बेटी पढ़ाओ "बेटी के बीच" कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत "बेटी के बीच" कार्यक्रम का आयोजन



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत "बेटी के बीच" कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम  सदर, श्री कमलेश मेहता जी द्वारा बालिकाओं को उनके कैरियर से संबंधित प्रश्नों का जवाब अनौपचारिक संवाद करते हुए दिया गया, इसमें  बालिकाओं द्वारा एसडीएम सर से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स दिए गए एसडीएम द्वारा बालिकाओं के प्रश्नों का जवाब सहजता  के साथ दिया गया इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती क्षमा बहुगुणा द्वारा विभागीय योजनाओं व कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह आदि की जानकारी दी गई वन स्टॉप सेंटर के द्वारा सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। महिला शक्ति केंद्र द्वारा बालिकाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों के संबंध में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती हेमंती नौटियाल ,राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी श्रीमती रत्नेश्वरी शहा, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती क्षमा बहुगुणा ,वन स्टॉप सेंटर से रेखा भंडारी ,महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी एवं विद्यालय की अध्यापिकाए उपस्थित रहीं ।


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।