आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों का आंदोलन 2 माह से जारी

आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों का आंदोलन 2 माह से जारी


प्रदेश के उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने दिया समर्थन


उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  श्री निशीथ सकलानी  ने कहा कि उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक की जा रही है जोकि राज्य के एवं देश के नौनिहालों के बचपन की सीढ़ी को मजबूत करने के लिए, उनके स्वास्थ्य से लेकर उनकी शिक्षा के प्रथम पायदान  को अपनी सेवा द्वारा मजबूत कर रहे हैं ।




देहरादून l उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने आज परेड ग्राउंड धरना स्थल पर जाकर उत्तराखंड आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन, जिनका राज्यव्यापी आंदोलन लगभग 2 माह से चल रहा है एवं वे आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, को अपना समर्थन प्रदान किया। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  श्री निशीथ सकलानी  ने कहा कि उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक की जा रही है जोकि राज्य के एवं देश के नौनिहालों के बचपन की सीढ़ी को मजबूत करने के लिए, उनके स्वास्थ्य से लेकर उनकी शिक्षा के प्रथम पायदान  को अपनी सेवा द्वारा मजबूत कर रहे हैं । और आज बड़े ही खेद के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि राज्य सरकार ने उनकी अभी तक कोई सुध नहीं ली है। राज्य सरकार को अति शीघ्र उनकी जायज मांगों को मान लेना चाहिए ।  उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगठन के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा की हमारा संगठन उनकी मांगों को उचित माध्यम से राज्य के माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे, और आश्वासन दिया कि हमारे राज्य के ओजस्वी मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर अतिशीघ्र सद्भावना पूर्ण निर्णय लेते हुए उनके इस आंदोलन को समाप्त करवाएंगे।



उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की टीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी दून मेडिकल कॉलेज को मिलने गई एवं उनसे आंदोलनरत कार्यकत्रियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की मांग की एवं उनके द्वारा अनशन पर बैठी कार्यकत्रियों के लिए अभी तक क्या-क्या परीक्षण किए गए का पता किया गया साथ ही उनसे अपेक्षा की गई कि वह उनकी नियमित जांच कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करें, ताकि उनके स्वास्थ्य में किसी तरह की गिरावट ना आए।



जिला अध्यक्ष सुशील चमोली ने कहा कि आज आंगनवाड़ी केंद्रों में हमारे शिशुओं की स्वास्थ्य जांच से लेकर उनके पुष्टाहार एवं उनकी प्राथमिक शिक्षा पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है एवं इस कार्य को करने वाले आंगनवाडी कार्यकत्रियां बधाई की पात्र हैं। जिनके कारण आज उत्तराखंड के दूरस्थ गांव में भी पलायन पर कुछ रोक लगी हुई है। लोगों को घर घर जाकर उनके द्वारा शिशुओं के बारे में प्रत्येक जानकारी प्राप्त होती है वे आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन करते घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं सहित जच्चा बच्चा के बारे में भी समस्त आंकड़े जुटाते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच करवाने व उनके टीकाकरण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाती हैं। अनेक स्थानों पर वे लोग राज्य हित के अनेक कार्य भी करते हैं जिनके ऊपर राज्य की बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। उनके इस आंदोलन से राज्य को अपूरणीय क्षति हो रही है। मातृ शक्ति के रूप में आज हर घर के शिशुओं के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करते हैं एवं उनका उनकी समस्याओं का निराकरण भी करते हैं हमारी राज्य सरकार से अपेक्षा है की राज्य सरकार को उनकी मांगों को मानते हुए इस आंदोलन को अतिशीघ्र राज्य हित में समाप्त करवाना चाहिए। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की टीम में आज श्री राजीव शर्मा, श्री राकेश कुमार भट्ट जी, श्री राजीव मैथ्यू जिला महामंत्री देहरादून ।श्री राकेश शर्मा, श्री विपिन सिंह, श्री दीपक सिंह गुसाईं आदि सम्मिलित थे।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l