देहरादून में अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन करें :जिलाधिकारी

देहरादून में अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन करें :जिलाधिकारी ।


जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिला स्तरीय टास्कफोर्स की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून ।    दिनांक 14 जनवरी 2020, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में गत देर सांय जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिला स्तरीय टास्कफोर्स की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, एमडीडीए, सिंचाई नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गये हैं। ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए टीमों का गठन कर लें तथा जिन स्थानों पर अभी तक चिन्हिकरण नही हो सका है ऐसे स्थानों पर चिन्हकरण की कार्यवाही में तेजी लाते हुए अतिक्रमण हटाने के मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। बैठक में एमडीडीए, लो.नि.वि, सिंचाई नगर निगम, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाय तथा दिनभर में किये गये कार्यों व अगले रोज को अपनाई जाने वाली कार्यवाही की चर्चा सांय को की जाय। उन्होंने कैनाल रोड, त्यागी  रोड एवं प्रेमनगर आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर समिति गठित करने के निर्देश बैठक में दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, सचिव एमडीडीए गिरीश चन्द्र गुणवंत, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, उप नगर आयुक्त नगर निगम सोनिया पंत, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.ए चैहान, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई, तहसीलदार सदर सहित टास्कफोर्स के अधिकारी उपस्थित थे।   


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें