कोरोना : उत्तराखण्ड में दो नए मामले सामने आये

कोरोना : उत्तराखण्ड में दो नए मामले सामने आये, आंकड़ा 50 तक पहुंचा ।


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । उत्तराखंड राज्य में कोरोना से संक्रमित 2 और लोग मिलने से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे से एक ऋषिकेश स्थित एम्स में कार्यरत है। वहीं दूसरा मामला देहरादून से सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्स के नर्सिंग स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। इसके संपर्क में आये लोगो को चिन्हित कर उन्हें भी क्वारन्टीन किया जा रहा है। 


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित माजरा आजाद कॉलोनी की प्रसूता महिला ने शनिवार को दून महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इस बीच महिला की तबियत खराब होने लगी। कोरोना जांच का सैम्पल भेजा तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। महिला का पति कार डेकोरेट का काम करता है। पति समेत महिला के संम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। राहत वाली बात यह जा की बच्चा फिलहाल स्वास्थ है और रिपोर्ट भी नेगिटिव है। अब देहरादून में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 पहुंच गई है। जबकि राज्य में यह आंकड़ा 50 हो गया है। अभी 300 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिससे कोरोना को लेकर चिंता अभी भी बरकरार है।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें