देहरादून में फिर बना केंटोनमेंट जोन :जानें

देहरादून में फिर बना केंटोनमेंट जोन



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक व्यक्ति  की  रिपोर्ट कोरोना  पॉजिटिव आई जिसके बाद मंडी में कई दुकानों को बंद करवाते हुए प्रशासन द्वारा सेंनेटइजेशन  करवाया गया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक सब्जी  की आढती में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था जिसके कारण उनके आवास वाले सभी क्षेत्र को जिलाधिकारी देहरादूून द्वारा कंटेंमेंट जोन  घोषित कर दिया गया ।


 


 


Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पालघर प्रकरण

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l