डाट मंदिर के पास हुआ हादसा
डाट मंदिर के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों में टक्कर ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । डाट मंदिर के पास दो बसों में आपस में टक्कर हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बताई जा रही हैं । बस के आपस में टकराने से चालक का बस से नियंत्रण हटने के कारण बस पलट गई बस दुर्घटना में तीन घायलों को दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । तथा शेष घायलों को सारनपुर ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।