दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा का उपहार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं ,माता बहनों को दिया उपहार 



( फोटो :- फ्री यात्रा के बारे में महिलाओं से फीडबैक लेते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल )


एजेंसी 


नई दिल्ली l दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं ,माता बहनों के लिए दिल्ली की बसों में फ्री यात्रा कर दी है l दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज खुद बस में सफर कर महिलाओं से इस योजना के बारे में फीडबैक लिया l बसों में फ्री यात्रा से उन महिलाओं ,माता बहनें जो कामकाजी हैं और जिन महिलाओं को हर दिन डॉ ० के पास जाना होता वें इस योजना से बेहद खुश है l महिलाओं ,माता बहनों को इस बड़ी राहत मिलेगी l 


 


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।