ट्रिपल मर्डर : पढ़ें
पहाड़ की शांत वादियों में ट्रिपल मर्डर
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
पिथौरागढ़ l पहाड़ की शांत वादियों में ट्रिपल मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार कातिलों ने बड़ी बेरहमी से तीन लोगों की हत्या कर उन के गुप्तांग भी काट दिये l पिथौरागढ़ के मड़ खड़ायात ग्राम में उस समय ग्रामीणों दशहत फैल गई जब एक घर से तीन लोगों की लाशें बरामद हुई l दरसल पिथौरागढ़ से 5 किलोमीटर दूर मड़धूरा गाँव में शनिवार के दिन एक महिला घांस लेने जंगल जा रही थी घांस काटने के लिए महिला ने उसी घर के बहार पत्थर पर दरातीं में धार लगाते समय घर के लोगों को आवाज दी जब कोई नहीं बोला तो महिला ने दरवाजे पर जा कर देखा तो घर का दरवाजा खुला था महिला के आवाज लगाकर दरवाजा खोलते ही महिला के होश उड़ गए l महिला जिसके बाद चीखते चिल्लाते वहां से भाग कर गाँव के लोगों को घटना क्रम की जानकारी दी l गाँव के लोगों ने वहां जा कर देखा तो उन के भी होश उड़ गए l ततकाल इस की जानकारी पुलिस को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को अपने कब्जे में ले कर जांच शुरु कर दी l पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि दोनों मृतक यूवक नेपाली मजदूर हैं, और इसी मकान में किराए दार थे l लेकिन तीसरे यूवक पहचान नही हो पाई l