स्कूल की छुट्टियों में भी पढ़ रहे हैं बच्चे :जानें

नई उमंग द्वारा संचालित "ज्ञानोदय शिक्षा केन्द्र" के बच्चे अपनी स्कूल की छुट्टियों में भी पढ़ रहे हैं।



अल्मोड़ा । शर्दी की छुट्टियां बीत चुकी हैं। कल से फिर से स्कूल खुल रहे हैं। लेकिन हमारी संस्था "नई उमंग" द्वारा संचालित "ज्ञानोदय शिक्षा केन्द्र" के बच्चे अपनी स्कूल की छुट्टियों में भी पढ़ रहे हैं। पूजा, कंचना और पवन लगातार इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बीच-बीच में बच्चे कुछ न कुछ गतिविधियां करते रहते हैं।



आज 'मकरसंक्रांति' अथवा 'उत्तरायणी' यानी 'घुघुतित्यार' से दो दिन पूर्व बच्चों द्वारा यह पर्व अपने ही अंदाज में मनाया गया। अगली पीढ़ी को लोक संस्कृति से रूबरू कराना भी आवश्यक है। बच्चों को बन्धनमुक्त रखते हुए उन्हें स्वैच्छिक कार्यक्रम करने दिए गए। उनका आत्मविश्वाश और स्यं कार्यक्रम आयोजित कर लेना एक अलग ही सुखद अनुभूति है। संसाधनों के अभाव में भी बच्चे बहुत कुछ कर लेते हैं। इस अनुभूति को आप तक साँझा करने का मक़सद बच्चों का उत्साहवर्धन करना है।  हो सकता है यह एक साधारण सा कार्यक्रम लग रहा हो लेकिन सच मानिए बच्चे असाधारण और अतुलनीय हैं। जब भी आप में से किसी का जी करे बच्चों से मिलने यह उन्हें पढ़ाने आ सकते हैं। हमारा पता है- ज्ञानोदय शिक्षा केन्द्र, पंचायत भवन, बासुलीसेरा, बग्वालीपोखर, ज़िला- अल्मोड़ा, उत्तराखंड।


------------------------------------------------------------



Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l