बहुउददेशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। :जानें

बहुउददेशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। 



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


हल्द्वानी । हल्द्वानी 27 जनवरी 2020 (सूचना)- लोगों को कानूनी जानकारी के साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी जानकारी देने के उददेश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 28 जनवरी (मंगलवार) को बहुउददेशीय विधिक एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुये प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मौहम्मद खान ने बताया कि यह महत्वपूर्ण शिविर प्रातः 11 बजे से राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा में आयोजित किया गया है। 
श्री खान ने बताया कि बहुउददेशीय विधिक साक्षरता शिविर में सामान्य कानूनी जानकारियों एवं विभिन्न सरकारी विभागों से संचालित निशुल्क जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को जागरूक किया जायेगा वही चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस, पूर्ति, श्रम, समाज कल्याण, शिक्षा, राजस्व विभाग, एनजीओ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभागोें द्वारा स्टाल लगाये जायेेंगे एवं विभागीय जानकारियां के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, श्रम विभाग द्वारा पंजिकरण भी कराया जायेगा। श्री इमरान ने जनसाधारण से अपील की है कि वह शिविर मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुचकर लाभ उठायें। 


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।