दिसम्बर में विकासखण्डों में बहुउदेशीय शिविर, दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे
दिसम्बर में विकासखण्डों में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है :जिलाधिकारी सी रविशंकर
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l दिनांक 25 नवम्बर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि माह दिसम्बर में विकासखण्डों में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वाअवस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजनाओंके आवेदन पत्रों पर मौके पर औपचारिकताएं पूर्ण की जायेंगी एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं आम जनमानस की समस्याओं का भी मौके पर निराकरण किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया है कि विकासखण्ड कालसी में 7 दिसम्बर 2019 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस नागथात, चकराता में 11 दिसम्बर 2019 को जिला पंचायत गेस्ट हाउस लाखामण्डल, विकासनगर में पंचायत भवन केदारवाला तथा विकासखण्ड डोईवाला में 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन छिद्रवाला में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।