मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लिया 


मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग लाॅक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, आवश्यकता पड़ने पर सख्ती भी की जाएगी।



(फोटो :- मुख्यमंत्री अधिकारियों  से कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लेते हुए)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लेते हुए आगे की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी, सचिव श्री अमित नेगी एवं श्री नितेश झा उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त मीडिया के साथ अनौपचारिक वार्ता में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने आमजन से लाॅक डाउन में अपनी सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इटली जैसे देश ने घुटने टेक दिए हैं। हमें उनसे सबक लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अभी हम इससे बचे हुए हैं और हम ऐसी दिशा-निर्देशों का पालन कर के हम ऐसी स्थिति आने से बच सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग लाॅक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, आवश्यकता पड़ने पर सख्ती भी की जाएगी। इसके लिए ढांचा तैयार करते हुए लोवर लेवल तक इसके लिए टास्क फोर्स का गठन करके इसे नियंत्रित किया जाएगा।


Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पालघर प्रकरण

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l