सैल्स गर्ल की हुई निर्मम हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मौबाइल शोरुम में सैल्स गर्ल की हुई निर्मम हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार



(फाइल फोटो )


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


काशीपुर l मौबाइल शोरुम में सैल्स गर्ल की हुई थी निर्मम हत्या l शनिवार को गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी ने खुद पुरे घटना क्रम की जानकारी दी l मुख्य आरोपी ने बतया की पहले तो पिंकी पर बेहोशी का स्प्रे किया तो जिस कारण पिंकी ने आरोपी की हांथ की उंगली दांत से दबा ली l उंगली छुड़ाने के लिए मुख्य आरोपी गौरव ने पीटा तो वह चिल्लाने लगी l कहीं लोगों को पता न चल जाये इसलिये उसने पिंकी पर तब तक चाकू से प्रहार करता जब तकपिंकी निढ़ाल हो कर गिर नही गई l मुख्य आरोपी गौरव कुमार बी कॉम द्वितिया वर्ष का छात्र है l और उस को महंगे मोबाइल फोन का शोक है l 17 अक्टूबर को मुख्य आरोपी ने अपने दोनों साथी के साथ शोरुम रेकी की थी l लेकिन दोनों साथी के मना करने बाद अपने गाँव में ही रहने वाले और हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक किशोर को राजी किया l आगे पुलिस कार्यवाही कर रही है l  


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें