होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड,द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन



देहरादून l दिनांक 28 सितम्बर 2019,  होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड देहरादून द्वारा आज नई बस्ती रेसकोर्स एवं संहसाई आश्रम में ड़ेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।  दोनों स्थानों पर शिविरों में 1210 से अधिक लोगो  को  होम्योपैथिक डेंगू रोधी दवा निःशुल्क वितरित की गई।



चिकित्सा  शिविर में होम्योपैथिक विशषज्ञ  डॉ भण्डारी  एव डॉ भारद्वाज द्वारा ड़ेंगू से बचने एवं रोकथाम के बारे में चिकित्सा शिविरों में आने वाले  लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी  भी दी गई। होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों में आज नई बस्ती रेसकार्स में 310 तथा संहसाई आश्रम में 900 लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर में विशेषज्ञ  डॉ हिमानी भण्डारी, डॉ प्रियंका भारद्वाज, भेषजिक अजयकांत गैरोला,  प्रशि० भेषजिक रोशन  राणा,  शीशपाल, संजना राणा,  विकास नौटियाल बहुउद्देश्यीय कर्मी, इंतजार अली ने उपस्थित लोगों को दवा पिलाने के साथ ही डेंगू से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी।


इसी क्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत विकासखंड विकासनगर  के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिपरपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप डबराल   भेषजिक बबीता गुसाई बहुउद्देश्यी कर्मी अनिल आर्या के द्वारा विद्यालय स्वास्थ्य परीक्षण के तहत 68 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क होम्योपैथिक औषधि का वितरण  किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें