गजराज ने उड़ाई दावत

गजराज ने भी जमकर उड़ाई दावत हल्द्वानी । गजराज ने गांव में जाकर खूब दावत उड़ाई दीपावली के मौके पर हाथियों का झुंड जंगल से सटे कई गांव में आ पहुंचे । दीपावली में बम पटाखे की आवाज से बेफिक्र होकर गजराज के झुंड ने ना सिर्फ धान की फसल रौंदी बल्कि किसानों के गन्ने की फसल की भी खूब जमकर दावत उड़ाई और कई बीघा फसल पैरों तले कुचल कर चले गए गजराज के झुंड को गांव में देख ग्रामीणों के हाथ-पैर फूल गए सुबह-सुबह अपनी फसल को बर्बाद होता देखकर किसानों ने गजराज  के झुंड को भगाने की कोशिश की तो गजराज नाराज हो गए और वह हमला करने दौड़े ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई  


Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पालघर प्रकरण

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l