खुलने लगी मतपेटीयां :पढ़ें
पंचायत चुनाव की मतपेटी खुलने लगी
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
नैनीताल l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणन शुरू हो गई है l साथ प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी तेज हो गई है नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों में चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदयों की किस्मत खुलने लगी है l
ग्राम प्रधान पद पर जीते कमल दुर्गापाल
हल्द्वानी ब्लॉक की एच एन इंटर कॉलेज रामपुर रोड़ में मतगणन जारी है l जिस में रात तक मतगणन पूरी होने की संभावना है l मतगणन शुरू होते ही लालकुंआ विधानसभा के चोरगलिया नयागांव कटान से ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार कमल दुर्गापाल ने जीत दर्ज की l बाकी जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतगणन जारी है l