जनपद हल्द्वानी में 25 जनवरी 2020 को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जनपद हल्द्वानी में 25 जनवरी 2020 को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मां बाराही सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों के साथ ही नैब व जीजीआईसी के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के साथ ही मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक  के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



(फोटो :- दीप प्रज्वलित करते जिलाधिकारी श्री सविन बंसल)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


हल्द्वानी l हल्द्वानी 25 जनवरी 2020 (सूचना) - जनपद में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा किया गया।  
जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पूरे देश में मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उददेश्य मतदाताओं को जागरूक कर शतप्रतिशत मतदान करवाना है। उन्होने सुगम निर्वाचन के साथ ही कोई मतदाता ना छूटे व स्वतन्त्र, निष्पक्ष निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान कर भागेदारी करने की अपील की। श्री बंसल ने देश के सर्वांर्गीण विकास हेतु अपनी पसन्द की सरकार चुनने का अधिकार भी प्रत्येक मतदाता को है, इसलिए सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत नौजवानो का देश है। हम सभी को निर्वाचन मे अपनी भागीदारी अनिवार्य रूप से करनी चाहिए। उन्होने जनता से अपील की कि सभी निर्वाचन नामावली में नामांकन कराकर निर्वाचन में शतप्रतिशत मत का प्रयोग करें। 



मतदाता दिवस के अवसर पर जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री बंसल द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही जीजीआईसी हल्द्वानी से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तक स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता रैली निकाली गई जिसमें एचएन इन्टर कालेज,गांधी इन्टर कालेज, जीआईसी हल्द्वानी,जीजीआईसी बनभुलपूरा, ललित आर्य महिला इन्टर कालेज हल्द्वानी,महिला ड्रिग्री कालेज, जीजीआईसी हल्दूचैड, कोटाबाग, कैलाखेडा, नैब के बच्चों ने मतदाता स्लोगनों के साथ प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में पैराओलंपिक तैराक भुवन चन्द्र गुणवंत, उत्कृष्ट काष्ठ कलाकार जीवन चन्द्र जोशी को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।  



राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम मे सूचना विभाग से पंजीकृत मां बाराही सांस्कृतिक कला समिति के कलाकारों के साथ ही नैब व जीजीआईसी के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के साथ ही मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक  के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता मे जीजीआईसी धौलाकुआं प्रथम, कोटाबाग द्वितीय व जीजीआईसी हल्द्वानी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह नाटक प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक नैनीताल प्रथम, रा0बा0इ0का0 धौलाखेडा  द्वितीय व महिला डिग्री कालेज तृतीय, गीत प्रतियोगिता मेें नेहा दिवाकर जीजीआईसी प्रथम, शिखा बधानी जीजीआईसी कोटाबाग द्वितीय व राधिका राठौर महिला डिग्री कालेज तृतीय, निबंध  प्रतियोगिता मेें जीजीआईसी धौलाखेडा की शिया जोशी प्रथम, हरगोविन्द सुयाल की हर्षिता पलडिया द्वितीय व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की भुमिका काण्डपाल तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक नैनीताल कपिल जोशी प्रथम, हरगोविन्द सुयाल की वैशाली पंत द्वितीय, जीजीआईसी हल्द्वानी की टीना पाल तृतीय स्थान पर रही, जिन्हें कार्यक्रम मे पुरस्कृत किया गया। 
 कार्यक्रम में, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के एस टोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, एआरटीओ विमल पाण्डे,जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, अधिशासी अधिकारी जल संस्थान संतोष कुमार उपाध्याय, विशाल सक्सेना,समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,बीडीओ निर्मला जोशी,तनवीर असगर, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी सहित बडी संख्या मे मतदाता व स्कूली बच्चे मौजूद थे।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l