108 एंबुलेंस सेवा पूरी रात सड़कों पर दौड़ती रही:पढ़ें

दीपावली के दिन रात भर सड़को पर दौड़ती रही 108 एंबुलैंस सेवा 


108 एंबुलेंस ने पूरे उत्तराखंड में 338 केस अटेंड किए।



देहरादून । दीपावली का जश्न कई लोगों को महंगा पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के दून अस्पताल में पटाखों से जलने वाले के 100 से ज्यादा केस आए। वहीं इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (कोरोनेशन ) में 39  बर्न केस आए । जब की महंत इंद्रेश अस्पताल में पटाखों से जलने वालों की संख्या 15 रही । इसके साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा सड़कों पर दौड़ती रही 108 एंबुलेंस ने पूरे उत्तराखंड में 338 केस अटेंड किए ।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें