प्रोजेक्ट मुस्कान : पढ़े
प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन NAPSR द्वारा किया गया
देहरादून । दिनांक 26 अक्टूबर को छोटी दीवाली के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा द्वारा देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं व समाजसेवियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया । जिसमें विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को मिट्टी के दीए मिठाई कपड़े भोजन पैकेट इत्यादि वितरित की गई । सुबह सबसे पहले चूना भट्टा रायपुर रोड स्थित मलिन बस्ती में बच्चों को भोजन के पैकेट मिठाइयां वितरित की गई वहां से 12:00 बजे रेफल होम जाकर कुष्ठ रोगियों को भोजन व मिठाई एवं दिये बाती वितरित किए गए ।
अंत में लखीबाग स्थित दरभंगा कॉलोनी में न्यूविजन संस्था के बच्चों के साथ दीपावली के शुभ अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रम व पूजा के साथ प्रोजेक्ट मुस्कान का समापन किया गया । प्रोजेक्ट मुस्कान में मुख्य रुप से सहयोग करने में NAPSR से आरिफ खान, सुदेश उनीयाल धर्मेंद्र ठाकुर दीपचंद वर्मा , बीना शर्मा कविता खान नीलम उनिलयाल,सीमा ठाकुर ,सुरेंद्र पाल , अभय चौधरी शीला रावत ,रुचि शर्मा ,ईशान खान नमन ठाकुर, आलियाह खान, अग्रिमा ठाकुर , दून फूड फाउंडेशन ,से जितेंद्र डंड़ोना वरिष्ठ नागरिक संगठन से विश्वम्भर नाथ बजाज , दून सिख वेलफेयर से जीएस जस्सल, श्रीमती जसमिंदर कौर मैक संस्था के जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल गोविंद सिंह, दून, इंस्टीटयूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स श्रीमती मधु मारवाह ने भूमिका निभाई