उत्तराखंड से कोरोना अपडेट,आज 2 :30 बजे की l
उत्तराखंड से कोरोना अपडेट
संक्रमित लोगों की संख्या 1380 हुई
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज सोमवार 8 जून को राज्य में कोई राहत वाली खबर नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज 2 : 30 बजे हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले है l जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1380 हो गयी है l जबकि अभी तक 663 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |