पेट्रोल पंप छापा घटतौली की हुई पुष्टि


पेट्रोल पंप छापा,पंप के नोजल में घटतौली की हुई पुष्टि 





(फोटो :-पेट्रोल पंप का निरीक्षण पूर्ति विभाग ,बाट-माप विभाग के अधिकारी)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


विकासनगर। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग, इंडियन ऑयल और बाट-माप विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को मलूकावाला-बरोटीवाला संपर्क मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईंधन में मिलावट और घटतौली की जांच की गई। जिसमें ईंधन में पानी की मिलावट तो नहीं मिली लेकिन, पंप के नोजल में घटतौली की पुष्टि हुई है। जिस पर आईओसी ने पंप से पेट्रोल की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।


इसके साथ ही पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।मालूम हो कि बीते बृहस्पवितार को एक उपभोक्ता ने पेट्रोल पंप में मिलावट और घटतौली का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की थी। शिकायत के बाद इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय खाद्यान्न अधिकारी ने पेट्रोल ख्नपंप से पेट्रोल की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रूकवा नोजल को सील कर दिया था। शनिवार को विभाग की टीम आईओसी और बाट-माप विभाग के अधिकारियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंची। जहां टीम ने पेट्रोल में मिलावट के साथ ही घटतौली की जांच की।


जांच के दौरान पंप पर घटतौली की पुष्टि हुई। जिस पर टीम ने पंप से पेट्रोल और डीजल की बिक्री को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। टीम ने विकासनगर स्थित जमुना फिलिंग स्टेशन और डाकपत्थर गैस सर्विस का भी निरीक्षण किया। उक्त सभी जगहों पर व्यवस्था पूर्ण रूप से ठीक मिली। टीम में पूर्ति निरीक्षक अजय पाल रावत, प्रशांत बिष्ट, विजय नैथानी, इंडियन ऑयल कंपनी की सेल्स ऑफिसर गितिका एवं बाट माप निरीक्षक अमित कुमार सिंह भी शामिल रहे।




Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l