दुःखद घटना ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो युवक गंगा में डूबे l
ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर गंग नहर में गिरी
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवली क्षेत्र में आज सुबह के गोविंदपुरी के पास गंग नहर में हुआ दर्दनाक हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर गंग नहर में गिर गई । ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो युवक गंगा में डूब गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।दोनों युवकों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया। गंगा में मजदूरों का अभी कुछ नही चला पता।जल पुलिस भी मौके पर गंगा में सर्च अभियान जारी। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में भूसा भरा हुआ था l
दोनो लापता युवकों की इकबाल और मुस्तक़ीम के रूप में पहचान हुई।दोनो लापता युवक भोगपुर लक्सर के रहने वाले।