उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने लगाया आयुष्मान  कार्ड शिविर


उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने लगाया आयुष्मान  कार्ड शिविर l  


शिविर में 115 लोगों ने आयुष्मान  कार्ड बनवाये l 



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में 115 लोगों के आयुष्मान  कार्ड बनाएं गये | उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू ने बताया कि महासंघ ने शिवगंगा एन्कलेव कल्‍याण समिति के साथ मिलकर सहस्त्रधारा रोड स्थित डांडा लखौंड के प्राइमरी स्कूल में पत्रकार सदस्यों और कालोनी के लोगों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए आज शिविर का आयोजन किया | शिविर में महासंघ के सदस्यों सहित 115  लोगों ने आकर अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवाये |



वीडियो देखें ----



इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने शिविर आयोजन के लिए संगठन के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि महासंघ भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याण के कार्यों को करता रहेगा | इस अवसर पर महासंघ के जिला अध्यक्ष सुशील चमोली, जिला महामंत्री राजीव मैथ्यूू ,पंकज भार्गव, सतेन्द्र बडथ्वाल दीपक गुंसाई, सुभाष कुमार, अनिल सिंगारी, राजीव शर्मा,  कृपाल सिंह बिष्ट, अनुज कौशल के साथ ही विशेष सहयोगी प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद असवाल और आयुष्मान टीम से आये कार्ड बनाने वाले अखिलेश पुंडीर और उमेश कुमार आदि मौजूद रहे |


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l