उत्कृष्ट सेवा दे रही हैं OT सिस्टर इंचार्ज श्रीमती पूनम बैरागी ।

जिला चिकित्सालय में कार्यरत , उत्कृष्ट सेवा दे रही हैं OT सिस्टर इंचार्ज श्रीमती पूनम बैरागी ।



(फोटो :- मास्क सिलती सिस्टर इंचार्ज  श्रीमती पूनम बैरागी)


संवाददाता सेवा भारत टाइम्स 


मध्यप्रदेश । कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है वहीँ नर्स जिसे हम प्यार, आदर से सिस्टर कहते हैँ । घर से दूर अस्पताल में जहाँ कभी कभी आपके परिचित या रिश्तेदार भी पूरा समय नहीं बैठ सकते है , वहीँ एक सिस्टर 24 घंटे आपके मरीज की सेवा में उपस्थित होती है आप उसके भरोसे अपने मरीज को छोड़ सकते हैँ एक माँ की तरह देखभाल और बहन की तरह दुलार करके मरीज के सेवा भावना से ओतप्रोत इस सिस्टर की दयालुता को हम कभी भुला नहीं सकते है । मरीज के ठीक होकर घर जाते हुये जो ख़ुशी मरीज के रिश्तेदारों को होती हैँ उससे अधिक ख़ुशी उस सिस्टर को होती है जो आपकी रिश्तेदार न होते हुये भी आपका मरीज की सेवा करके आत्मसंतोष प्राप्त करती हैँ की उसने जो सेवा की शपथ ली थी उसके साथ न्याय किया हैँ उसपर एक मरीज की सारी जिम्मेदारी होती है समय पर दवा देना, मरीज की दिनचर्या की समस्त जानकारी डॉक्टर को देना जिससे मरीज का समुचित इलाज हो और वो स्वस्थ होकर अपने घर जाये ।
और अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त अगर खाली समय में वो अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों का एक माँ एक बहन की तरह ख्याल रखें और इस समय कोरोना महामारी के चलते ड्यूटी पर ही समय मिलते ही मास्क सिलकर दे तो क्या कहेँगे आप? 
ऐसा ही महान कार्य मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जिला चिकित्सालय में eye department में कार्यरत OT इंचार्ज नर्स श्रीमती पूनम बैरागी जो 2 फ़रवरी 1992 से अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रही हैँ ने ड्यूटी के दौरान ही घर से सिलाई मशीन लाकर अस्पताल में रख ली हैँ और खाली समय मिलते ही जरुरतमंदो के लिए मास्क बनाकर दे रही हैँ. मरीज के रिश्तेदार जो बिना मास्क के अस्पताल आते हैँ राह चलते लोगो को जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ होता है उन्हें अपने बनाये हुये मास्क देकर उन्हें कोरोना के संबंध में बताती हैँ और इस महामारी से बचने के बारे में भी बताती हैँ अब तक पूनम बैरागी सैकड़ो मास्क सिलकर लोगो में बाँट चुकी हैँ अस्पताल का अन्य स्टाफ भी इनके सिले हुए मास्क पहनता हैँ । इनके इस सेवा भाव का कोई मूल्य नहीं लगा सकता है सेवा भारत टाइम्स परिवार ऐसी शख्सियत के जज्बे को सलाम करता है ।


***************************************


प्रिय पाठकों से निवेदन है , जो पाठक अपनी कविताएं , कहानी , लेख , रचनाए , वीडियो या समाचार न्यूज र्पोटल में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो कृप्या इस न० भेज सकते हैं


7895052748 धन्यवाद ।


*************************************


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l