रोटी बैंक द्बारा खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद बांटा

रोटी बैंक द्वारा त्रिवेणी घाट पर भूखे लोगो को खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद बांटा



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


ऋषिकेश ।  आज मकर सक्रांति के अवसर पर पुनः रोटी बैंक ऋषिकेश ने त्रिवेणी घाट पर भूखे लोगो को खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद बांटा. भूखे लोगो के अतिरिक्त गंगा आरती के बाद अन्य यात्रिओ ने भी खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया ।



इस प्रकार का भोजन वितरण कार्यकर्म अब सप्ताह मेँ 2 बार चलाया जा रहा हैँ अब इस धर्मकार्य मेँ ऋषिकेश के अन्य लोग भी जुड़ने लगे हैँ और अधिक से अधिक लोगो को भोजन वितरण सफलता पूर्वक किया जा रहा हैँ आज मकर सक्रांति के पर्व पर उषा छाबड़ा, अनु जी, भावना जी, मनीष जी, ध्रुव बंसल, बाला गाँधी जी, बाला गोयल आलोक गोयल, गौरी, पुनीत, नूपुर गोयल, नीरजा गोयल, कुसुम गोयल, दिव्या, आशीष,अंशुल गोयल और देहरादून से रमन भटनागर और सरिता ने सहयोग किया.


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।