जिलाधिकारी ने किया प०दीनदयाल (कोरोनेसन)अस्पताल का निरिक्षण : पढ़े

जिलाधिकारी ने किया पंडित दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण 


सेवा भारत टाइम्स


देहरादून।  जिलाधिकारी  सी रविशंकर ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से खानपान और दिए जा रहे उपचार की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा चिकित्सालय में अपने अधिनस्त चिकित्सा यूनिट का निरीक्षण किए जाने के साथ पीपी मोड पर हस्तांतरित फोर्टीज  और नेफ्रों ब्रांजेज के एम ओ यू के दरों की जानकारी ना दें पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई ।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों शौचालयों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है । जिला अधिकारी द्वारा भारतीय जन औषधि केंद्र की पंजिका का अवलोकन करने पर जेनेरिक दवा की बिक्री कम होने का कारण पूछा उन्होंने जेनेरिक दवा पंजिका मे काट छांट होने होने पर नाराजगी जताई । जिलाधिकारी ने अस्पताल में वार्डों तथा शौचालय एवं चिकित्सालय परिसर के बाहर हो रही पानी की लिकेज को तत्काल ठीक कराने अनियमित पार्किंग ,डिस्प्ले बोर्ड, परिसर में अव्यवस्थित पड़े सामान, दवा तथा इलाज की रेट लिस्ट को व्यवस्थित और अपडेट करने के निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए ।



जिलाधिकारी ने भविष्य में लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी अस्पताल प्रबंधन को दी । निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल चिकित्सालय (कोरोनेशन)तथा गांधी शताब्दी चिकित्सालय केंद्र की प्रबंध समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की मेडिकल ऑडिट करवाते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित चिकित्सालय प्रबंध को दिए उन्होंने मेडिकल ऑडिट में चिकित्सालय के पास सभी तरहा के मौजूद संसाधनों का जिक्र करते हुए और जरूरी संसाधनों को पूरा करने का भी स्पष्ट विवरण दर्शाने को कहा । अस्पताल परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य को जल संस्थान के माध्यम से 3 दिन के भीतर तकनीकी जांच कराने तथा जांच में सही पाए जाने पर यथावत स्वीकृत माने जाने की बात कही । जिलाधिकारी ने अस्पताल को विभिन्न मदों में प्राप्त होने वाले बजट तथा शासन द्वारा प्राप्त  होने वाले अनुदान यूर्जस चार्जेस से प्राप्त धनराशि एम एस वाई से प्राप्त धनराशि आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त धनराशि एवं एनएचएम के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के विवरण की भी समीक्षा की इस दौरान बैठक में सदस्य  प्रबन्धन समिति मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिहं , डा० के के सिंह ,सहित अस्पताल की विभिन्न यूनिटों के चिकित्सक उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l