संत निरंकारी मंडल के सेवादारों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को बांटा गया राशन ।

संत निरंकारी मंडल के सेवादारों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को बांटा गया राशन 



(फोटो :-सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज)


उपदेश चंद भारती संवाददाता सेवा भारत टाइम्स


देहरादून /भोगपुर । देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशों के अनुसार संत निरंकारी मंडल रजि० दिल्ली के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों में गरीब और जरूरतमंदों को राशन व जरूरत की चीजें बांटी जा रही हैं ।



जिसके तहत क्षेत्र देहरादून मसूरी जोन नं 55 की ब्रांच भोगपुर देहरादून में गरीब मजदूरों व जरूरतमंदों के लगभग 50 परिवारों को राशन बांटा गया जिसके अंतर्गत चावल , दाल ,आटा , नमक ,तेल व अन्य जरूरत की चीजें लोगों को सेवादारों द्वारा बांटी गयी ।


जब भी देश या समाज पर कोई भी विपत्ति आती है तो संत निरंकारी मिशन एक अनोखी भूमिका निभाते हुए हमेशा आगे रहता है संत निरंकारी मिशन के सेवादार व महापुरुष सेवा के इस कार्य को अपने सद्गुरु का आशीर्वाद समझते हैं



सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की शिक्षाओं व आदेशों के माध्यम से पूरे विश्व में निरंकारी मिशन मानवता की सेवा में लगा हुआ निरंकारी मिशन का एक ही नारा है नर सेवा नारायण सेवा ।



इस मौके पर संत निरंकारी मिशन की ब्रांच भोगपुर के मुखी महात्मा श्री जयपाल सिंह भंडारी सेवा दल के संचालक श्री नीरज कुमार जी शिक्षक महात्मा जगत सिंह पुंडीर जी महात्मा अर्जुन सिंह पुंडीर जी सर्वजीत सिंह जी पारस शर्मा जी मिंटू जी कवी भंडारी तथा तथा उपदेश भारती व संगत के महात्मा मौजूद थे ।


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।