसे चांद पर जाने के साथ-साथ दूसरे ग्रहों पर जाते वक्त भी पहना जा सकता है l एक्सप्लोरेशन एक्स्ट्रीवेहिकुलर मोबिलिटी यूनिट यानी एक्सईएमयू सूट अंतरिक्षयात्री के शरीर के आकार के अनुसार ढल जाता है.इसी साल मार्च में महिला अंतरिक्षयात्रियों का एक दल

भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों पर किया हमला

Image
  पाकिस्तान से लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिशों के बीच भारतीय सेना ने की बड़ी कार्रवाई   एजेंसी   जम्मू।  पाकिस्तान से लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिशों के बीच भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत सेना ने पीओके में स्थित आतंकी कैंपों पर हमला बोल दिया है। दरअसल पिछले काफी समय से पाकिस्तानी सेना आतंकियों की भारत में घुसपैठ की कोशिशों में मदद कर रही थी। इन्हीं सब गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की और पीओके में स्थित आतंकी कैंपो को तबाह कर दिया।    जानकारी के मुताबिक इस हमले में 4-5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। इसके अलावा नीलम घाटी में  4 आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है।बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से ये कदम ऐसे समय में उठाया गया जब रविवार को ही तंगधार में पाकिस्तान आर्मी ने सीजफायर का उल्लंघन किया था।   इस दौरान हुई भारी गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए और एक आम नागरिक भी मारा गया। इसके अलावा इस घटना में कई आम नागरिकों के घायल होने

दुःखद हादसा

Image
पहाड़ी से बोल्डर गिरने से कार और दो बाइकें मलबे की चपेट में आई। सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो  रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मार्ग पर एक कार और दो बाइकें पहाड़ी से गिरे बोल्डर और मलबे की चपेट में आ गई। दो बाइकों पर सवार पांच यात्रियों समेत आठ की मौत हो गई। भारी-भरकम बोल्डर के साथ कार 400 मीटर गहरी खाई में समा गई। दो लोगों के कार में सवार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रेस्क्यू दल लापता यात्रियों की खोजबीन में जुटा हुआ है।रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय करीब 60 किलोमीटर दूर केदारनाथ मार्ग पर चंडिकाधार के पास शनिवार रात यह हादसा हुआ। गौरीकुंड जाने वाले हाईवे पर फाटा से करीब चार किलोमीटर आगे अचानक पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर और मलबा हाईवे पर गिरने लगा। वहां से गुजर रहे वाहन चालक कुछ समझ पाते तब तक कुछ वाहन बोल्डर और मलबे की चपेट में आ गए। फिलहाल दो बाइक और एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला है।  गुप्तकाशी के थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखुरी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम भी वहां पहुंच गई। थानेदार और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि पता चला

संस्कृत भाषा प्रतियोगिता :पढ़ें

Image
संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता  संस्कृत अकादमी उत्तराखंड द्वारा 23-24 अक्टूबर को प्रतियोगिताएं आयोजित सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून।   जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में 23 एवं 24 अक्टूबर को संपन्न होंगी। संस्कृत अकादमी उत्तराखंड द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड में होगा। प्रतियोगिताओं के संयोजक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने अनंत आवाज को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिताएं 23 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन का शुभारम्भ राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। शिक्षा निदेशक आर.के. कुंवर कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता गुरुकुल की प्राचार्य डॉ संतोष करेंगे। संयोजक ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने-अपने विकासखंड