संस्कृत भाषा प्रतियोगिता :पढ़ें


संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता 


संस्कृत अकादमी उत्तराखंड द्वारा 23-24 अक्टूबर को प्रतियोगिताएं आयोजित



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून। जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में 23 एवं 24 अक्टूबर को संपन्न होंगी।
संस्कृत अकादमी उत्तराखंड द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड में होगा। प्रतियोगिताओं के संयोजक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज


आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने अनंत आवाज को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिताएं 23 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन का शुभारम्भ राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। शिक्षा निदेशक आर.के. कुंवर कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता गुरुकुल की प्राचार्य डॉ संतोष करेंगे। संयोजक ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने-अपने विकासखंड के सभी विद्यालयों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सूचित करेंगे। इसलिए बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। डॉक्टर घिल्डियाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतिभागियों एवं उनके साथ आए शिक्षकों को अपने भोजन एवं आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। संस्कृत भाषा के प्रचार एवं प्रसार के लिए कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से एम.ए. (आचार्य) तक के छात्र प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को अकादमी के सचिव जीएस भाकुनी बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण करेंगे जिसमें विजेता टीमों को नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। डॉक्टर घिल्डियाल ने बताया कि समस्त प्रतियोगिताएं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्रीमती आशा रानी पैन्यूली के मार्गदर्शन में संपन्न होंगी। संयोजक डॉ घिल्डियाल ने सभी प्रतिभागियों से कहा है कि वह प्रातः 8:00 बजे कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड में पहुंचकर अपना पंजीकरण समय पर करवा लें।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l