उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन

उत्तराखण्ड के लाल ने किया प्रदेश का नाम रोशन


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


बिहार /नई दिल्ली/ देहरादून । उत्तराखंड के लाल ने फिर बड़ा काम किया । 2015 में राज्य को शूटिंग में कांस्य पदक लाकर सेंट जोजफ अकेडमी देहरादून के छात्र कुंवर अदित्य सिंह वर्मा ने आज फिर बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400 में से 380 स्कोर प्राप्त कर एक बार फिर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। कुंवर आदिय ने इस पहले भी पिछले महा राज्य व जोनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विजय प्राप्त की थी व इसके बाद दो दौर अहमदाबाद एंव दिल्ली में किये व तीसरे और अतिम दौर में जो की पटना बिहार में आज कल चल रहा है में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर दिया । कुंवर आदिय के गुरु दून इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एंव स्पोर्ट्स के मारवहा हैं ।उत्तराखण्ड की जानी मानी हस्तियों मीडिया राजनीतिक सरकार के जन प्रतिनिधि ने कुंवर आदित्य व उन के गुरु जन को बधाई दी ।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें